फेसबुक पर ट्रैक्टर और भैंस बेचने का झांसा देकर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, गैंगेस्टर एक्ट में वांछित इनामी समेत 7 गिरफ्तार
घटना का खुलासा ऐसे हुआ:
पहली घटना 21 जून 2025 को सामने आई जब सचिन कुमार मिश्र निवासी कौशांबी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उन्होंने फेसबुक पर ट्रैक्टर खरीदने का विज्ञापन देखा और जौनपुर के आदमपुर पुलिया के पास पहुंचे, जहां 7-8 लोगों ने उनसे ट्रैक्टर दिखाने के नाम पर ₹1 लाख ऑनलाइन ठग लिए। इस पर थाना सरायख्वाजा में मु0अ0सं0-380/25 के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ।
दूसरी घटना 19 जुलाई 2025 को विनोद कुमार पांडेय निवासी प्रयागराज द्वारा दर्ज कराई गई। उन्होंने भैंस खरीदने के ऑनलाइन विज्ञापन के माध्यम से संपर्क किया और ₹2 लाख की मांग की गई। जब उन्होंने असमर्थता जताई तो उन्हें गालियां दी गईं, मारा पीटा गया और धमकियां दी गईं। इस घटना पर मु0अ0सं0-430/25 के तहत केस दर्ज किया गया।
गिरफ्तारी कैसे हुई:
मुखबिर की सूचना पर 23 जुलाई 2025 को कुत्तूपुर चौराहे स्थित एक मंदिर के पास पुलिस ने घेराबंदी कर 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। कुछ देर बाद एक सफेद अपाचे बाइक से पहुंचे धनंजय यादव व राहुल यादव को भी घेराबंदी कर दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से नकद पैसा, मोबाइल फोन और बाइक बरामद की गई।
पूछताछ में बड़ा खुलासा:
पूछताछ में गैंग के सरगना जितेन्द्र यादव ने बताया कि वह B.Tech पास है और इसी ने गैंग की योजना बनाई थी। गिरोह सोशल मीडिया पर भैंस और ट्रैक्टर बेचने के फर्जी विज्ञापन डालता था और फिर लोगों को सुनसान जगह बुलाकर उनसे पैसे ऐंठता था। कभी-कभी पैसे न मिलने पर गाली-गलौज, मारपीट और धमकी दी जाती थी। कई बार QR कोड के जरिए पैसे मंगवाए जाते थे।
गिरफ्तार अभियुक्त:
जितेन्द्र यादव (ग्राम धरौली, प्रतापगढ़) – गैंग लीडर, गैंगेस्टर एक्ट में वांछित, ₹10,000 इनामी
विद्यासागर प्रजापति (बरैया काजी, सरायख्वाजा)
विकाश प्रजापति (बरैया काजी, सरायख्वाजा)
अरविन्द वर्मा (आदमपुर, सरायख्वाजा)
आलोक यादव (आदमपुर, सरायख्वाजा)
धनन्जय यादव (चुरावनपुर, बक्सा)
राहुल यादव (सरौली, तेजीबाजार)
आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार अभियुक्तों पर पहले से भी दर्जनों संगीन मुकदमे दर्ज हैं। सिर्फ जितेन्द्र यादव के खिलाफ 8 मुकदमे, धनन्जय यादव के खिलाफ 13 से अधिक मुकदमे, और राहुल यादव पर 14 मुकदमे दर्ज हैं। इन पर गैंगेस्टर, हत्या, लूट, धोखाधड़ी, और आर्म्स एक्ट समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं।
बरामदगी:
₹4200 नकद
01 मोबाइल (REALME Narzo)
01 अपाचे मोटरसाइकिल (UP62BH0152)
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
इस सफल कार्रवाई में थाना सरायख्वाजा प्रभारी विनय प्रकाश सिंह, अपराध निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, स्वाट टीम के उ0नि0 परवीन यादव, उ0नि0 रितेश द्विवेदी, सर्विलांस टीम, और कई पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।
जौनपुर पुलिस की इस कार्रवाई से ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले गिरोहों के खिलाफ एक बड़ा संदेश गया है। पुलिस अब इन शातिर अपराधियों के नेटवर्क और अन्य आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
Comments
Post a Comment