कार टैंकर के टक्कर में भाजपा नेता संतोष कुमार सोलंकी का निधन



जौनपुर। थाना सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित फरीदपुर के पास शाहगंज मार्ग पर कार एवं टैंकर की भिड़न्त में पूर्व  सदस्य जिला पंचायत एवं भाजपा नेता सन्तोष कुमार सोलंकी की मौत हो गयी है। खबर है कि खुद संतोष सोलंकी अपनी कार चला कर जा रहे थे। 
बतादें सोलंकी थाना जफराबाद क्षेत्र स्थित ग्राम सुल्तानपुर के मूल निवासी रहे है। दुर्घटना की खबर आते ही परिवार एवं शुभ चिन्तकों में शोक छा गया।  घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाई की है। 

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार