Posts

Showing posts from November 23, 2020

शोसल मीडिया का फर्जी पत्रकार गिरफ्तार, जायेगा जेल

Image
  जौनपुर। सोशल मीडिया पर फर्जी एवं झूठी खबर चला कर जनपद वासियों को गुमराह करने वाले कथित एवं फर्जी पत्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध मु.अ.सं. 489/20 धारा 505 बी भादवि एवं 66 आई टी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।  बतादे इनके द्वारा गत दिवस जौनपुर में दुकानों के खोलने बन्द करने के बाबत एक फर्जी खबर वायरल की गयी थी। जिससे व्यापारी खासे परेशान हो गये थे।  जिला प्रशासन ने इस गम्भीरता से  लिया और पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज कर कार्यवाही करने को कहा। प्रशासनिक हुक्म के बाद पुलिस सक्रिय हो गयी और शहर कोतवाल संजीव मिश्रा ने मुखबिर की सूचना पर झूठी खबर चलाने वाले फर्जी पत्रकार सचिन अग्रहरी पुत्र मदन अग्रहरी को जेसीज चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। कथित पत्रकार जनपद के थाना बरसठी क्षेत्र स्थित ग्राम सुखलालगंज का मूल निवासी बताया जा रहा है।  इसकी गिरफ्तारी से अब फर्जी एवं कथित पत्रकारोंमें दहशत कायम हो गया है। ऐसे तमाम लोग है जो शोसल मीडिया पर खबरें वायरल कर खुद को पत्रकार बताते हुए समाज में शोषण का भी काम करते हैं ऐसे लोगों की गहन छान बीन कर कार्यवाही की जरूर

प्रदेश के इन तीन जनपदों पर मेहरबान केन्द्रीय सड़क मंत्रालय, देगा 1200 करोड़ की सौगात

Image
26 नवम्बर को नितिन गटकरी मंत्री भारत सरकार करेंगे घोषणा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आगामी 26 नवम्बर को गोरखपुर को 1200 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। केन्द्रीय मंत्री करीब 1075 करोड़ रुपये की सड़क परियोजना का लोकार्पण करेंगे, जबकि करीब 107 करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इसी दिन नवनिर्मित कालेसर-जंगल कौड़िया फोरलेन का लोकार्पण भी होगा। वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री द्वारा 26 नवंबर को जिन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाना है, उसकी सूची जारी कर दी गई है। इसमें गोरखपुर की बहुप्रतीक्षित योजना कालेसर-जंगल कौड़िया फोरलेन बाईपास भी शामिल है। करीब 17.66 किलोमीटर लंबे इस बाईपास को बनाने में 866 करोड़ रुपये की लागत आयी है। इसके लोकार्पण का कार्यक्रम दो बार टाला जा चुका है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) की ओर से इसके लिए कालेसर में कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। गोरखपुर से गुजरने वाले रामजानकी मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास भी इस कार्यक्रम में किया

काशी के दंडी स्वामियों के समक्ष संकट,सरकार बताये अन्नक्षेत्र कब खुलेगा

Image
ऐसी मान्यता हैं की माँ अन्नपूर्णा की नगरी काशी में कोई भूखे पेट नहीं सोता है। शास्त्रों में वर्णित है कि ”अन्नपूर्णे सदापूर्णे शंकर प्राण वल्लभे। ज्ञान वैराग्य सिद्धयर्थ भिखां देहि च पार्वति।” यहां पर बाबा के भोग आरती के बाद श्रीकाशी विश्वनाथ के मंदिर प्रांगण के बरामदे में प्रति दिन बैठा कर सैकड़ों दंडी स्वामियों को भोग प्रसाद खिलाने और उनको निश्चित दक्षिणा देने की परम्परा एवं व्यवस्था दशकों से चली आ रही है। अब कोरोना संक्रमण काल में काशी के ये दंडी स्‍वामी ने शासन प्रशासन से अन्‍न क्षेत्र को दोबारा और जल्‍द ही खोलने की अपील किया  है। लॉकडाउन के चलते मार्च माह में ही इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई थी। मंदिर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अभी बाबा की रसोई निर्माणधीन है। बाबा के सभी भोग प्रसाद ज्ञानवापी कूप के पास एक जगह घेर बनाया जा रहा है। टेड़ी नीम स्थित विश्वनाथ मंदिर का अन्नक्षेत्र भी बंद है हालांकि मंदिर प्रशासन के अनुसार इसे जल्‍द ही खोलने की तैयारी चल रही है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर से दंडी स्वामियों के भोग प्रसाद और दक्षिणा की व्यवस्था

जर जोरू जमीन के लिए सगा भी बनता है कातिल,थाना लाईन बाजार क्षेत्र घटना ने किया चरितार्थ

Image
  जौनपुर।  एक मुहावरा है कि जर जोरू जमीन के लिए भाई भाई का सबसे बड़ा शत्रु और कातिल तक बन जाता है। यह मुहावरा गत 21 नवम्बर 20 को चरितार्थ हुआ जनपद के थाना लाईन बाजार क्षेत्र स्थित ग्राम कलीचाबाद में जिसका खुलासा पुलिस ने करते हुए आज कातिलो को जेल रवाना कर दिया है।  इस संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक  सिटी संजय कुमार ने बताया कि बीते 21 नवम्बर 20 को कलीचाबाद नदी के किनारे एक युवक की लाश पायी गयी थी जिसकी शिनाख्त पवन कुमार यादव पुत्र राजपति यादव मूल निवासी अभयचन्दपट्टी के रूप में किया गया। मृतक के छोटे भाई शिवम यादव पुत्र राजपति यादव की तहरीर पर पुलिस ने 22नवम्बर 20 को मुकदमा अपराध संख्या 362/20 धारा 302, 201 भादवि के तहत अज्ञात लोगों के नाम पंजीकृत किया गया।  इसके बाद पुलिस घटना के अनावरण में लगी तो साक्ष्यो के आधार पर पता चला कि ननिहाल की 6 बीघा बेशकीमती जमीन के लिए छोटे भाईयों ने मिल कर अपने ननिहाल में रहने वाले अपने ही बड़े भाई की हत्या कर लाश नदी के किनारे फेंक दिया था।मृतक अपने नाना के साथ अभय चन्द पट्टी में रहता था तो दोनों कातिल भाई शिवम यादव  एवं सत्यम यादव पुत्र गण राजपति यादव अ

शादी समारोह में अब कोविड-19 गाइड लाइन होगी प्रभावी,उल्लंघन किया तो होगी जेल

Image
जौनपुर। प्रदेश की सरकार ने कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए अब शादी समारोह की अनुमति डब्ल्यू एच ओ की गाइड लाइन के साथ जारी कर दिया है। इस गाइड लाइन के तहत किसी भी शादी समारोह में 100 से अधिक लोगों को इकठ्ठा नहीं होना है। साथ ही कोई डीजे अथवा बैंड आदि नहीं बजेगा। पूरी तरह से सादे समारोह में शादियों का कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाये।  सरकार की गाइड लाइन के तहत यदि मैरेज हाल की क्षमता 100 है तो वहां पर  मात्र 50 लोगों की उपस्थिति की अनुमति है। इसका उलंघन करने वालों पर मुस्कान हो सकता है। इतना ही नहीं शादी समारोह में बुजुर्ग एवं बीमार व्यक्ति को नहीं आमंत्रित किया जायेगा। कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करने पर धारा 144 और 188 के तहत कार्रवाई किया जायेगा।  साथ ही यह भी कहा गया है कि  घर में शादी है ​तो जिला प्रशासन से कोई अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी ।लेकिन गाइड लाइन का पालन करना शक्त जरूरी है। साथ ही अपने संबंधित थाने में शादी समारोह की जानकारी देना होगा। इस तरह अब कोविड 19 के बचाव के लिए गाइड लाइन जारी कर दिया गया है। 

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बचाव के लिए जाने क्या सावधानियां बतायी गयी

Image
जौनपुर । तृतीय त्रैमासिक सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठे दिन कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत सोशल डिस्टेसिंग एवं स्वच्छता के मानकों का अनुपालन करते हुए सीटबेल्ट न लगाने वाले वाहन चालकों व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले वाहन चालाकों को कोविड-19 से बचाव व सड़क सुरक्षा संबंधी वीडियों क्लिप को मोबाइल द्वारा दिखाया गया। उक्त के दौरान रोड पर चलने वाले वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की जानकारी दी गयी।  उक्त अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एस0पी0 सिंह, कनिष्ठ सहायक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के साथ समस्त प्रवर्तन कर्मी मौजूद रहे। उक्त अवसर पर कोविड-19 के बचाव व सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पम्पलेट, हैण्डबिल का वाहन चालकों में वितरण कराया गया।

सपा की सरकार बनते ही शिक्षकों की हर समस्या होंगी दूर - लीलावती कुशवाहा

Image
समाजवादी पार्टी शिक्षक एमएलसी के चुनाव प्रचार में लगी सदस्य विधान परिषद लीलावती कुशवाहा ने आज गोरखपुर फैजाबाद क्षेत्र के उम्मीदवार के पक्ष में शिक्षको के साथ बैठक करते हुए कहा कि अखिलेश यादव को प्रदेश का  मुख्यमंत्री बनते ही पुरानी पेंशन बहाल कराया जायेगा साथ ही राज्य कर्मचारियों की भांति  चिकित्सा सुविधा दिलाने का प्रयास किया जायेगा साथ ही वित्तविहीन शिक्षकों सामन कार्य समान वेतन दिलाया जाएगा । श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि किसान के धान खरीद की कोई अधिकारी जांच नहीं कर रहा है लेकिन पराली जलाने पर तुरन्त किसान के उपर मुकदमा दर्ज हो जा रही है । सरकार भूल गई है कि जनता की चुनी हुई सरकार है उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षकों के साथ सरकार ने खिलवाड़ किया । शिक्षकों से आवाहन किया कि सपा प्रत्याशी पक्ष में मतदान करे और  नाम के आगे एक लिखकर विजयी बनावे । सपा के वरिष्ठ नेता भीमल कुशवाहा ने कहा कि सपा भाजपा सरकार में किसान, नौजवान, महिलाएं,ब्यापारी, सभी परेशान हैं। किसान आत्म हत्या कर रहे हैं नौजवान सड़क पर भटक रहा है। बैठक में सुधाकर यादव मुसाफिर यादव, हाफिज सरफरा

WHO की गाइड लाइन के साथ आज से खुल रहे है राज्य के शिक्षण संस्थान, आदेश जारी

Image
लखनऊ. यूपी की योगी सरकार नेआज से राज्य के निजी विश्वविद्यालय खोले जा रहे हैं. अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग के अनुसार  कॉलेज और विश्वविद्यालयों में कोरोना दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा। कक्षाओं के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करवाया जाएगा. कक्षा में उन्‍हीं छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा, जिनके शरीर का तापमान थर्मल स्कैनिंग के दौरान सामान्य होगा. इसके अलावा कक्षा में सैनिटाइजर्स समेत अन्‍य दूसरी व्यवस्थाएं की जाएंगी. प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारियों, उच्च शिक्षा निदेशक, सभी राज्य व निजी विश्वविद्यालयों के कुलसचिव को पत्र लिखकर आदेश जारी किया था. इसमें कहा गया है कि कक्षाओं में अधिकतम 50 प्रतिशत विद्यार्थी ही उपस्थित रहेंगे. वहीं, कॉलेज स्टॉफ को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का आदेश दिया गया है. निर्देश में छात्रों से अपील करते हुए कहा है कि सभी छात्रों को फेस कवर/मास्क पहनना अनिवार्य होगा. अपर मुख्य सचिव के मुताबिक, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को सरकार ने कहा है कि वे ऐसा एकेडमिक कैलेंडर तैयार करें, ताकि कक्षाओं का संचालन 50

भाजपा नेता ने भीम राव अम्बेडकर को बताया ब्राह्मण

Image
मयावती के बारे में कहा नहीं है हिन्दी का ज्ञान ,मच गया सियासी संग्राम  भाजपा के इस बड़बोले नेता रंजीत बहादुर श्रीवास्तव का एक और बेतुका बयान सामने आया है। उन्होंने भीमराव अंबेडकर को ब्राह्मण बताया है साथ ही मायावती को अपनी पूरी पार्टी के साथ भाजपा की सदस्यता लेने की भी सलाह दी है। उन्होंने अपने पहले का बयान का बचाव करते हुए कहा कि हमने कोई अपशब्द नहीं कहा है, बल्कि एक तर्कसंगत बात की है। हमें दलित शब्द से आपत्ति है और मैं इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी एक पत्र लिखूंगा। अपने खिलाफ दी गई तहरीर पर उन्होंने कहा कि अगर मायावती के बारे में मैंने नकल करके एलएलबी पास करने की बात कही है, तो उसका एक आधार है। मायावती को हिंदी का ज्ञान नहीं है, क्योंकि आज तक किसी ने मायावती को अपना भाषण लिखते हुए नहीं देखा। जो चार बार प्रदेश का मुख्यमंत्री रहा हो, वह अपना भाषण खुद से देगा। रंजीत ने कहा कि मायावती खुद को दलित कहे तो हमें कोई आपत्ति नहीं लेकिन वह तो अपने आप को दलित की बेटी कहती हैं। दलित का अर्थ दबा-कुचला होता है। रंजीत बहादुर ने अंबेडकर को लेकर कहा कि बसपा के

प्रधानमंत्री लम्बे समय बाद आ सकते है वाराणसी,जाने क्या है कार्यक्रम

Image
वाराणसी:  लम्बे समय बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी तीस नवम्बर को देव दीपवाली के मौके पर काशी के घाटों की छटा देखेंगे। इसके अलावा सारनाथ में भगवान गौतम बुद्ध के जीवन पर आधारित लाइट एंड साउंड शो को भी देखेंगे। मोदी के छह घंटे के प्रस्तावित दौरे को लेकर शहर में तैयारियां तेज हो गई है। हालांकि एक दिसंबर को होने वाला एमएलसी चुनाव मोदी के दौरे में बाधक बन सकता है। देव दीपावली की भव्यता देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी आ रहे हैं। दोपहर 3:00 बजे तक मिर्जामुराद के खजूरी गांव में आयोजित जनसभा में पहुंच जाएंगे। जहां सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 5 हजार लोग जुटेंगे। यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम हेलीकॉप्टर से डोमरी गॉव पहुंचेंगे। बाबा अवधूत भगवान राजघाट से क्रूज पर सवार होंगे और गंगा में सफर करते हुए विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली की भव्यता को निहारेंगे। पीएम मोदी के गंगा आरती में भी शिरकत करने की संभावना है। इसके बाद वह सीधे राजघाट तक जाएंगे जहां सड़क मार्ग से होकर राजघाट पहुंचेंगे। यहाँ से वह सीधे सारन