Posts

Showing posts from June 8, 2021

कलेक्ट्रेट बार के अधिवक्ता हरिश्चंद्र यादव का ब्रेन हैमरेज के चलते हुआ निधन शोक की लहर

Image
जौनपुर। कलेक्ट्रेट बार के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता हरिश्चंद्र यादव का आज दिन में ब्रेन हैमरेज के चलते निधन हो गया है। कलेक्ट्रेट बार अध्यक्ष के निधन की खबर आते ही कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता गण शोक में डूब गए। साथ ही परिवार में कोहराम मच गया था। बार अध्यक्ष के निधन से प्रशासनिक अधिकारी भी शोकाकुल हो गये। बतादें बीते सितंबर 2020 में हरिश्चंद्र यादव अध्यक्ष के पद पर चुने गये थे। अत्यन्त मिलनसार एवं अधिवक्ताओ की समस्याओ को लेकर आवाज बुलंद करने वाले यादव के निधन से अधिवक्ताओ को गहरा सदमा लगा है। 

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने थाने में दर्ज कराया अपना बयान

Image
मुकदमे में पुलिस के सम्मन पर पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह उन्नाव के सोहरामऊ थाने पहुंचे। पूर्व IAS ने यहां जांच अधिकारी को अपना बयान दर्ज करवाया। दोपहर में थाने पहुंचे पूर्व आईएएस लगभग एक घंटे रुके और जांच अधिकारी के सामने अपना बयान दर्ज करवाया। बता दें कि बीते दिनों गंगा नदी में शव तैरने को लेकर पूर्व आईएएस ने ट्वीट किया था । जिस पर सदर कोतवाली पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसकी जांच चल रही है। पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने सोहरामऊ थाना में बयान दर्ज करवाने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा की उन्नाव में मेरे विरुद्ध एक एफआईआर दर्ज हुई, जिसमें बलिया के अंदर जो तैरते शव गंगा में थे जिनकी कोरोना से मौत हुई है, एसपी सिंह ने कहा की मैंने जो प्रकरण लिखा था वो बलिया के बारे में था । रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने कहा की मैंने एक अखबार की कटिंग और प्रतीकात्मक फोटो लगाई थी, जिसको उन्नाव पुलिस ने कहा की ये तो हमारा है 2014 का है, जबकि उसमें प्रतीकात्मक फोटो लिखा हुआ है, मुझे पता नहीं वो फ़ोटो ना तो बलिया का है ना उन्नाव का है, लेकिन उसके बाद उन्नाव में

राम अचल राजभर को बसपा से निकाले जाने से नाराज राजभर समाज के लोंगो ने छोड़ा पार्टी

Image
जौनपुर। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर को पार्टी से निष्कासित किये जाने के बाद अब पूर्वांचल के बसपाईयों में खासी नाराजगी देखी जा रही है। राजभर समाज में नेतृत्व के निर्णय से खलबली मच गई है।  आज जनपद के एक होटल में राजभर समाज के लोगों ने बड़ी बैठक करते हुए भारी संख्या बसपा की सदस्यस्यता से इस्तीफा दे दिया और कहा कि जिस दल में उसके समाज के अगुआ का सम्मान नहीं है उस दल के साथ रहना कठिन हो गया है।  वाराणसी मंडल के सेक्टर प्रभारी पद से इस्तीफा देने वाले संजय राजभर ने कहा राम अचल राजभर पूरी निष्ठा और इमानदारी के साथ बसपा से जुड़े रहे लेकिन मायावती जी ने झूठा आरोप लगा कर उन्हे पार्टी से निकाल दिया अब पूर्वांचल का राजभर समाज बसपा से अलग हो जायेगा। आज इस्तीफा देने वालों में मुख्य रूप से रामधीन राजभर, राकेश राजभर, महेंद्र राजभर, मुन्ना लाल राजभर, अशोक कुमार गौतम, पिन्टू राजभर आदि नाम है जो त्याग पत्र प्रदेश बसपा अध्यक्ष को भेजा है इसमें लगभग सभी पार्टी के पदाधिकारी है।

जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख के चुनावों में सपा का परचम लहराएगा:- लाल बहादुर यादव

Image
जौनपुर।समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष शिवजीत समाजवादी की अध्यक्षता में  मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के जिलाध्यक्ष/पूर्व विधायक लालबहादुर यादव जी उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा कि संगठन की मजबूती से ही सभी प्रस्तावित लक्षयों व 2022 में सफलता मिलेगी।अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष डा0 शिवजीत समाजवादी ने कहाकि जनपद जौनपुर के जिला पंचायत अध्यक्ष एवं 21 ब्लॉकों के ब्लाक प्रमुख पद पर समाजवादी पार्टी द्वारा  समर्थित प्रत्याशियों को जिताने के लिए युवजन सभा के एक एक कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करेगा। अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा हुई तथा मासिक बैठक में आए हुए पदाधिकारियों से उनके क्षेत्र में अब तक भयानक महामारी कोरोना से  संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या को राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के यहां संज्ञान में लाने के लिए चर्चा की गई जिसमें प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव,महासचिव हिसामुद्दीन साह, श्याम बहादुर पाल जयहिन्द यादव भानु प्रताप मौर्य, गुड्डू सोनकर,दी

डीएम का निर्देश अमृत जल योजना के खोदी गयी सड़के हर हाल में वर्षात से पहले बन जायें

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा जज कॉलोनी,तारापुर कॉलोनी में अमृत योजना के तहत कराये जा रहे कार्यो का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान मजदूरों की संख्या और अधिक बढ़ाकर कार्य कराए जाने के लिए निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कराये जा रहे कार्य गुणवत्तापूर्ण हो और बरसात के पहले कार्य पूर्ण कर ले। अधिशासी अभियंता जल निगम को एस. के. गुप्ता को निर्देश दिया कि जिन -जिन गलियों में कार्य चल रहा है , उसका चार्ट बनाकर प्रस्तुत किया जाए , उन गलियों का प्रतिदिन निरीक्षण किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी राजकुमार द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने निर्माणाधीन पुल का किया औचक निरीक्षण,इसी माह में चालू करने का दिया निर्देश

Image
जौनपुर।  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा सिटी रेलवे स्टेशन के निकट निर्माणाधीन रेल उपरगामी सेतु का स्थलीय निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सेतु को जून 2021 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य कर रहे मजदूरों की संख्या कि जानकारी प्राप्त की और कार्य मे और तेजी लाने के निर्देश दिया। सड़क के बगल में स्थित ट्रांसफार्मर को हटाने के लिए अधि. अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया।

श्रमिक कल्याण विभाग के फर्जी कर्मचारी को पुलिस ने भेजा जेल

Image
जौनपुर। थाना बदलापुर पुलिस ने श्रमिक कल्याण विभाग का कर्मचारी बन कर गरीबो मजदूरों से पैसा वसूली करते हुए दो जालसाजो को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल रवाना कर दिया गया है।  खबर है कि जनपद सुल्तानपुर के निवासी ओम प्रकाश मिश्रा पुत्र राम तवंकल मिश्रा ग्राम सरायगोपालपुर एवं लालबहादुर रजक पुत्र बरसातू ग्राम डिहियां थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर यहां थाना बदलापुर क्षेत्र स्थित ग्राम बदलापुर खुर्द में जाकर खुद श्रमिक विभाग का कर्मचारी बता कर श्रमिक पंजीयन का फार्म भरवा कर मजदूरो से ठगी करते हुए धनोपार्जन कर रहे थे।  सूचना पर स्थानीय पुलिस गांव में पहुंच दोनो को गिरफ्तार कर उनके पास से 20 फर्जी फार्म एवं वसूला गया पैसा 9850 रूपया तीन मोबाइल आदि बरामद कर दोनों के विरूद्ध मुअसं. 163/21 धारा 419, 420, 170 आईपीसी के तहत पंजीकृत कर जेल प्रेषित कर दिया गया है।            

लायन्स क्लब ने स्थापना दिवस पर आरओ प्लान्ट लगा कर किया शुद्ध पेय जल की व्यवस्था

Image
जौनपुर । लायन्स क्लब जौनपुर गोमती के द्वारा लायन्स क्लब इन्टरनेशनल के स्थापना दिवस के अवसर पर आम नागरिकों के लिए पीने योग्य शुद्ध पानी लायन्स क्लब इन्टरनेशनल फ़ाउंडेशन से प्रदत्त आर ओ प्लांट के साथ शीतल जल प्याऊ का लोकार्पण मल्टीपल कौन्सिल चेयरपर्सन ला• डा• क्षितिज शर्मा जी व अध्यक्ष ला• प्रतिमा गुप्ता के द्वारा सयुंक्त रूप से ओलन्दगंज जौनपुर स्थित प्रसिद्ध चौरा माता मदिंर पर किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन निर्वतमान मण्डल कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता व निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव के दिशा निर्देश मे हुआ। प्याऊ के स्थापना मे उपमण्डलाध्यक्ष द्वितीय ला• सौरभ कान्त जी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम मे ला• डा जी सी सिंह ने मण्डलाध्यक्ष ला• डा• आर के एस चौहान व उपमण्डलाध्यक्ष प्रथम  ला• चैतन्य पण्ड्या को प्याऊ परियोजना का संचालन जौनपुर गोमती को देने के लिए विशेष आभार प्रकट किया। उक्त अवसर पे  ला• अशोक गुप्ता,ला• धीरज गुप्ता, शिव शंकर साहनी, सुधीर साहू, सोमेश, महेन्द्र सोनकर, पारस नाथ गुप्ता,शम्भु नाथ,कमल भाटिया आदि सदस्य व सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव ग

आज से पूरा यूपी घोषित अनलाक लेकिन नाइट कर्फ्यू जारी

Image
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राज्य में फुल अनलॉक का ऐलान किया है. अब बस प्रदेश में नाईट कर्फ्यू ही जारी रहेगा. बता दें कि यूपी के चार जिलों, लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर और सहारनपुर में भी लॉकडाउन हटा दिया गया है. बता दें कि अन्य जिलों में पहले ही लॉकडाउन में ढील दे दी गई थी और आज पूरे प्रदेश में लॉकडाउन की पाबंदी हटा दी गई है और नाईट कर्फ्यू जारी रखने का ऐलान किया गया है.

कार टैंकर के टक्कर में भाजपा नेता संतोष कुमार सोलंकी का निधन

Image
जौनपुर। थाना सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित फरीदपुर के पास शाहगंज मार्ग पर कार एवं टैंकर की भिड़न्त में पूर्व  सदस्य जिला पंचायत एवं भाजपा नेता सन्तोष कुमार सोलंकी की मौत हो गयी है। खबर है कि खुद संतोष सोलंकी अपनी कार चला कर जा रहे थे।  बतादें सोलंकी थाना जफराबाद क्षेत्र स्थित ग्राम सुल्तानपुर के मूल निवासी रहे है। दुर्घटना की खबर आते ही परिवार एवं शुभ चिन्तकों में शोक छा गया।  घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाई की है। 

महात्मा गांधी की परपोती पहुंची जेल जानें क्यों कोर्ट ने सात साल की सजा का दिया आदेश, क्या है पूरा मामला

Image
महात्मा गांधी की 56 वर्षीय परपोती को डरबन की एक अदालत ने 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी और जालसाजी मामले में सात साल जेल की सजा सुनाई है. सोमवार को कोर्ट ने आशीष लता रामगोबिन  को दोषी करार दिया. उन पर व्यवसायी एसआर महाराज को धोखा देने का आरोप था. एसआर ने भारत से एक नॉन एक्जिस्टिंग कंसाइनमेंट के लिए आयात और सीमा शुल्क के कथित से क्लियरेंस के लिए 62 लाख रुपये दिए. इसमें महाराज को मुनाफे में हिस्सा देने का वादा किया गया था. लता रामगोबिन प्रसिद्ध अधिकार कार्यकर्ता इला गांधी और दिवंगत मेवा रामगोबिंद की बेटी हैं. डरबन की स्पेशलाइज्ड कमर्शियल क्राइम कोर्ट ने लता को कंविक्शन और सजा दोनों के खिलाफ अपील करने की अनुमति देने से भी इनकार कर दिया है. जब साल 2015 में लता रामगोबिन के खिलाफ मामले की सुनवाई शुरू हुई तो राष्ट्रीय अभियोजन प्राधिकरण (एनपीए) के ब्रिगेडियर हंगवानी मुलौदज़ी ने कहा था कि उन्होंने संभावित निवेशकों को यह समझाने के लिए कथित रूप से जाली चालान और दस्तावेज दिए थे कि भारत से लिनन के तीन कंटेनर भेजे गए हैं. उस समय लता रामगोबिन को 50,000 रैंड की जमानत पर रिहा किया गया था. सोमवार

नाबालिग बेटी ने अपने सगे पिता पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप,तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी

