Posts

Showing posts from July 24, 2025

फेसबुक पर ट्रैक्टर और भैंस बेचने का झांसा देकर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, गैंगेस्टर एक्ट में वांछित इनामी समेत 7 गिरफ्तार

Image
जौनपुर।  थाना सरायख्वाजा, सर्विलांस सेल और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने गैंग के सरगना समेत कुल  7 अभियुक्तों को गिरफ्तार  कर लिया है। आरोपियों में एक पर  ₹10,000 का इनाम  भी घोषित था। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से  ₹4200 नकद, एक REALME Narzo मोबाइल फोन  और  एक अपाचे मोटरसाइकिल (UP62BH0152)  बरामद की गई है। घटना का खुलासा ऐसे हुआ: पहली घटना  21 जून 2025  को सामने आई जब  सचिन कुमार मिश्र  निवासी कौशांबी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उन्होंने फेसबुक पर ट्रैक्टर खरीदने का विज्ञापन देखा और जौनपुर के आदमपुर पुलिया के पास पहुंचे, जहां 7-8 लोगों ने उनसे ट्रैक्टर दिखाने के नाम पर  ₹1 लाख ऑनलाइन ठग लिए । इस पर  थाना सरायख्वाजा में मु0अ0सं0-380/25  के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ। दूसरी घटना  19 जुलाई 2025  को  विनोद कुमार पांडेय  निवासी प्रयागराज द्वारा दर्ज कराई गई। उन्होंने भैंस खरीदने के ऑनलाइन विज्ञापन के माध्यम से सं...

राज्य कर विभाग व्यापारियों के प्रति दमनकारी नीति अपना रहा है : दिनेश टंडन

Image
व्यापारी उत्पीड़न के विरुद्ध व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन जौनपुर ।  उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल  के आवाहन पर  व्यापारियों के साथ हो रहे कथित उत्पीड़न  के विरोध में जौनपुर जनपद के व्यापारियों ने  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस ज्ञापन में  जीएसटी विभाग  द्वारा धारा-79 के अंतर्गत  बैंक खाते सीज करने ,  सर्वे और छापे की आड़ में सचल दलों द्वारा उत्पीड़न , और  न्याय की अनुपलब्ध व्यवस्था  को लेकर  व्यापक नाराजगी जताई गई है। ज्ञापन देने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व  जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन  ने किया। उन्होंने बताया कि  राज्य कर विभाग व्यापारियों के प्रति दमनकारी नीति अपना रहा है।  व्यापारियों के  बैंक खाते बिना समुचित सूचना के सीज कर दिए जा रहे हैं , और  ईमेल के जरिए भेजे गए नोटिस  कई बार व्यापारियों की जानकारी में नहीं आ पाते, जिससे वे समय से  अपील दाखिल नहीं कर पाते। ट्रिब्यूनल गठन न होने से व्यापारी असहाय दिनेश टंडन ने यह भी...

आम महोत्सव में प्रथम पुरस्कार जीतने वाले अनिल यादव का शिव गोविंद महाविद्यालय में हुआ भव्य स्वागत

Image
जौनपुर।  जिले के प्रगतिशील किसान अनिल यादव ने अपनी मेहनत और बागवानी के प्रति जुनून से जौनपुर का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में आयोजित  आम महोत्सव 2025  में अनिल यादव को उनकी उत्कृष्ट आम की प्रजातियों के लिए  प्रथम पुरस्कार  से नवाजा गया। इस महोत्सव में प्रदेश भर से लगभग 800 आम की प्रजातियों ने भाग लिया था, जिनमें अनिल यादव की आम प्रजातियों को सर्वश्रेष्ठ चुना गया। इस अभूतपूर्व उपलब्धि के उपलक्ष्य में  शिव गोविंद महाविद्यालय मछलीशहर  में एक  स्वागत एवं सम्मान समारोह  का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के डायरेक्टर  संदीप यादव  ने की। समारोह को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के संस्थापक व पूर्व विधायक  लाल बहादुर यादव  ने कहा कि अनिल यादव ने जौनपुर ही नहीं, पूरे प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। उन्होंने पर्यावरण और बागवानी के क्षेत्र में एक मिसाल पेश की है। का मान बढ़ाया है। अपने सम्मान से उत्साहित अनिल यादव ने कहा, “यह पुरस्कार इस बात का प्रमाण है कि यदि सही ...

जौनपुर: श्रावण मास में खुले में मांस बेचने पर एक व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

Image
मड़ियाहूँ।  श्रावण मास के दौरान धार्मिक आस्था के मद्देनज़र खुले में मांस बिक्री की सूचना पर मड़ियाहूँ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मामला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्विटर’ पर प्राप्त एक शिकायत से जुड़ा है, जिसमें बताया गया था कि भंडारिया टोला, पाही कस्बा (थाना मड़ियाहूँ) निवासी शकील पुत्र अजीमुल्ला द्वारा 23 जुलाई 2025 को खुले में दुकान लगाकर मुर्गे का मांस बेचा जा रहा है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए मड़ियाहूँ थाना पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियाँ धार्मिक भावनाओं को आहत कर सकती हैं, इसलिए ऐसी शिकायतों पर तत्काल एक्शन लिया जा रहा है। पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने भी संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है।

विद्युत कटौती और पानी की किल्लत को लेकर 25 जुलाई को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगा किसान संगठन

Image
जौनपुर, क्षेत्र के किसानों को लगातार बिजली कटौती और नहर में पानी न आने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर पूर्वांचल किसान संगठन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर 25 जुलाई को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। पूर्वांचल किसान संगठन के अध्यक्ष अजीत सिंह डोभी ने ज्ञापन में बताया कि खंड 36 पेसारा रजवाहा (नहर) में पानी न आने के कारण किसानों की फसलें सूखने की कगार पर हैं। इसके अलावा बिजली विभाग द्वारा की जा रही अनियमित और अघोषित कटौती से सिंचाई के लिए लगाए गए बोरिंग और ट्यूबवेल भी बंद पड़े हैं। इससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।  ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि पिछले कई दिनों से 8 से 10 घंटे बिजली कटौती की जा रही है, जिससे सिंचाई कार्य पूरी तरह बाधित हो गया है। किसानों की फसलें सूख रही हैं और खेती की लागत लगातार बढ़ रही है। संगठन ने यह भी आरोप लगाया कि 15 जुलाई तक नहर में पानी छोड़े जाने का वादा किया गया था, लेकिन अब तक पानी नहीं आया है। वहीं, बिजली विभाग किसानों के साथ लगातार उपेक्षित रवैया अपना रहा है। किसान नेता अजीत सिंह डोभी ने चेतावनी दी है कि...

कांवरियों का जत्था वाराणसी के लिए रवाना ,डीजे और हाथी के साथ खेतासराय नगर में निकाला गया भव्य जुलूस

Image
महिला कांवरियों की सबसे अधिक रही भीड़ जौनपुर,खेतासराय --बाबा विश्वनाथ के धाम और बाबा बैजनाथ धाम देवधर (झारखंड) के लिए गुरुवार को सैकड़ो कावरियों का जत्था गाजे बाजे के साथ रवाना हुआ। खेतासराय थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांव से निकली कांवरियों की यह टोली खेतासराय कस्बा स्थित प्राचीन काली मंदिर के सामने पहले इकट्ठा हुई। फिर यहां से पुलिस की कड़ी चौकसी के बीच, हाथी, डीजे और बैंड बाजे के साथ पूरे खेतासराय नगर में भ्रमण करते हुए विशाल जुलूस निकाला गया। प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी खरगीपुर गोधना गांव से कांवर उठाने और बाबा विश्वनाथ के धाम जल चढ़ाने वाली महिलाओं की संख्या सबसे अधिक रही। गोधना गांव के कांवरियों का नेतृत्व भाजपा नेता बलिहारी राजभर कर रहे थे। जबकि खेतासराय कस्बा में भाजपा नेता पूर्व सभासद जगदंबा प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में सभी कांवरियों का स्वागत किया गया। रवाना होने से पूर्व कांवरियों ने कस्बे के सभी शिवालयों में दर्शन पूजन किया। डीजे साउंड के साथ कांवरियों ने दुर्गा नगर मोहल्ले से गोला बाजार, मुख्य चौराहा, खुटहन मार्ग से जुलूस निकाला। इस दौरान बोल बम व हर हर महादेव...

जमीन के नाम पर सात लाख रुपये हड़पने का मामला — कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश

Image
जौनपुर।  सिविल कोर्ट जौनपुर के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम ने जमीन खरीदने के नाम पर सात लाख रुपये लेने के बाद न तो बैनामा करने और न ही रुपये लौटाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए सरपतहां थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज कर जांच करने का निर्देश दिया है। यह मामला सरपतहां थाना क्षेत्र के रूधौली गांव निवासी राजेश पुत्र राम अजोर द्वारा दाखिल वाद से जुड़ा है। राजेश ने अपने अधिवक्ता नवनीत कुमार यादव के माध्यम से न्यायालय में याचिका दाखिल कर बताया कि गांव के ही गंगा प्रसाद पुत्र रमाकांत, अनूप उर्फ सिंकू पुत्र जमुना प्रसाद, हरिश्चंद्र उर्फ कल्लू पुत्र प्रहलाद, कौशल आदि ने मिलकर जमीन बेचने के नाम पर उससे सात लाख रुपये लिये। लेकिन न तो बैनामा किया और न ही रकम वापस की। जब रकम मांगी गई तो अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट की धमकी दी गई। राजेश ने इस संबंध में सरपतहां थाने और पुलिस अधीक्षक को कई बार प्रार्थना पत्र भी दिया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके बाद मजबूरन वादी ने अदालत की शरण ली। सुनवाई के दौरान न्यायालय ने थाना सरपतहां से रिपोर्ट तलब की, जिसमें बताया गया कि अब तक इस मामले मे...

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष की कैद ,55000 रूपए लगा जुर्माना

Image
जौनपुर। अपर सत्र न्यायाधीश (पाक्सो) उमेश कुमार की अदालत ने नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के आरोप में दोष सिद्ध पाते हुए आरोपी को 20 वर्ष के सश्रम कारावास व ₹55000 अर्थ दंड से दंडित किया। अभियोजन कथानक के अनुसार सुजानगंज थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने 5 अक्टूबर 2021 को स्थानीय थाने में अभियोग पंजीकृत करवाया कि 30.9.2021 को उसकी 15 वर्षीय पुत्री को संजीव कुमार दुबे उर्फ संजू पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम सखवट थाना सुजानगंज ने गायब कर दिया। बहुत तलाश करने के बावजूद उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। बाद में नाबालिग लड़की बरामद हुई और पुलिस ने उसके अपहरण व दुष्कर्म के मामले में आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। शासकीय अधिवक्ता राजेश कुमार उपाध्याय व कमलेश राय के द्वारा परीक्षित कराए गए गवाहों के बयान एवं पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के परिशीलन के पश्चात अदालत ने अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी संजीव कुमार दुबे को दोषसिद्ध पाते हुए 20 वर्ष के सश्रम कारावास व 55000 रूपए अर्थदंड से दंडित किया।

उत्तर प्रदेश में फिर वापस आया मानसून...वाराणसी सहित इन 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट!

Image
लखनऊ। प्रदेश के दक्षिणी- पूर्वी हिस्से में आज से अच्छी मानसूनी बारिश के संकेत हैं। बंगाल की खाड़ी में बृहस्पतिवार की शाम को विकसित हुए कम दबाव क्षेत्र के असर से यूपी में मानसून की सक्रियता बढ़ेगी। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए प्रयागराज, सोनभद्र, वाराणसी समेत 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी किया है। साथ ही 39 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। बारिश से पारा गिरने और उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। शनिवार को बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल में बढ़त का पूर्वानुमान हैं। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का यह दौर अगले तीन- चार दिनों तक जारी रह कर धीरे धीरे पश्चिमी यूपी की तरफ बढ़ेगा। इस बीच प्रदेश केबुंदेलखंड, तराई व मध्यांचल के इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम को बंगाल की खाड़ी में विकसित हुए कम दबाव के असर से शुक्रवार से प्रदेश के दक्षिणी- पूर्वी हिस्से में अच्छी बारिश के आसार हैं। यहां है भारी बारिश की चेतावनी- बांदा, चित्र...

जफराबाद पुलिस ने शांति भंग की आशंका में पांच लोगों को किया गिरफ्तार,

Image
थाना जफराबाद पुलिस ने शांति भंग की आशंका में पांच लोगों को किया गिरफ्तार, न्यायालय भेजा गया जौनपुर। थाना जफराबाद पुलिस टीम ने ग्राम धनेजा में शांति भंग की आशंका को देखते हुए पांच नामजद व्यक्तियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक जफराबाद के दिशा-निर्देशन में उपनिरीक्षक मुख्तार राम, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार एवं होमगार्ड रमेश यादव की टीम द्वारा ग्राम धनेजा में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 180/25 धारा 191(2)/352/351(3)/324(2) बीएनएस के तहत नामजद आरोपियों को हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की सूची: दीपक चौहान पुत्र महेन्द्र चौहान, उम्र 35 वर्ष सचिन चौहान पुत्र महेन्द्र चौहान, उम्र 24 वर्ष आकाश चौहान पुत्र सिकन्दर चौहान, उम्र 19 वर्ष रितेश चौहान पुत्र सिकन्दर चौहान, उम्र 21 वर्ष प्रिन्स चौहान पुत्र दिनेश चौहान, उम्र 24 वर्ष सभी निवासी ग्राम धनेजा, थाना जफराबाद, जनपद जौनपुर हैं। पुलिस के अनुसार, यदि समय रहते इनकी गिरफ्तारी नहीं होती, तो ये संज्ञेय अपराध कर शांति व्यवस्था भंग कर सकते थे। इसी आशंका को ध्यान में रखते ह...

पीएम सूर्य घर योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू: बिजली बिल में भारी कटौती का सुनहरा अवसर

Image
सिरकोनी (जफराबाद)।  प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत  सोलर रूफटॉप प्लांट  के लिए  रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया गुरुवार से सिरकोनी विकास खण्ड में प्रारंभ  हो गई है। योजना का लाभ लेने के लिए आम जनता को  सचिवों व ग्राम प्रधानों के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है । खण्ड विकास अधिकारी  नीरज जायसवाल  ने बताया कि योजना के अंतर्गत  तीन किलोवाट के सोलर संयंत्र पर कुल 60 प्रतिशत की सब्सिडी  दी जा रही है। केंद्र सरकार की ओर से  ₹78,000 , जबकि प्रदेश सरकार की ओर से  ₹30,000 की छूट  दी जा रही है। इससे पहले जहां तीन किलोवाट क्षमता वाले आवासीय बिजली कनेक्शन का बिल ₹2100 से ₹2500 तक आता था, वहीं  सोलर पैनल लगवाने के बाद यह बिल घटकर ₹300-₹400 प्रति माह  तक रह जाएगा। दो किलोवाट संयंत्र पर 70 प्रतिशत सब्सिडी दो किलोवाट के संयंत्र पर  केंद्र सरकार ₹80,000  व  प्रदेश सरकार ₹30,000  की सब्सिडी दे रही है। दोनों संयंत्रों को  किश्तों में भी लगवाने की सुविधा  उपलब्ध है, जिससे आम नागरिकों के लि...

उच्च प्राथमिक विद्यालय में तहसील स्तरीय ताइक्वांडो और कराटे प्रतियोगिता हुई

Image
सोरांव / बुधवार को तहसील स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक विद्यालय गोहरी  में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज देवब्रत सिंह के आदेशानुसार एवं खंड शिक्षा अधिकारी सोरांव सुमन मिश्रा के निर्देशानुसार जनपदीय नोडल व्यायाम शिक्षक बृजेश यादव के मार्गदर्शन में ताइक्वांडो और कराटे की प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें कराटे बालक वर्ग 25 किलो में 30 किलो 35 किलो 40 किलो 45 किलो बालिका वर्ग 25 किलो 30 किलो 35 किलो 40 किलो 45 किलो का चयन संभाग के लिए किया गया जो कि 25 जुलाई को गयादीन विश्वकर्मा इंटर कॉलेज भिदिउरा में होगी। निर्णायक वासुदेव,  कृष्ण मुरारी मिश्र, सावित्री यादव, माया यादव, विनीत सिंह, अरविंद, सी बी सिंह, जानकी प्रसाद, नवरेज आलम रहे। विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापिका प्रियंका गुप्ता ने सहयोग किया ।       कृष्णा मौर्या ( सच खबरें )

कंपोजिट विद्यालय भदरी में तहसील स्तरीय टेबल टेनिस और बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई संपन्न

Image
सोरांव / बुधवार को तहसील स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता कंपोजिट विद्यालय भदरी  में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज देवब्रत सिंह के आदेशानुसार एवं खंड शिक्षा अधिकारी सोरांव सुमन मिश्रा के निर्देशानुसार जनपदीय नोडल व्यायाम शिक्षक बृजेश यादव के मार्गदर्शन में टेबल टेनिस और बैडमिंटन की प्रतियोगिता संपन्न हुई टेबल टेनिस बालक वर्ग प्रियांशु, अभय,अर्जुन एवं बालिका वर्ग में शालिनी, कुसुम, सुमन का चयन संभाग के लिए किया गया जो  कि 25 जुलाई 2025 को गांधी स्मारक इ का कल्याणपुर में होगी तथा बेडमिंटन बालक वर्ग में आर्यन,यश,नितिन एवं बालिका वर्ग में कुसुम, काजल, इकरा का चयन संभाग के लिए किया गया जो कि 25 जुलाई 2025 को हनुमत दत्त इ का इस्माइलगंज में होगी। जिसके निर्णायक गायत्री यादव, साधना यादव, सुमन देवी आरती नाथ रीना रहे। इ प्र अध्यापिका सुश्री सुषमा गोस्वामी ने सहयोग किया  कृष्णा मौर्या ( सच खबरें )

तहसील स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता हुई संपन्न

Image
     बुधवार  को तहसील स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता कंपोजिट विद्यालय गोहरी  में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज देवब्रत सिंह के आदेशानुसार एवं खंड शिक्षा अधिकारी सोरांव सुमन मिश्रा के निर्देशानुसार जनपदीय नोडल व्यायाम शिक्षक बृजेश यादव के मार्गदर्शन में तैराकी की प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें फ़्री स्टाइल 50 मी, 100 मी, 200 मी, बैक स्ट्रोक 50 मी, 100 मी, 200 मी, ब्रेस्ट स्ट्रोक 50 मी, 100 मी, 200 मी, व बटर फ्लाई 50 मी, 100 मी व 200 मी बालक सूरज सोरांव यश सोरांव दीपांशु सोरांव यश मधेशा कौड़ीहार/बालिकाओ  का चयन जनपद के लिए किया गया जो कि 27 जुलाई को कुलभाषकर आश्रम इ0 का0 में होगी जिसके निर्णायक दयानंद मिश्र संतोष कुमार प्रभाकर मौर्य सुधीर निषाद रहे। और विद्यालय के इ प्र अध्यापक श्री धर्मेंद्र नारायण त्रिपाठी ने सहयोग किया।     कृष्णा मौर्या ( सच खबरें )

समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत हुआ वृक्षारोपण

Image
समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत हुआ वृक्षारोपण  थरवई / एचडीएफसी बैंक के सहयोग से एच पी पी आई के माध्यम से सम्रग् ग्रामीण विकास कार्यकर्म चल रहा है जिसमें सोरांव ब्लॉक के 15 ग्रामों को चयनित किया गया है जिसमें थरवई ग्राम भी शामिल हैं। प्रत्येक गांव में एक ग्रामीण विकास समिति का निर्माण किया है जिसमें गांव के लोगो को शामिल करके उनके गांव के लिए किये जाने वाले विकास कार्यक्रम उनकी सहमती से करवाए जाएँगे । उसी क्रम में बुधवार को थरवई गांव में ग्रामीण विकास समिति के सदस्य के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया जिसमें सभी सदस्य के द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया।  जिसका मुख्य उद्देश्य है प्रकृति को बचाना। वृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी है हमें वृक्ष लगाने चाहिए जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे। वृक्षारोपण कर लोगों में यह सन्देश दिया की लोग जागरूक हों और अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण विकास समिति के सदस्य सोनिया, प्रांजिका, सुनीता, सुषमा, सुमित्रा, सावित्री, सविता, संगीता,मीना,शकुंतला देवी व अन्य सदस्य और हुमाना पीपुल टू पी...

गंगापार ‘अ’ सोरांव संभागीय कराटे प्रतियोगिता 25 जुलाई को

Image
प्रयागराज।  सोरांव तहसील गंगापार ‘अ’ की तहसील स्तरीय विद्यालयीय बालक एवं बालिका संभागीय कराटे प्रतियोगिता (अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 वर्ग) आगामी 25 जुलाई, शुक्रवार को गयादीन विश्वकर्मा इंटर कॉलेज, भिदिउरा में आयोजित की जाएगी। संयोजक /प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे होगा, जिसमें सोरांव तहसील के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ प्रतिभाग करेंगे। यह प्रतियोगिता जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज के निर्देशन में कराई जा रही है। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु सभी टीम प्रबंधक पात्रता प्रमाण-पत्र, प्रवेश प्रपत्र एवं विद्यालय पहचान पत्र के साथ नियत समय पर उपस्थित हों।     कृष्णा मौर्या ( सच खबरें )