जौनपुर में दर्शनार्थियों से भरी टैंपो हादसे का शिकार,11 यात्री हादसे में हुए घायल,सभी घायल आंध्र प्रदेश के रहने वाले,

जौनपुर श्रद्धालुओं से भरी टैंपो ट्रैवलर में ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर,सभी श्रद्धालु आंध्र प्रदेश से दर्शन के लिए निकले थे और वाराणसी काशी विश्वनाथ से दर्शन कर श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या जा रहे थे दर्शन के लिए,इस दुर्दघटनआ में कुल 11 दर्शनार्थी घायल हो गए है,जिसमें एक की हालत गंभीर है,सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।सभी घायलों का देखने को लिए जिलाधिकारी जौनपुर जिला अपस्ताल पहुंचे,डीएम ने सभी के चिकित्सकीय परामर्श के बाद आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जनपद के डीएम से बात कर और विस्तृत जानकारी ली जाएगी और घायलों के परिजनों को सूचना भी दी जाएगी।

वी.ओ.बता दे जिले के वाराणसी लखनऊ फोरलेन के लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित सिहीपुर के समीप आज तड़के वाराणसी के काशी विश्वनाथ से दर्शन करके अयोध्या दर्शन के लिए दर्शनार्थियों से भरी टेंपो जा रहे जैसे यही गाड़ी जनपद जौनपुर के सीमा में प्रवेश की और लाइन तथा क्षेत्र के समीप पहुंची थी तभी पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी वहीं टेंपो में करीब 11 दर्शनाथी घायल हो गई जिसमें एक की हालत गंभीर है सभी घायलों का आनंद आनंद जिला अस्पताल भेजा गया जहां सभी का डॉक्टर की दिगरानी में इलाज चल रहा है.वही सभी घायल आंध्र प्रदेश के रहने वाले है।वही दुर्घनाग्रस्त टैंपो। ट्रैवलर जिसका नंबर UP 65NT 1161 जो दर्शनार्थियों को लेकर वाराणसी से अयोध्या जा रही थी,

वही इस घटना के संबंध में जिलाधिकारी जौनपुर डॉक्टर दिनेश चंद्र ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज तड़के वाराणसी से अयोध्या को लेकर से भरी टेंपो ट्रैवलर जिसका नंबर Up 65 एनटी 1161 है जैसे ही जौनपुर की सीमा क्षेत्र में पहुंचा और लाइन बाजार क्षेत्र स्थित सिहीपुर के समीप पहुंचा था वैसे ही दर्शनार्थियों से भरी टैंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गई,वही सभी घायल आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के सभी रहने वाले है सभी घायलों के चिकित्सकीय परामर्श के बाद इनको इनके गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा,वही डीएम जौनपुर ने कहा कि। श्रीकाकुलम के डीएम से बात करके इनके परिजनों को भी सूचना दी जाएगी.

Comments

Popular posts from this blog

सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में डीएम ने इन अधिकारियों को लगाई फटकार, जानिए क्या दिया निर्देश

समर्थ पोर्टल पर सुझाव देकर ‘विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ मिशन में भागीदार बनें: जिलाधिकारी

दुष्कर्म के मामलों में जौनपुर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, कब्रिस्तान से पकड़े गए दो आरोपी