सपा की सरकार बनते ही शिक्षकों की हर समस्या होंगी दूर - लीलावती कुशवाहा



समाजवादी पार्टी शिक्षक एमएलसी के चुनाव प्रचार में लगी सदस्य विधान परिषद लीलावती कुशवाहा ने आज गोरखपुर फैजाबाद क्षेत्र के उम्मीदवार के पक्ष में शिक्षको के साथ बैठक करते हुए कहा कि अखिलेश यादव को प्रदेश का  मुख्यमंत्री बनते ही पुरानी पेंशन बहाल कराया जायेगा साथ ही राज्य कर्मचारियों की भांति  चिकित्सा सुविधा दिलाने का प्रयास किया जायेगा साथ ही वित्तविहीन शिक्षकों सामन कार्य समान वेतन दिलाया जाएगा । श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि किसान के धान खरीद की कोई अधिकारी जांच नहीं कर रहा है लेकिन पराली जलाने पर तुरन्त किसान के उपर मुकदमा दर्ज हो जा रही है । सरकार भूल गई है कि जनता की चुनी हुई सरकार है उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षकों के साथ सरकार ने खिलवाड़ किया । शिक्षकों से आवाहन किया कि सपा प्रत्याशी पक्ष में मतदान करे और  नाम के आगे एक लिखकर विजयी बनावे । सपा के वरिष्ठ नेता भीमल कुशवाहा ने कहा कि सपा भाजपा सरकार में किसान, नौजवान, महिलाएं,ब्यापारी, सभी परेशान हैं। किसान आत्म हत्या कर रहे हैं नौजवान सड़क पर भटक रहा है। बैठक में सुधाकर यादव मुसाफिर यादव, हाफिज सरफराज श्रीनिवास मौर्य संजयकुमर श्रीवास्तव जयप्रकाश सिंह जयकरन यादव अरबिनद कुमार शर्मा अशोक कुमार शुक्ला रामपलट राम योगेन्द्र नाथ टंडन आदि ने सपा को जिताने का संकल्प लिया ।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया