गंगापार ‘अ’ सोरांव संभागीय कराटे प्रतियोगिता 25 जुलाई को
प्रयागराज। सोरांव तहसील गंगापार ‘अ’ की तहसील स्तरीय विद्यालयीय बालक एवं बालिका संभागीय कराटे प्रतियोगिता (अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 वर्ग) आगामी 25 जुलाई, शुक्रवार को गयादीन विश्वकर्मा इंटर कॉलेज, भिदिउरा में आयोजित की जाएगी।
संयोजक /प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे होगा, जिसमें सोरांव तहसील के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ प्रतिभाग करेंगे। यह प्रतियोगिता जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज के निर्देशन में कराई जा रही है।
प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु सभी टीम प्रबंधक पात्रता प्रमाण-पत्र, प्रवेश प्रपत्र एवं विद्यालय पहचान पत्र के साथ नियत समय पर उपस्थित हों।
कृष्णा मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment