Posts

Showing posts from August 25, 2024

तीसरे दिन 74 सौ अभ्यर्थियों ने छोड़ दी परीक्षा, दो मुन्नाभाई गये जेल

Image
जौनपुर। नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा में तीसरे दिन भी 74 सौ अभ्यर्थियों ने दोनो पालियों में परीक्षा छोड़ दिया है। सरकारी आंकड़े के मुताबिक तीसरे दिन जनपद के सभी परीक्षा केंद्रो पर कुल 21468 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दिया है। हलांकि तीसरे दिन प्रथम पाली में दो मुन्नाभाईयों को पुलिस ने पकड़ते हुए विधिक कार्यवाई कर सलाखो के पीछे डाल दिया है। मिली खबर के मुताबिक प्रथम पाली में 10667 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 3517 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी है  इसी तरह दूसरी पाली में 10801 अभ्यर्थी परीक्षा दिए जबकि 3383 अभ्यर्थियो ने परीक्षा में बैठने से परहेज कर लिया है। परीक्षा केंद्र राम दयाल गंज के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज और सरायख्वाजा थाना क्षेत्र स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर मे उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज मे एक युवक को फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर परीक्षा देते समय गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया है।

जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र में नाबालिग दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म, दरिन्दा गिरफ्तार गया जेल म

Image
जौनपुर। जनपद के थाना खुटहन क्षेत्र के एक गांव में बीते शनिवार को 13 वर्षीया नाबालिग किशोरी को घर में अकेला देख युवक की भीतर का शैतान जाग उठा और उसने नाबालिग को जान से मारने की धमकी देते हुए जबरन दुष्कर्म कर डाला। बालिका चीख पुकार न मचा सके इसलिए उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। दुराचार के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। खून से लथपथ पीड़िता भयभीत होकर घर के भीतर दुबकी रही। घंटों बाद जब परिजन खेत से वापस घर पहुंचे तो सारी घटना को वह रो- रो कर मां से बतायी।  देर रात तक गांव में ही मामले को दबाने के लिए पंचायत चलती रही। बात न बनने पर घटना की सूचना पुलिस को दी गई। आरोप के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट और एससीएसटी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पिलकिछा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया।  मिली जानकारी के मुताबिक उक्त गांव के निवासी दलित बालिका के माता पिता धान की निराई के लिए खेत में गये थे। घर में उनकी 13 वर्षीया पुत्री अकेली थी। उसी समय बड़सरा गांव निवासी संतोष यादव किसी काम से उसके घर पहुंच गया। बालिका ने कहा कि उसके माता – पिता खेत में काम करने गए हैं। वे श

पिछड़ों के मसीहा और सामाजिक न्याय के पुरोधा थे स्व.बीपी मंडल:- राकेश मौर्य

Image
जौनपुर। स्व.बाबू बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल (बी.पी. मंडल) की 106वीं जयंती ज़िला समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में नगर के होटल रिवर व्यू में समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने किया। सपाजनों ने सामाजिक न्याय के पुरोधा बीपी मंडल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि मंडल आयोग बनाने में पिछड़ों के मसीहा बीपी मंडल का योगदान रहा। अपने बेबाक अंदाज और लोगों के हित के विषय में सोचने वाले स्व. बीपी मंडल अपनी कर्तव्य निष्ठा, सादगी ओर सच्चाई के लिए जाने जाते रहे। उन्हें जब भी मौका मिला वो अपने काम से लोगों की नजरों में बैठ गए। पिछड़ों के मसीहा एवं हमदर्द एवं बिहार में 07 बार के पूर्व मुख्यमंत्री और मंडल आयोग के अध्यक्ष बीपी मंडल (बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल) को पिछड़े वर्ग के आइकन के रूप में याद किया जाता है। बीपी मंडल को मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू करने का एक बड़ा नायक माना गया है। उनके प्रयासों की वजह से केंद्र सरकार की नौकरियों और केंद्रीय शिक्षण संस्थानों के दाखिलों में पिछ

कर्बला के प्यासे शहीदों के चेहलुम में उमड़ा जनसैलाब

Image
जौनपुर। शीराजे हिंद जौनपुर का चेहल्लुम रविवार को गमगीन माहौल में मनाया गया। इमाम बारगाह शेख मुहम्मद इस्लाम से उठा जुलूस देर रात सदर इमाम बारगाह पहुंचा। नम आंखों से सभी ताजिए एवं तुरबत सुपुर्दे खाक किए गए। शनिवार को आठ बजे रात में इमाम चौक इस्लाम मरहूम पर ताजिया रखा गया , उसके बाद शब्बेदारी व मजलिस हुई । जिसमे नगर एवं बाहर से आई अंजुमनों ने सारी रात नौहा व मातम किया कर कर्बला के प्यासे शहीदों को पुरसा दिया । सुबह 5 बजे मजलिस हुई, उसके बाद आग में जंजीरों का मातम अंजुमन गुलशने इस्लाम रजिस्टर्ड ने किया। संचालन सैय्यद अकबर हुसैन जैदी एडवोकेट ने किया। रविवार को दिन में एक बजे मजलिस शुरू हुई जिसे मौलाना सैय्यद नदीम जैदी फैजाबादी ने खिताब किया । मजलिस की समाप्ति पर इमामबाड़े से चमत्कारी तुरबत निकाली गई , साथ में ताजिये भी निकले । पानदरीबा रोड, हमाम दरवाजा, काजी की गली, पुरानीबाजार होता हुए सदर इमामबाडा पर जुलूस समाप्त हुआ , जुलूस का संचालन सैय्यद कबीर जैदी ने किया । शिराजे हिंद का चेहल्लुम एक दिन पहले मनाया जाता है, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों जायरीन पहुंचते

पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान जौनपुर में पकड़े गए दो मुन्नाभाई, एफआईआर दर्ज गये जेल

Image
जौनपुर  जनपद में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में पुलिस ने दो मुन्नाभाई को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए अन्य विधिक कार्रवाई की है। इस क्रम में थाना लाईनबाजार क्षेत्र स्थित रामदयाल गंज बाजार में महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में दूसरे के स्थान पर परिक्षा दे रहे मुन्नाभाई अभियुक्त आकाश भारती निवासी सिन्धोरा थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर थाना लाइनबाजार लाकर उसके विरूद्ध मु0अ0सं0-426/24 धारा  318(4) बीएनएस व धारा 6/7 सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधि0 2024 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है।यह किसी सीबी पटेल निवासी फाफामऊ के स्थान पर परीक्षा देता पाया गया है। इसी तरह थाना सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में स्थित उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज में अस्मित सोनकर निवासी ग्राम बैरी जनपद फतेहपुर दुबारा नाम बदलकर कर परीक्षा दे रहा था इसके पहले मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में 23 तारीख को अस्मित राज सोनकर के नाम पर परीक्षा दिया था। दुबारा परीक्षा देने के लिए उसने अपने सभी प्रमाण पत्र आधार कार्ड, मार्क सीट सह

यूपी में रविवार को 14 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला देखे सूची

Image
यूपी में रविवार को कई सहायक पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिए गए। आईपीएस टिंवकल जैन को सहायक पुलिस अधीक्षक मथुरा से नोएडा कमिश्नरेट में नियुक्त किया गया है। इसी तरह आईपीएस केशव झा सहायक पुलिस अधीक्षक अयोध्या से मुरादाबाद भेजे गए हैं। आईपीएस रालापल्ली वराग कुमार को गोरखपुर का सहायक पुलिस आयुक्त बनाया गया है। वह अभी तक लखनऊ में तैनात थे। देखें तबादला हुए सभी अफसरों की सूची: - आईपीएस देवेंद्र कुमार सहायक पुलिस आयुक्त वाराणसी से बरेली बने - आईपीएस डॉक्टर मुकुर्त सहायक पुलिस आयुक्त कानपुर नगर से लखनऊ कमिश्नरेट बने - आईपीएस सुधांशु नायक सहायक पुलिस अधीक्षक सहारनपुर कमिसनरेट कानपुर बने - आईपीएस श्रवण रूनवॉल सहायक पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद से कमिश्नरेट लखनऊ बने - आईपीएस डॉक्टर ईशान सोनी सहायक पुलिस अधीक्षक बरेली से कमिश्नरेट वाराणसी बने - आईपीएस राजकुमार मीणा सहायक पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर से कमिश्नरेट प्रयागराज बने - आईपीएस सुमित सुधाकर सहायक पुलिस आयुक्त गाजियाबाद से पुलिस कमिश्नरेट कानपुर बने - आईपीएस भोसले विनायक सहायक पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर से कमिश्नरेट आग

