पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने दो थाना प्रभारियों का विकेट गिराया कर दिया लाइन हाजिर

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने आज बुधवार को फिर दो थानेदारो का विकेट गिरा दिया है। थाना कोतवाली मड़ियाहूं प्रभारी ओम नरायन सिंह की लम्बी शिकायत के बाद उन्हे लाइन हाजिर करते हुए  सुधीर आर्या को मड़ियाहूं का कोतवाल बना दिया है। ये वही आर्या है जब थाना लाइन बाजार के प्रभारी थे तो इन्ही के कार्यकाल में थाना परिसर से पुलिस विभाग की सरकारी गड़ी चोरी हो गयी थी जिससे पुलिस विभाग की खासी किरकिरी हुई थी। आज तक साफ नहीं हो सका कि चोरी गयी गाड़ी मिली या नहीं इसका पता नहीं चल सका है।
दूसरे थाना प्रभारी बदलापुर विनीत राय को निलंबित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने अपने पीआरओ अवनीश राय को थाना बदलापुर का प्रभारी बना दिया है। विनीत राय के उपर कार्यो के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप है सूत्र की माने तो जल्द कुछ और थाना प्रभारियों नाम स्थानान्तरण की लिस्ट में चल रहा है। कई थाना प्रभारी को लाइन की सेवा में आने की संभावना है 

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

शाहगंज के शिक्षकों ने मंत्री गिरीश चंद्र यादव को सौंपा ज्ञापन।

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद