उच्च प्राथमिक विद्यालय में तहसील स्तरीय ताइक्वांडो और कराटे प्रतियोगिता हुई



सोरांव / बुधवार को तहसील स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक विद्यालय गोहरी  में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज देवब्रत सिंह के आदेशानुसार एवं खंड शिक्षा अधिकारी सोरांव सुमन मिश्रा के निर्देशानुसार जनपदीय नोडल व्यायाम शिक्षक बृजेश यादव के मार्गदर्शन में ताइक्वांडो और कराटे की प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें कराटे बालक वर्ग 25 किलो में 30 किलो 35 किलो 40 किलो 45 किलो बालिका वर्ग 25 किलो 30 किलो 35 किलो 40 किलो 45 किलो का चयन संभाग के लिए किया गया जो कि 25 जुलाई को गयादीन विश्वकर्मा इंटर कॉलेज भिदिउरा में होगी। निर्णायक वासुदेव,  कृष्ण मुरारी मिश्र, सावित्री यादव, माया यादव, विनीत सिंह, अरविंद, सी बी सिंह, जानकी प्रसाद, नवरेज आलम रहे। विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापिका प्रियंका गुप्ता ने सहयोग किया ।  


    कृष्णा मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर :बरसठी में विवाहिता की रहस्यमयी मौत, पति सहित छह पर हत्या का मुकदमा

राज्यमंत्री के पिता के अंतिम संस्कार में उमङा जन सैलाब ,अधिकारी नेताओं ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

*उप्र में 31 मार्च 2025 के बाद आंशिक भुगतान करने वाले बकायेदार भी बिल राहत योजना से होंगे लाभान्वित*