11 नवंबर से परीक्षा कराने के आदेश पर प्रबंधक महासंघ ने जताई कड़ी आपत्ति
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 11 नवंबर से यूजी एवं पीजी तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं कराए जाने का आदेश जारी किया गया है। इस निर्णय से स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में आक्रोश व्याप्त है।
स्ववित्तपोषित पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रबंधक महासंघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार तिवारी ने कहा कि “विश्वविद्यालय प्रशासन ने बिना यह जाने कि महाविद्यालयों के कोर्स पूर्ण हुए हैं या नहीं, तथा पूर्व सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित हुए या नहीं जल्दबाजी में आदेश जारी कर दिया है। यह विश्वविद्यालय का हटवादी रवैया है, जिसका महासंघ घोर विरोध करता है।” उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन महाविद्यालय प्रबंधकों एवं संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आपसी सहमति से निर्णय नहीं लेता है, तो महासंघ आंदोलन का रास्ता अपनाएगा।
डॉ. तिवारी ने कहा कि “आवश्यक संवाद स्थापित किए बिना परीक्षा तिथि घोषित करना अनुचित है। यदि समय रहते प्रशासन ने इस पर पुनर्विचार नहीं किया, तो विरोध की पूरी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।”
Comments
Post a Comment