पूर्वांचल युवा महोत्सव 26 से 28 अक्टूबर तक होगा - डाॅ दिनेश तिवारी

Image
जौनपुर। पूर्वांचल युवा महोत्सव कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसमें पूर्वांचल युवा महोत्सव 26 , 27 एवं 28 अक्टूबर 2024 को सिद्धार्थ उपवन जौनपुर में संपन्न होगा, जिसमें पूर्वांचल एवं अन्य प्रदेशों के लोकप्रिय गायक व लोक संगीत नृत्य ,मेहंदी प्रतियोगिता  खेलकूद ,काव्य पाठ  करने वाले विशिष्ट कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा। जो भी कलाकार इस महोत्सव में प्रतिभाग करना चाहते हो वह शीघ्र ही शीघ्र अपना नाम कार्यकारिणी को उपलब्ध करा दें । पूर्वांचल युवा महोत्सव में पूर्वांचल के विशिष्ट जनों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता  प्रोफ़ेसर अजय कुमार दुबे ने किया । बैठक में उपस्थित प्रियंका सिंह ,अविनाश दुबे, दुर्गेश तिवारी ,कृपा शंकर सिंह बच्चा एवं कार्यकारिणी के अन्य लोगों ने पूर्वांचल युवा महोत्सव को सफल बनाने के लिए अपने विचार व्यक्त किये ,महोत्सव को सफल बनाने के लिए संस्था के अध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार तिवारी ने लोगों से पूर्ण सहभागिता एवं सक्रिय  सहयोग का आग्रह किया।  

जरा सी लापरवाही बस गंगा नदी में डूब गए एक छात्रा और दो छात्र, एक लाश मिली दो की तलाश जारी

Image
वाराणसी स्थित सामने घाट क्षेत्र में दो छात्र और एक छात्रा गंगा में डूब गए। सूचना पाकर पहुंची लंका थाने की पुलिस ने जल पुलिस और एनडीआरएफ के गोताखोरों की मदद से एक छात्र का शव बरामद कर लिया है। एक अन्य छात्र और छात्रा की तलाश जारी है। लंका थाने की पुलिस को शनिवार की रात लगभग 2:30 बजे सूचना मिली कि तीन लोग सामने घाट क्षेत्र में गंगा में डूब गए हैं। सूचना के आधार पर लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्र फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पता लगा है कि बिहार के मोतिहारी का रहने वाला एलएलबी प्रथम वर्ष का छात्र वैभव (21) व वहीं का रहने वाला स्नातक का छात्र ऋषि (21) और फिजियोथेरेपी की पढ़ाई करने वाली सोना (19) गंगा में डूबे हैं। विवेकानंद स्कूल जयपुर से बीटेक कर रहे रीशू ने बताया कि रविवार की सुबह 7 बजे हम लोगों की ट्रेन थी। हम लोग अपने एक दोस्त से मिलने आए थे। गंगा में डूबे छात्रो के साथी ने बताया कि नींद न लग जाए, इसके लिए हम लोग टहलने चले गए। असावधानी के कारण पहले सोना गंगा में गिरी। उसको बचाने के चक्कर में वैभव और ऋषि डूब गए। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से वैभव का शव बरामद कर लिया है। ऋषि और

फिर रेल ट्रैक पर बोल्डर ट्रेन पलटने से फिलहाल बची जांच जारी कोई साजिश तो नही?

