तहसील स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता हुई संपन्न
बुधवार को तहसील स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता कंपोजिट विद्यालय गोहरी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज देवब्रत सिंह के आदेशानुसार एवं खंड शिक्षा अधिकारी सोरांव सुमन मिश्रा के निर्देशानुसार जनपदीय नोडल व्यायाम शिक्षक बृजेश यादव के मार्गदर्शन में तैराकी की प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें फ़्री स्टाइल 50 मी, 100 मी, 200 मी, बैक स्ट्रोक 50 मी, 100 मी, 200 मी, ब्रेस्ट स्ट्रोक 50 मी, 100 मी, 200 मी, व बटर फ्लाई 50 मी, 100 मी व 200 मी बालक सूरज सोरांव यश सोरांव दीपांशु सोरांव यश मधेशा कौड़ीहार/बालिकाओ
का चयन जनपद के लिए किया गया जो कि 27 जुलाई को कुलभाषकर आश्रम इ0 का0 में होगी जिसके निर्णायक दयानंद मिश्र संतोष कुमार प्रभाकर मौर्य सुधीर निषाद रहे। और विद्यालय के इ प्र अध्यापक श्री धर्मेंद्र नारायण त्रिपाठी ने सहयोग किया।
कृष्णा मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment