शोसल मीडिया का फर्जी पत्रकार गिरफ्तार, जायेगा जेल

जौनपुर। सोशल मीडिया पर फर्जी एवं झूठी खबर चला कर जनपद वासियों को गुमराह करने वाले कथित एवं फर्जी पत्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध मु.अ.सं. 489/20 धारा 505 बी भादवि एवं 66 आई टी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। बतादे इनके द्वारा गत दिवस जौनपुर में दुकानों के खोलने बन्द करने के बाबत एक फर्जी खबर वायरल की गयी थी। जिससे व्यापारी खासे परेशान हो गये थे। जिला प्रशासन ने इस गम्भीरता से लिया और पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज कर कार्यवाही करने को कहा। प्रशासनिक हुक्म के बाद पुलिस सक्रिय हो गयी और शहर कोतवाल संजीव मिश्रा ने मुखबिर की सूचना पर झूठी खबर चलाने वाले फर्जी पत्रकार सचिन अग्रहरी पुत्र मदन अग्रहरी को जेसीज चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। कथित पत्रकार जनपद के थाना बरसठी क्षेत्र स्थित ग्राम सुखलालगंज का मूल निवासी बताया जा रहा है। इसकी गिरफ्तारी से अब फर्जी एवं कथित पत्रकारोंमें दहशत कायम हो गया है। ऐसे तमाम लोग है जो शोसल मीडिया पर खबरें वायरल कर खुद को पत्रकार बताते हुए समाज में शोषण का भी काम करते हैं ऐसे लोगों की गहन छान ...