बरसठी पुलिस ने गुमशुदा बालक को सकुशल किया बरामद



जौनपुर।
 थाना बरसठी पुलिस ने उत्कृष्ट कार्य करते हुए गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद कर लिया।

प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अथक प्रयास करते हुए ग्राम कांटी निवासी 15 वर्षीय अभिनव सरोज पुत्र रंग बहादुर सरोज को जंघई रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद किया। बरामदगी के समय बालक के माता-पिता भी मौजूद रहे।

बताया गया कि 24 अक्टूबर 2025 को बालक के लापता होने पर उसकी मां केसा देवी की तहरीर पर थाना बरसठी में मु0अ0सं0-222/2025 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

प्रभारी निरीक्षक की दिशा-निर्देशन में क्राइम टीम और उपनिरीक्षक ओमप्रकाश पांडेय के प्रयास से बालक को ढूंढ निकाला गया। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए बालक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम:

  • प्रभारी निरीक्षक – देवानंद रजक
  • उपनिरीक्षक – ओमप्रकाश पांडेय
  • कांस्टेबल – वकील चौहानसंदीप पटेलशेरबहादुर

बरसठी पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।

Comments

Popular posts from this blog

सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में डीएम ने इन अधिकारियों को लगाई फटकार, जानिए क्या दिया निर्देश

समर्थ पोर्टल पर सुझाव देकर ‘विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ मिशन में भागीदार बनें: जिलाधिकारी

दुष्कर्म के मामलों में जौनपुर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, कब्रिस्तान से पकड़े गए दो आरोपी