सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बचाव के लिए जाने क्या सावधानियां बतायी गयी



जौनपुर । तृतीय त्रैमासिक सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठे दिन कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत सोशल डिस्टेसिंग एवं स्वच्छता के मानकों का अनुपालन करते हुए सीटबेल्ट न लगाने वाले वाहन चालकों व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले वाहन चालाकों को कोविड-19 से बचाव व सड़क सुरक्षा संबंधी वीडियों क्लिप को मोबाइल द्वारा दिखाया गया। उक्त के दौरान रोड पर चलने वाले वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की जानकारी दी गयी।
 उक्त अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एस0पी0 सिंह, कनिष्ठ सहायक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के साथ समस्त प्रवर्तन कर्मी मौजूद रहे। उक्त अवसर पर कोविड-19 के बचाव व सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पम्पलेट, हैण्डबिल का वाहन चालकों में वितरण कराया गया।

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन