जौनपुर: श्रावण मास में खुले में मांस बेचने पर एक व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
मड़ियाहूँ। श्रावण मास के दौरान धार्मिक आस्था के मद्देनज़र खुले में मांस बिक्री की सूचना पर मड़ियाहूँ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
मामला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्विटर’ पर प्राप्त एक शिकायत से जुड़ा है, जिसमें बताया गया था कि भंडारिया टोला, पाही कस्बा (थाना मड़ियाहूँ) निवासी शकील पुत्र अजीमुल्ला द्वारा 23 जुलाई 2025 को खुले में दुकान लगाकर मुर्गे का मांस बेचा जा रहा है।
शिकायत का संज्ञान लेते हुए मड़ियाहूँ थाना पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियाँ धार्मिक भावनाओं को आहत कर सकती हैं, इसलिए ऐसी शिकायतों पर तत्काल एक्शन लिया जा रहा है।
पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने भी संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है।
Comments
Post a Comment