पंडिला महादेव में रामलीला का शुभारंभ, श्रीराम ने किया ताड़का वध




थरवई (प्रयागराज)। पांडेश्वर नाथ महादेव पंडिला में विंध्यवासिनी रामलीला कमेटी द्वारा भव्य रामलीला का शुभारंभ हुआ। मिर्जापुर की विंध्यवासिनी रामलीला मंडली के कलाकारों ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की लीलाओं का जीवंत मंचन किया। बुधवार की रात मंचन में श्रीराम द्वारा ताड़का वध का प्रसंग प्रस्तुत किया गया, जिसे देख दर्शक भावविभोर हो उठे।कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत आरती व पूजन के साथ हुई। मुख्य यजमान वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन संपन्न कराया। आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही।रामलीला समिति के महंत राम नारायण तिवारी, कमला तिवारी और राजेश तिवारी ने बताया कि यह धार्मिक आयोजन लगातार 11 दिनों तक चलेगा। गुरुवार को धनुष यज्ञ और सीता स्वयंवर का मंचन किया जाएगा। आयोजन ग्राम के संभ्रांत नागरिकों के सहयोग से संपन्न हो रहा है।शाम आठ बजे से रात ग्यारह बजे तक चलने वाले इस सांस्कृतिक आयोजन में क्षेत्र के सैकड़ों लोग रामभक्ति में डूबे रहे

  कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की श्रद्धांजलि सभा उनके पैतृक आवास उत्तरगावा में संपन्न

*चाइनीज मंझे की चपेट में आने से प्राइवेट शिक्षक की मौत*

*जौनपुर में चाइनीज़ मांझा का कहर जारी, एक युवक की फिर कटी गर्दन*