Image
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जान आप दंग रह जाएंगे। एक बेटी ने अपने ही पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जालौन की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया, हैरानी की बात है कि रेप की कोशिश करने वाला आरोपी कोई और नहीं बच्ची का पिता ही है। आरोप है कि सगे पिता ने अपनी बेटी से नाजायज रिश्ते बनाने की कोशिश की। वहीं जब बेटी ने अवैध संबंध बनाने से मना किया तो उसे प्रताड़ित किया।  महिला अपराध के मामलों में कमी नहीं हो रही। महिलाएं और बच्चियां घर के बाहर सुरक्षित नहीं, ऐसा कहना गलत नहीं होगा लेकिन जालौन में तो एक नाबालिग बच्ची अपने घर में ही सगे पिता से असुरक्षित महसूस कर रही है। मामला जालौन जिले के कोंच कोतवाली क्षेत्र के गाँव का है, जहां एक नाबालिग बेटी ने अपने सगे बाप पर उसके साथ नाजायज रिश्ते कायम करने की कोशिश करने का सनसनीखेज आरोप लगा कर सभी को चौंका दिया है। उसने यह भी कहा कि उसके राजी नहीं होने पर वह प्रताड़ित करता है और खाना भी नहीं देता है। अवैध संबंध बनाने के लिए बेटी पर दबाव दरअसल, 17 साल की नाबालिग किशोरी बीत

गंगा में चल रहे कार्य से नदी का स्वरूप बदलने के डर से विरोध शुरू,पीएम सीएम को भेजी गई चिट्ठी

Image
  मोक्षनगरी काशी में गंगा के बदलते स्वरूप की हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई है। ललिता घाट पर चल रहें निर्माण कार्य कि वज़ह से घाटों के अर्ध चंद्राकार स्वरूप पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। इसे लेकर काशी के अंदर विरोध के स्वर उठने लगे हैं. नदी वैज्ञानिकों से लेकर जनप्रतिनिधियों ने निर्माण कार्य से नाराज हैं। जनप्रतिनिधियों ने उठाये सवाल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजय राय ने गंगा में चल रहे निर्माण कार्य पर सवाल उठाये हैं। उनका कहना है कि 'गंगा पार नहर बनाने और ललिता घाट पर चौड़ा प्लेटफॉर्म बनाने के गंगा के मूल स्वरूप बदल रहा है। वैज्ञानिक और नदी विशेषज्ञयों के मुताबिक इसके गंभीर नतीजे देखने को मिल सकते हैं'। अजय राय के अलावा सपा नेता किशन दीक्षित ने भी सरकार के फैसले पर तंज किया है। उन्होंने प्रधानमन्त्री पर कटाक्ष करते हुए फेसबुक पर लिखा है कि 'क्या इसी दिन के लिए मां गंगा ने बुलाया था।'  बताई हैरान कर देने वाली सच्चाई नदी वैज्ञानिकों ने भी उठाये सवाल  नदी विज्ञानी प्रो. यूके चौधरी ने इस पर चिंता जताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर

कोविड अस्पताल में संविदा महिला कर्मी से डाक्टर द्वारा बलात्कार की कोशिश आरोपी गिरफ्तार

Image
आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना लालगंज स्थित कोविड एल टू फैसिलिटी सेंटर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में तैनात युवती से दुष्कर्म का प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। पहले अस्पताल प्रबंधन मामले को छिपाने में जुटा रहा। लेकिन जब पीड़िता के परिजन ने आक्रोश जताया तो पुलिस व तहसील प्रशासन समेत मुख्य चिकित्सा अधिकारी तक अस्पताल पहुंचे। आरोपित को पुलिस कोतवाली ले गई है।  बताया गया कि जिला मुख्यालय की रहने वाली युवती आउटसोर्सिंग पर कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में एलटू हास्पिटल में तैनात है। गत रात वह काम कर रही थी, तभी ऑक्सीजन टेक्नीशियन के रूप में आउटसोर्सिंग पर ही तैनात जेपी पांडेय उसके कमरे में पहुंच गया। उससे उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर करने के बाबत पूछा। जब युवती ने कहा कि उसने अभी अटेंडेंस रजिस्टर पर साइन नहीं किए हैं तो आरोपित ने उसे उपस्थित रजिस्टर में हस्ताक्षर करने के लिए फार्मेसी डिपार्टमेंट के कमरे में बुलाया। वहां से युवती को अपने कमरे से चादर तकिया लाने के लिए भेज दिया । आरोप है कि जैसे ही युवती जेपी पांडेय के कमरे में चादर लेने गई, वह भी पीछे से वहां पहुंच गया और कम