दीवानी न्यायालय परिसर में हमला की घटना से मची अफरा तफरी,जानें क्या रहा मामला


जौनपुर । दीवानी न्यायालय परिसर में आज सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मुकदमे की पैरवी करने आए दीपक पांडेय नामक व्यक्ति के उपर गेट नंबर चार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। अधिवक्ताओ को इकट्ठा होने पर हमलावर फरार हो गए। दीपक ने लाइन बाजार थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने जिला चिकित्सालय में उसका मेडिकल कराया। नेवढ़िया थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के एक मुकदमे स्टेट बनाम बिंदेश्वरी में आरोपित दीपक पांडेय निवासी धनेथू पैरवी के लिए अपर सत्र न्यायाधीश एमपी एमएलए कोर्ट में आए थे। मुकदमा साक्ष्य में चल रहा है। पैरवी के बाद वह वापस जाने के लिए जैसे ही दीवानी न्यायालय के गेट नंबर चार पर पहुंचा तभी कुछ लोगों ने हमला कर दिया। धटना को लेकर अब न्यायालय परिसर में सतर्कता बरतने का निर्देश जारी हो गया है। यहां यह भी बता दे कि दीवानी न्यायालय परिसर में सुरक्षा बलों का खासा पहरा रहता है यहां पर किसी भी व्यक्ति के उपर हमला कानून व्यवस्था को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

जानिए डीएम जौनपुर ने आखिर 25 मई को अवकाश क्यो घोषित किया

मुख्तार की मौत का मामला पहुंच रहा है ठंडे बस्ते में,आ गई बिसरा की जांच रिपोर्ट,जानें जांच रिपोर्ट में क्या है