Posts

Showing posts from August 22, 2022

दीवानी न्यायालय परिसर में हमला की घटना से मची अफरा तफरी,जानें क्या रहा मामला

Image
जौनपुर । दीवानी न्यायालय परिसर में आज सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मुकदमे की पैरवी करने आए दीपक पांडेय नामक व्यक्ति के उपर गेट नंबर चार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। अधिवक्ताओ को इकट्ठा होने पर हमलावर फरार हो गए। दीपक ने लाइन बाजार थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने जिला चिकित्सालय में उसका मेडिकल कराया। नेवढ़िया थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के एक मुकदमे स्टेट बनाम बिंदेश्वरी में आरोपित दीपक पांडेय निवासी धनेथू पैरवी के लिए अपर सत्र न्यायाधीश एमपी एमएलए कोर्ट में आए थे। मुकदमा साक्ष्य में चल रहा है। पैरवी के बाद वह वापस जाने के लिए जैसे ही दीवानी न्यायालय के गेट नंबर चार पर पहुंचा तभी कुछ लोगों ने हमला कर दिया। धटना को लेकर अब न्यायालय परिसर में सतर्कता बरतने का निर्देश जारी हो गया है। यहां यह भी बता दे कि दीवानी न्यायालय परिसर में सुरक्षा बलों का खासा पहरा रहता है यहां पर किसी भी व्यक्ति के उपर हमला कानून व्यवस्था को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।

मेडिकल कॉलेज में निर्माण कार्य के निरीक्षण के समय जानें क्यों शख्त रहे डीएम के तेवर

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर आर के सिंह को निर्देशित किया कि 28 तारीख से पहले फोर्थ फ्लोर की छत डाल ले। मजदूरों की संख्या बढ़ाते हुए फ्लोरिंग के कार्य में तेजी लाएं अन्यथा के दशा में संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मेडिकल कॉलेज के गेट पर सीसीटीवी कैमरा एवं कॉलेज का आकर्षक बोर्ड लगाया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर डी यादव, प्राचार्य शिव कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था और गन्दगी देख भड़के डीएम दिये यह शख्त आदेश लापरवाह कारदायी संस्था पर दर्ज हो मुकदमा

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय पर स्थित सद्भावना पुल के निकट हनुमान घाट के सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण जिलधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने पूरी प्रशासनिक टीम के साथ किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य के प्रगति के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।जिलाधिकारी ने घाट पर गंदगी देखकर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर संतोष कुमार को फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि साफ-सफाई के कार्य कराया जाए। घाट की बगल के निकट कुछ लोगों के द्वारा पशु पाले गए, जिनका गोबर सीधे नदी में गिरता है, उन्हें नोटिस देने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिये गए। निरीक्षण में नमामि गंगे के द्वारा बनाए जा रहे पंपिंग सेट के निर्माण कार्य रुका पाया जिसे देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और निर्देशित किया कि कार्यदाई संस्था के द्वारा तुरंत कार्य नहीं शुरू किया गया तो एफ आई आर दर्ज करा कर ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही की जाए।  जिलाधिकारी ने शाही किला के पास कूड़ा डंप न करने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिया। उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर ज्योति सिंह को निर्देश दिया कि नगर मजिस्ट्रेट से समन्व

अखिलेश यादव के आजमगढ़ दौरे को लेकर जानें क्या निकाले जा रहे है सियासी मायने

Image
लोकसभा उपचुनाव में मिली हार के बाद सोमवार को पहली बार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आजमगढ़ पहुंचे। जनपद भ्रमण के साथ ही सपा प्रमुख ने इटौरा जेल में बंद सपा विधायक रमाकांत यादव से मुलाकात की। जनपद में जगह-जगह सपा प्रमुख का स्वागत किया गया। करीब एक घंटे के दौरे के बाद अखिलेश यादव लखनऊ रवाना हो गए।  इससे पहले अखिलेश 17 मई को सपा के पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव की मां के देहांत पर आजमगढ़ आए थे। पहले एमएलसी चुनाव, फिर लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की हार के बाद सपा मुखिया के इस दौरे को लेकर कयासबाजी तेज है। सपा को अपने ही गढ़ में लगातार दो हार मिलने के बाद अखिलेश के इस दौरे को 2024 लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। अखिलेश यादव के आजमगढ़ जिले में एक दिनी कार्यक्रम के बाबत निवर्तमान जिला अध्यक्ष हवलदार यादव के अनुसार फिलहाल राष्ट्रीय अध्यक्ष का रमाकांत यादव से मिलने के अलावा कोई दूसरा कार्यक्रम निर्धारित नहीं होने से पार्टी स्‍तर पर अन्‍य आयोजन नहीं किया गया है। लेकिन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से इटौरा स्थित जेल आते समय रास्ते में सेहदा के प

पारेषण लाइन का कार्य पूर्ण जल्द जौनपुर सहित पांच जनपदो को विद्युत आपूर्ति होगी शुरू

