कार टैंकर के टक्कर में भाजपा नेता संतोष कुमार सोलंकी का निधन



जौनपुर। थाना सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित फरीदपुर के पास शाहगंज मार्ग पर कार एवं टैंकर की भिड़न्त में पूर्व  सदस्य जिला पंचायत एवं भाजपा नेता सन्तोष कुमार सोलंकी की मौत हो गयी है। खबर है कि खुद संतोष सोलंकी अपनी कार चला कर जा रहे थे। 
बतादें सोलंकी थाना जफराबाद क्षेत्र स्थित ग्राम सुल्तानपुर के मूल निवासी रहे है। दुर्घटना की खबर आते ही परिवार एवं शुभ चिन्तकों में शोक छा गया।  घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाई की है। 

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: खेतासराय में डॉक्टर सुनील राजभर की हत्या, शव घर के सामने लटकाया गया

चाइनीज मांझे ने काटी डॉक्टर की गर्दन, तड़प-तड़पकर गई जान, जौनपुर में दूसरी मौत

**पतंग उड़ाते हुए 16 अभियुक्त गिरफ्तार**