प्रधानमंत्री लम्बे समय बाद आ सकते है वाराणसी,जाने क्या है कार्यक्रम




वाराणसी: लम्बे समय बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी तीस नवम्बर को देव दीपवाली के मौके पर काशी के घाटों की छटा देखेंगे। इसके अलावा सारनाथ में भगवान गौतम बुद्ध के जीवन पर आधारित लाइट एंड साउंड शो को भी देखेंगे। मोदी के छह घंटे के प्रस्तावित दौरे को लेकर शहर में तैयारियां तेज हो गई है। हालांकि एक दिसंबर को होने वाला एमएलसी चुनाव मोदी के दौरे में बाधक बन सकता है।

देव दीपावली की भव्यता देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी आ रहे हैं। दोपहर 3:00 बजे तक मिर्जामुराद के खजूरी गांव में आयोजित जनसभा में पहुंच जाएंगे। जहां सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 5 हजार लोग जुटेंगे। यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम हेलीकॉप्टर से डोमरी गॉव पहुंचेंगे। बाबा अवधूत भगवान राजघाट से क्रूज पर सवार होंगे और गंगा में सफर करते हुए विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली की भव्यता को निहारेंगे। पीएम मोदी के गंगा आरती में भी शिरकत करने की संभावना है। इसके बाद वह सीधे राजघाट तक जाएंगे जहां सड़क मार्ग से होकर राजघाट पहुंचेंगे। यहाँ से वह सीधे सारनाथ में लोकार्पण हुए लाइट एंड साउंड शो देखने के बाद रिंग रोड होते हुए रात 9:00 बजे तक बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर नगर निगम प्रशासन पर भी बड़ी जिम्मेदारी आई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्य पहले ही आदेश कर दिया था कि इस बार की देव दीपावली कुम्भ के तर्ज पर आयोजित की जाएगी. इसे देखते हुए नगर निगम ने एक निजी कंपनी को शहर को सजाने की जिम्मेदारी दी है। साथ ही रविवार की रात से ही नगर में लगे होर्डिंग बैनर पोस्टर हटाए जाने लगे हैं। तैयारियों को लेकर नगर आयुक्त ने देर रात तक कैम्प कार्यालय में अपने अधिकारियों के साथ बैठक की. वही डीएम कौशल राज शर्मा ने एनएचआई, पीडब्ल्यूडी, पर्यटन विभाग, बिजली, जलकल विभाग, सिंचाई विभाग आदि के के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए तैयारियों में पूरी ताकत पर जुट जाने को कहा है। नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी के तहत चौकाघाट और पांडेपुर फ्लाईओवर के नीचे किए गए सुंदरीकरण को दुरुस्त करने का आदेश दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम

तेज रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई कार तीन के दर्दनाक मौत

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम