मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत रामपुर दुआरी प्राथमिक विद्यालय मे चला जागरूकता अभियान
जहाँ नारी सुरक्षित होती वही प्रगति की रोशनी होती है: बीईओ सोरांव सुमन मिश्रा
गुरुवार को मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना क्षेत्र थरवई के रामपुर दुआरी प्राथमिक विद्यालय में बड़े ही भव्य तरीके से मिशन शक्ति के प्रति जागरूक करते हुए महिलाओ, बेटियों और बालिकाओं को उनकी सुरक्षा सम्मान व अधिकार को लेकर उन्हें जागरूक किया गया। मिशन शक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी सोरांव सुमन मिश्रा, विशिष्ट अतिथि एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह, थाना प्रभारी संतोष कुमार पांडेय व मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी निधि पटेल, नोडल शिक्षक गायत्री यादव आदि सभी अतिथियों का माल्यार्पण और बैच लगाकर स्वागत किया गया मुख्य अतिथि सुमन मिश्रा द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला योजना, विधवा पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी, वहीं विशिष्ट अतिथि एसपी थरवई चंद्रपाल सिंह ने मिशन शक्ति पर प्रकाश डालते हुए नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालंबन व उनके सम्मान अधिकार को लेकर हेल्पलाइन नंबरो जैसे वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, बड़ा पुलिस आपात सेवा 112, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 आदि सभी नबरों के बारे मे जानकारी दी वही जरूरत पड़ने पर उपयोग करने की बात कही और गलत तरीके से इन नंबरों का उपयोग न करें, यातायात नियम के बारे में भी जानकारी दी व शिक्षा पर भी विशेष बल दिया और बताया कि शिक्षा ही सफलता की सीढ़ी अगर इसमें कोई अवरोध उत्पन्न कर रहा है तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी, थाना प्रभारी थरवई संतोष कुमार पांडेय ने सरकार द्वारा स्थापित मिशन शक्ति केंद्र, महिला बीट, पारिवारिक थाना, सीओजी नम्बर 9454402855 व हेल्पलाइन नंबर के बारे मे जानकारी दी मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी निधि पटेल महिलाओं को जागरुक करते हुए उनकी शक्तियों के बारे मे स्मरण कराया और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया व हेल्पलाइन नबरों के बारे मे जानकरी दी वही मिशन शक्ति टीम से रिचा वर्मा ने बालिकाओं को साइबर फ्रॉड व गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी दी इस कार्यक्रम मे एस आई रिचा वर्मा, अर्जुन सिंह, जितेंद्र नाथ सिंह, कांस्टेबल अमित कुमार, गोविन्द व विद्यालय परिवार से अमरेश राय, अनुपमा दयाल, इन्दू मिश्रा और बड़ी संख्या में महिलाएं व बेटियां मौजूद रही, वही विद्यालय परिवार की तरफ से नन्ही नन्ही बच्चियों ने हेल्पलाइन नंबर व अनेक योजनाओं के बारे मे पोस्टर व डांस के माध्यम से जागरूक किया वही कार्यक्रम का संचालन दयानंद मिश्र व रमाकांत द्विवेदी द्वारा किया गया।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment