कंपोजिट विद्यालय भदरी में तहसील स्तरीय टेबल टेनिस और बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई संपन्न


सोरांव / बुधवार को तहसील स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता कंपोजिट विद्यालय भदरी  में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज देवब्रत सिंह के आदेशानुसार एवं खंड शिक्षा अधिकारी सोरांव सुमन मिश्रा के निर्देशानुसार जनपदीय नोडल व्यायाम शिक्षक बृजेश यादव के मार्गदर्शन में टेबल टेनिस और बैडमिंटन की प्रतियोगिता संपन्न हुई टेबल टेनिस बालक वर्ग प्रियांशु, अभय,अर्जुन एवं बालिका वर्ग में शालिनी, कुसुम, सुमन का चयन संभाग के लिए किया गया जो 
कि 25 जुलाई 2025 को गांधी स्मारक इ का कल्याणपुर में होगी तथा बेडमिंटन बालक वर्ग में आर्यन,यश,नितिन एवं बालिका वर्ग में कुसुम, काजल, इकरा का चयन संभाग के लिए किया गया जो कि 25 जुलाई 2025 को हनुमत दत्त इ का इस्माइलगंज में होगी। जिसके निर्णायक गायत्री यादव, साधना यादव, सुमन देवी आरती नाथ रीना रहे। इ प्र अध्यापिका सुश्री सुषमा गोस्वामी ने सहयोग किया

 कृष्णा मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

कक्षा 9 के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, पेट्रोल पंप के पीछे मिला शव, गांव में फैली सनसनी

जनता का फोन उठाना अधिकारियों की जिम्मेदारी : सांसद -बाबू सिंह कुशवाहा

सपा का 26 जुलाई को आरक्षण दिवस पर संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा:-राकेश मौर्य*