एंटी रोमियो टीम की कार्रवाई: महिलाओं पर फब्तियां कसने वाला युवक गिरफ्तार
जफराबाद (जौनपुर)। पुलिस की एंटी रोमियो टीम ने महिलाओं और छात्राओं पर फब्तियां कसने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सख्ती का संदेश दिया है।
थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल को सूचना मिली कि कस्बे के सुलेमानी चौराहे पर कुछ युवक राह चलती महिलाओं और छात्राओं पर अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला एंटी रोमियो टीम की एसआई मिथिलेश कुमारी अपनी टीम — दयाशंकर पांडेय, प्रज्ञा सिंह, सीमा गुप्ता और प्रियंका सिंह — के साथ मौके पर पहुंचीं।
पुलिस ने मौके से प्रेमचंद्र सोनी पुत्र काली प्रसाद सोनी, निवासी शेखवाड़ा मुहल्ला, जफराबाद, को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवक के खिलाफ आरोप सही पाए गए।
थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि आरोपी द्वारा महिलाओं पर फब्तियां कसने और अश्लील इशारे करने की शिकायतें मिल रही थीं, जिससे क्षेत्र की महिलाएं और छात्राएं असहज थीं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की है।
इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में पुलिस की सक्रियता की सराहना हो रही है।
Comments
Post a Comment