कांवरियों का जत्था वाराणसी के लिए रवाना ,डीजे और हाथी के साथ खेतासराय नगर में निकाला गया भव्य जुलूस


महिला कांवरियों की सबसे अधिक रही भीड़

जौनपुर,खेतासराय --बाबा विश्वनाथ के धाम और बाबा बैजनाथ धाम देवधर (झारखंड) के लिए गुरुवार को सैकड़ो कावरियों का जत्था गाजे बाजे के साथ रवाना हुआ।
खेतासराय थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांव से निकली कांवरियों की यह टोली खेतासराय कस्बा स्थित प्राचीन काली मंदिर के सामने पहले इकट्ठा हुई। फिर यहां से
पुलिस की कड़ी चौकसी के बीच, हाथी, डीजे और बैंड बाजे के साथ पूरे खेतासराय नगर में भ्रमण करते हुए
विशाल जुलूस निकाला गया।
प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी खरगीपुर गोधना गांव से कांवर उठाने और बाबा विश्वनाथ के धाम जल चढ़ाने वाली महिलाओं की संख्या सबसे अधिक रही।
गोधना गांव के कांवरियों का नेतृत्व भाजपा नेता बलिहारी राजभर कर रहे थे। जबकि खेतासराय कस्बा में भाजपा नेता पूर्व सभासद जगदंबा प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में सभी कांवरियों का स्वागत किया गया।
रवाना होने से पूर्व कांवरियों ने कस्बे के सभी शिवालयों में दर्शन पूजन किया। डीजे साउंड के साथ कांवरियों ने दुर्गा नगर मोहल्ले से गोला बाजार, मुख्य चौराहा, खुटहन मार्ग से जुलूस निकाला। इस दौरान बोल बम व हर हर महादेव के जयकारा से पूरा इलाका गूंज उठा।
कई संस्था और समाजसेवियों ने जगह जगह कांवरियों को जलपान भी कराया। भाजपा नेता उपेंद्र मिश्र सिंटू,
रूपेश गुप्ता मोनू, धर्म रक्षक मनीष गुप्ता, आचार्य कृष्ण मुरारी मौर्य , स्वामीनारायण राधेश्याम जयसवाल, खेतासराय व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, नाटे यादव समेत भाजपा नेता मौजूद रहे। सुरक्षा के मद्देनजर खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय राय, वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल पाठक, हेड कांस्टेबल संजय पांडेय, अम्बिका यादव भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कक्षा 9 के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, पेट्रोल पंप के पीछे मिला शव, गांव में फैली सनसनी

जनता का फोन उठाना अधिकारियों की जिम्मेदारी : सांसद -बाबू सिंह कुशवाहा

सपा का 26 जुलाई को आरक्षण दिवस पर संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा:-राकेश मौर्य*