Image
कासगंज-कानपुर रेलमार्ग पर बीती रात कासगंज से फर्रुखाबाद जा रही पैसेंजर ट्रेन के इंजन से पटरी पर रखा वजनी लकड़ी का टुकड़ा (लट्ठा) टकरा गया। करीब 550 मीटर घिसटने के बाद लट्ठा इंजन के अगले भाग में फंस गया। तेज आवाज होते ही चालक ने ट्रेन को रोक लिया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।  सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलपथ ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराकर जांच शुरू की है। एक सप्ताह में कानपुर मंडल में यह दूसरा रेल हादसा हुआ है। विगत सप्ताह शुक्रवार को  पनकी में बोल्डर से टकराकर साबरमती एक्सप्रेस की सभी बोगियां पटरी से उतर गई थीं। उस घटना की जांच अभी जारी है। कासगंज से फर्रुखाबाद जा रही स्पेशल ट्रेन (05389) करीब सवा 11 बजे भटासा स्टेशन से निकलते ही किमी. संख्या 160 के पास पटरी पर रखे लकड़ी के मोटे टुकड़े से टकरा गई। करीब साढ़े चार फीट लंबे लट्ठे का वजन 35 किलो बताया गया।  रात करीब सवा 12 बजे सेक्शन इंजीनियर रेलपथ जहीर अहमद, आरपीएफ प्रभारी थानाध्यक्ष अंकुश कुमार और इंजन विभाग के राजेश कुमार मौके पर पहुंचे। चालक दल ने टुकड़ा निकाल कर करीब 33 मिनट बाद ट्रेन रवाना की

69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में एक नया पेंच; सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले से 28000 बीएड शिक्षक हो जाएंगे बाहर

Image
लखनऊ 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच की तरफ से आरक्षण घोटाले को लेकर दिए गए आदेश के बाद इस भर्ती प्रक्रिया में नौकरी कर रहे बीएड डिग्री धारकों के सामने नौकरी बचाने की चुनौती खड़ी हो गई है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने इस भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण विसंगतियों के कारण बाहर हुए अभ्यर्थियों को समायोजित करने के लिए नई मेरिट सूची जारी करने पर सहमति दे दी है. सरकार के इस रुख के बाद नौकरी पा चुके बीएड डिग्री धारकों के सामने नौकरी जाने का खतरा उत्पन्न हो गया है. नौकरी कर रहे बीएड डिग्री धारकों को चिंता सता रही है कि अगर सरकार नई मेरिट सूची जारी करती है, उसमें सुप्रीम कोर्ट के नए आदेश का अनुपालन होता है तो हजारों बीएड डिग्री धारक नौकरी से वंचित हो सकते हैं. ऐसे में नई मेरिट लिस्ट को लेकर एक और विवाद खड़ा हो जाएगा. नई लिस्ट से जन्म लेगा बीएड-बीटीसी विवाद:प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों ने बताया कि हाईकोर्ट ने नई मेरिट रिवीजन करने को कहा गया है. ऐसे में अगर नई लिस्ट जारी होती है तो बीएड करके नौकरी पाने वाले कई शिक्षकों के सामने नौकरी जाने क

ट्रेन की चपेट मे आने से दरोगा की उपचार के दौरान दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम

Image
झूंसी रेलवे स्टेशन पर देर रात एक दारोगा ट्रेन की चपेट में आने गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें घायल अवस्था में एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान आज उनकी मौत हो गई। मूलरूप से गाजीपुर निवासी 55 वर्षीय अजय त्रिपाठी दारोगा थे। वह परिवार संग त्रिवेणीपुरम, झूंसी में रहते थे। वर्तमान में वह सब इंस्पेक्टर के पद पर भदोही में विधि प्रकोष्ठ तैनात थे। शनिवार की देर शाम वह भदोही से सिकंदराबाद सुपरफास्ट ट्रेन से अपने घर आ रहे थे। झूंसी में सुपर फास्ट ट्रेन का स्टापेज न होने के कारण जब ट्रेन झूंसी रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो रफ्तार धीमी होने पर वह चलती ट्रेन से नीचे उतरने लगे। उसी समय वह ट्रेन के नीचे चपेट में आ गए। गंभीर रूप से घायल होने के कारण आनन-फानन में उन्हें एसआरएन चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी कुसुम तिवारी, बेटे अभिषेक कुमार, आशुतोष कुमार व बेटी रागिनी का रोते-रोते बुरा हाल हो गया था।