अयोध्या दर्शन को जा रहे आंध्र प्रदेश के श्रद्धालु जौनपुर में हादसे का शिकार, जिलाधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर लिया हालचाल
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सद्भावना पुल और शास्त्री ब्रिज पर अब तक सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षात्मक जालियां न लगाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुरक्षात्मक जाली लगाने का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर अवैध कट बनाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए । साथ ही टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर दायरे में आने वाले गांवों के नाम स्पष्ट रूप से अंकित करने और रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं की संभावना कम हो सके। उन्होंने परियोजना निदेशक, एनएचआई को सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार संचालित करने के निर्...