Image
जौनपुर। जनपद में लो-वोल्टेज की समस्या से तंग हाल उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। जौनपुर में 432 करोड़ की लागत का पावर प्रोजेक्ट का कार्य समाप्ति की ओर है। पारेषण लाइनों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। लाइनों में मंगलवार को विद्युत दौड़ाने का ट्रायल किया जाएगा। नए साल से जौनपुर समेत पांच जनपदों को विद्युत आपूर्ति मिलने लगेगी। कटाहित खास गांव में दस हेक्टेयर भूमि में विद्युत विभाग की ओर से 400 केवी के ट्रांसमिशन केंद्र के निर्माण कार्य की शुरुआत हुई थी। नौ हेक्टेयर ग्राम सभा की भूमि के अलावा लगभग एक हेक्टेयर की भूमि विभाग ने मुआवजा देकर बैनामा करवाया था। छोटे-मोटे अवरोध के बाद वर्ष 2017 से शुरू पावर प्लांट का निर्माण अब लगभग पूरा हो चुका है। ट्रांसमिशन केंद्र स्थापित करने के लिए शुरुआत में 732 करोड़ का प्रोजेक्ट बनाकर भेजा गया था, बाद में उसे कम कर 432 करोड़ कर दिया गया। पावर प्लांट में चार बड़ी लाइन से बिजली लाई जाएगी। इसमें दो लाइन थारा पावर ग्रिड इंडिया लिमिटेड सेवर द्वारा जबकि दो लाइन ओबरा पावर ग्रिड से आएगी। ओबरा ग्रिड की दो लाइनों में एक ओबरा की ग्रुप बी और दू

सचल दल का परीक्षा कक्षों में चला सघन तलाशी अभियान

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में परिसर के समस्त पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं प्रारम्भ हो गयी हैं। आई बी एम एवं इंजीनीरिंग संस्थान में केंद्राध्यक्ष द्वय डॉ रसिकेश एवं डॉ मनीष प्रताप सिंह ने परीक्षाओं में सघन तलाशी अभियान के साथ शुरू करायी। आई बी एम भवन में सचल दल में प्रो. देवराज सिंह एवं डॉ सुनील कुमार ने सभी परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया। आंतरिक सचल दल व सहायक केंद्राध्यक्ष सुशील कुमार , प्रमेन्द्र विक्रम सिंह एवं प्रभाकर सिंह के साथ डॉ झांसी मिश्रा , सुश्री श्रुति श्रीवास्तव , मनोज त्रिपाठी , अनुपम कुमार सहित सभी ने हर छात्र - छात्रा की सघन तलाशी ली। लगभग 800 छात्रों जिसमे एमबीए , एच आर डी , बी ई ,वित्तीय अध्ययन , व्यवसाय प्रबंध , मास कॉम , एप्लाइड साइकोलॉजी , रज्जू भैया संस्थान  के छात्रों ने  आई बी एम केंद्र के दोनों पालियों में परीक्षा दी । केंद्राध्यक्ष डॉ रसिकेश ने बताया कि  कुलपति प्रो.निर्मला एस मौर्य के निर्देश हैं की परीक्षा की सुचिता व गोपनीयता का  कड़ाई से पालन हो।

ज़ालिम के खिलाफ आवाज बुलंद करना ही इंसानियत : मौलाना फ़ज़ले मुमताज़

Image
जौनपुर । ए.एम.सनबीम स्कूल,ऊर्दू बाज़ार मे अहसन अब्बास मरहूम के इसालेसवाब की  मजलिसे तरहीम को संबोधित करते हुए मौलाना फ़ज़ले मुमताज खान ने कहा की इमाम  हुसैन ने कर्बला के मैदान मे अपनी शहादत इंसानियत के लिए पेश की उन्होने दुनियाँ के मज़लुमो को यह राह दिखाई की वो दुनियाँ के हर ज़ालिम के खिलाफ आवाज़ बुलंद करे मुसलमानो को कर्बला वालों की शाहादत से सीख लेना चाहिए मज़लुम का सहारा बनना चाहिए दीन तब ही किसी को मोमिन  बनाता है जब उसका अक़ीदा उसकी रूह(आत्मा)मे दाखिल हो जाये तब वह दुनिया की मोहब्बत छोड़ कर दीन पर सब कुछ कुर्बान करने को तैयार हो जायेगा यह जज़बा कर्बला के शहीदो मे था उन्होने ने अपना सब कुछ इस्लाम पे कुर्बान कर दिया,इमाम हुसैन और उनके कुनबें पे ज़ालिमों ने जो ज़ुल्म किये उसे जब ब्या किया तो वहा उपस्थित सभी की आँखे नम हो गयी,मजलिस मे सोज़खानी डा,एबाद अली ने किया अंजुमन कौसरिया रिज़वीं खां ने पूरदर्द नौहा पेश किया। इस मोके पे कसीर तादात मे मोमनीन मौजूद रहे मुख्य रूप से नजमुल हसन नजमी,हाजी नसीम हसन,सय्यद अब्बास हुसैन,मिर्ज़ा हसनैन,नाज़िम हुसैन,नक़ी हसन,शबीब अब्बास, ए.एम.डेज़ी,

यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर में रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ाया, 31अगस्त तक होगा रजिस्ट्रेशन

Image
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। इसके तहत यूपी बोर्ड की कक्षा 9वीं –11वीं में पंजीकरण की तारीख बढ़ा दी है। इतना ही नहीं बोर्ड ने 10वीं और 12वीं में पंजीकरण कराने के लिए भी विद्यालयों  को समय सीमा की भी तारीख बढ़ा दी है। नई समय सीमा के तहत अब 31 अगस्त तक विद्यार्थियों का पंजीकरण किया जा सकेगा। अभी तक 9वीं व 11वीं  और 10वीं व 12वीं में पंजीकरण की तारीख 16 अगस्त निर्धारित की गई थी। लेकिन, अब रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ने से विद्यार्थियों को पर्याप्त समय मिल गया है।  माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से लिए गए इस निर्णय से प्रदेश के अन्दर बड़ी  संख्या में विद्यार्थियों को राहत के साथ पंजीकरण का मौका भी मिलेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक  ने बताया कि बोर्ड की ओर से नौवीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा में पंजीकरण के लिए विद्यालयों को मौका दिया गया है। अभी बहुत से विद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों का पंजीकरण नहीं कराया गया है, विद्यालय सभी बच्चों का पंजीकरण करा लें इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्हें अवसर दिया गया।