जौनपुर,वन बिहार परिसर, सामाजिक वानिकी प्रभाग, जौनपुर में वन्य प्राणी सप्ताह फोटो प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ
वन्य प्राणी सप्ताह कार्यक्रमों की श्रृंखला में वन बिहार परिसर में फोटो प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी डा० दिनेश चन्द्र द्वारा किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी से प्रदर्शनी देखने की अपील की गयी। उन्होंने कहा कि जब तक हम अपने पर्यावरण को संतुलित नही बनायेंगे तब तक हमारा जीवन पूर्ण रुप से सुरक्षित और संरक्षित नही होगा। वन्य जीव-जन्तु का अस्तित्व किसी न किसी तरह से प्रत्यक्ष या परोक्ष रुप से मानव जीवन से जुड़ा हुआ है। पर्यावरण सन्तुलन हेतु हमे वृहद स्तर पर पौधरोपण करना होगा। हमारे संविधान में भी वन्य जीवों के संरक्षण का संकल्प लिया गया है। प्रभागीय निदेशक श्रीमती प्रोमिला के द्वारा बताया कि 08 एवं 09 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले इन कार्यक्रमों में वन्य जीवों, पर्यावरण सम्बन्धी जानकारियों जैसे-सर्प, बाँध, सिंह, तेंदुआ, भेड़िया, मगरमच्छ, पक्षियों, वृक्षों, पर्यावरण आदि के बारे में जानकारी प्रदर्शित की गयी है। जिसमें तेन्दुआ एवं फिसिंग कैट में अन्तर तथा सर्प के काटने पर बरती जाने वाली सावधानियो...