Posts

Showing posts from October 8, 2025

जौनपुर,वन बिहार परिसर, सामाजिक वानिकी प्रभाग, जौनपुर में वन्य प्राणी सप्ताह फोटो प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

Image
   वन्य प्राणी सप्ताह कार्यक्रमों की श्रृंखला में वन बिहार परिसर में फोटो प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी डा० दिनेश चन्द्र द्वारा किया गया।     इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी से प्रदर्शनी देखने की अपील की गयी। उन्होंने कहा कि जब तक हम अपने पर्यावरण को संतुलित नही बनायेंगे तब तक हमारा जीवन पूर्ण रुप से सुरक्षित और संरक्षित नही होगा। वन्य जीव-जन्तु का अस्तित्व किसी न किसी तरह से प्रत्यक्ष या परोक्ष रुप से मानव जीवन से जुड़ा हुआ है। पर्यावरण सन्तुलन हेतु हमे वृहद स्तर पर पौधरोपण करना होगा। हमारे संविधान में भी वन्य जीवों के संरक्षण का संकल्प लिया गया है।          प्रभागीय निदेशक श्रीमती प्रोमिला के द्वारा बताया कि 08 एवं 09 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले इन कार्यक्रमों में वन्य जीवों, पर्यावरण सम्बन्धी जानकारियों जैसे-सर्प, बाँध, सिंह, तेंदुआ, भेड़िया, मगरमच्छ, पक्षियों, वृक्षों, पर्यावरण आदि के बारे में जानकारी प्रदर्शित की गयी है। जिसमें तेन्दुआ एवं फिसिंग कैट में अन्तर तथा सर्प के काटने पर बरती जाने वाली सावधानियो...

रोजगार मेला का आयोजन

Image
                 जौनपुर,निदेशक, सेवायोजन उ0प्र0, लखनऊ एवं जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान जौनपुर में 09 अक्टूबर 2025 को प्रातः 10ः00 बजे कार्यालय कैम्पस में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियों में रोजगार हेतु योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है, जिसकी शैक्षिक योग्यताः- हाईस्कूल, इण्टर, आई0टी0आई0 एवं स्नातक उत्तीर्ण आयुसीमा 18 से 35 वर्ष के अभ्यर्थियों को कैम्पस सलेक्शन करेंगी। जिसमें अभ्यर्थी अपने योग्यतानुसार प्रतिभाग करते हुए, पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार प्राप्त करें।                जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया की रोजगार मेला में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ समस्त शैक्षिक अभिलेखों की छायाप्रति आई0डी0प्रूफ बायोडाटा सहित प्रतिभाग करेंगे एवं सेवायोजन वेब पोर्टल  https://rojgaarsangam.up.gov.in के माध्यम से पंजीकरण कर अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की ह...

50 कृषकों का दल शैक्षणिक भ्रमण हेतु अयोध्या रवाना

Image
जौनपुर,आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या में आठ व नौ अक्टूबर को आयोजित होने वाले विशाल किसान मेला में भाग लेने के लिए जनपद से सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजना अंतर्गत चयनित 50 किसानों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना किया गया। कृषकों को उप कृषि निदेशक हिमांशु पांडेय ने सुबह कृषि भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। किसान मेले में रबी फसलों की उन्नत शील बीजों की खरीद, उन्नत खेती की तकनीकी, फसल प्रदर्शनी और विश्वविद्यालय द्वारा किए गए अनुसंधान को देखकर किसान जानकारी प्राप्त करेंगे, जिससे उनकी आय में बृद्धि हो सके।                                                           ------------------------ देश कवच समाचार  जौनपुर,शासन के निर्देशानुसार वर्तमान समय मे ई-आफिस प्रणाली के माध्यम से समस्त कार्यालयो की पत्रावलियाँ व्यवहरित की जा रही है, जिसमे ग्राम्य विकास के सभी विभागो की सहभागि...

निःशुल्क वितरण 10 अक्टूबर 2025 से 25 अक्टूबर 2025 के मध्य किया जायेगा।

Image
जौनपुर,जिला पूर्ति अधिकारी ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत माह-अक्टूबर, 2025 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न का जनपद के समस्त उचित दर दुकानों पर वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत खाद्यान्न प्राप्त किये जाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 में अन्त्योदय अन्न योजना के अन्तर्गत अन्त्योदय कार्ड -धारकों के मध्य प्रति कार्ड पर 14 किग्रा0 गेहूँ व 21 किग्रा0 फोर्टिफाइड चावल (कुल 35 किग्रा0 खाद्यान्न) का वितरण कराया जायेगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत आच्छादित पात्र गृहस्थी राशन कार्डों से सम्बद्ध यूनिटों पर 02 किग्रा0 गेहूँ प्रति यूनिट एवं 03 किग्रा0 फोर्टिफाइड चावल प्रति यूनिट (कुल 05 किग्रा0 खाद्यान्न प्रति यूनिट) खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण सुनिश्चित किया जायेगा। खाद्यान्न के निःशुल्क वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। विक्रेता अपने उपलब्ध स्टॉक की सीमा तक पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन कर सकेंगे।             उक्त योजनान्तर्गत गेहूँ, चावल के निःशुल्क वित...

शिक्षा में अग्रणी हों रहीं बेटियों शिक्षा से ना हों वंचित : एसीपी चंद्रपाल सिंह

Image
मिशन शक्ति बेटियों का बढ़ा रही है हौसला : निडरता के साथ निकल रहीं हैं बेटियां  थरवई / सम्मान भी जीवन के प्रमुख अंग के रूप में माना जाता है जहाँ सम्मान वही अधिकार। जो वर्तमान में सरकार द्वारा सभी महिलाओं एवं बेटियों की सुरक्षा को लेकर सरकार ने मिशन शक्ति जागरूकता अभियान चलाया जो धीरे धीरे बेहतर व सफल साबित हो रहा आज वर्तमान में मिशन शक्ति ही महिलाओं के लिए एक वरदान की तरह साबित हो रही है। जिसके लिए प्रत्येक जनपद में सभी थानों व एंटी रोमियो टीम द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा। पूर्ण रूप से महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान को लेकर हर थानों में एक मिशन शक्ति केंद्र की स्थापना की गई है। जहां पर एक महिला एस आई को मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी भी नियुक्त किया गया है। आज देखा जा रहा चाहे शिक्षण संस्थान हो या ग्राम पंचायत हर जगह बड़े ही बेहतर तरीके से महिलाओं एवं बेटियों को जागरूक किया जा रहा। बुधवार को थरवई स्थित स्वामी विवेकानंद विद्याश्रम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि एसीपी थरवई चंद्रपाल...

बी०आर०पी० इण्टर कालेज के मैदान में लगाये जायेंगे स्वदेशी उत्पादों के 50 स्टाल

Image
09 से 18 अक्टूबर 2025 के मध्य लगाया जाएगा स्वदेशी मेला वोकल फॉर लोकल के तहत दिवाली पर आम जनमानस को स्वदेशी सामानों की खरीददारी का  अवसर   जौनपुर ,उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र जौनपुर संदीप कुमार ने अवगत कराया है कि आयुक्त एवं निदेशक महोदय उत्तर प्रदेश कानपुर के पत्र द्वारा इण्डिया एक्सपो सेन्टर एण्ड मार्क ग्रेटर नोएडा में आयोजित यू०पी०आइ०टी०एस० 2025 की भाँति दिनांक 09 से 18 अक्टूबर 2025 के मध्य प्रत्येक जनपद में यू०पी० इन्टरनेशनल ट्रेड शो-2025 के अंतर्गत स्वदेशी मेला आयोजित कराने के निर्देश दिये गये है, जिससे हस्तशिल्पियों, कारीगरों, उद्यमियों द्वारा स्थानीय स्तर पर उत्पादित किये जा रहे उत्पादो का विपणन दिपावली महापर्व के अवसर पर आम जनमानस को स्वदेशी वस्तुओं की खरीददारी का अवसर प्राप्त हो सके।                      उक्त मेले में उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग/माटीकला बोर्ड, हथकरघा / रेशम विभाग, एवं ग्रामीण आजिविका मिशन, सी०एम० युवा, ओ०डी०ओ०पी०, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजन...

पूर्व सैनिक देश की अमूल्य धरोहर, प्रशासन सदैव रहेगा सहयोग के लिए तत्पर: डीएम

Image
जौनपुर,जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कार्यालय सैनिक कल्याण बोर्ड के परिसर में सैनिक पुर्नमिलन समारोह का आयोजन किया गया।   जिलाधिकारी के द्वारा अमर जवान की चिर स्मृति में बनाए गये स्तम्भ पर श्रद्धांजली अर्पित करते हुए उन्हे नमन किया गया। समारोह में शहीद के परिजनों और पूर्व सैनिकों को अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा अमर वीर शहीदों के बलिदानों को याद किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व सैनिक नागरिक होने के साथ साथ देश की अमूल्य धरोहर है, जिन्होने हमारी एकता और अखण्डता को सुरक्षित करने के साथ ही साथ गरिमा बढायी है।   उन्होंने पूर्व सैनिकों के कार्यों की सराहना की और कहा कि सैनिक भूतपर्व नही होता है नौकरी में रहते हुए उनकी सीमाएं सीमित होती है लेकिन अवकाश प्राप्त करने के उपरान्त अपनी प्रतिभा से अनेक क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे सकते है।          जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अवश्य अवगत कराये, जिला प्रशासन हमेशा सहयोग के लिए तत्पर है।         ...

मां लक्ष्मी पूजनोत्सव को लेकर एसपी—एसडीएम से मिला श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति का प्रतिनिधिमण्डल

Image
जौनपुर। आगामी मां लक्ष्मी पूजनोत्सव को लेकर श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति (ट्रस्ट) का एक प्रतिनिधिमण्डल बुधवार को पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ एवं जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद उपजिलाधिकारी सुनील भारती से मिलकर ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल के नेतृत्व में अधिकारीद्वय से मिले प्रतिनिधिमण्डल ने आगामी 18 अक्टूबर से आयोजित 5 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के बाबत अवगत कराया। साथ ही पूर्व में मिलने वाली सरकारी सुविधाओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुये सहयोग की अपील किया। इस पर अधिकारीद्वय ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया कि आपसी भाईचारे एवं सद्भाव के साथ आप लोग कार्यक्रम करें। पूर्व की भांति सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। प्रतिनिधिमण्डल में संरक्षक रामजी जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू, अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल, महासचिव संतोष यादव, अजय पाण्डेय, शिवा वर्मा, राहुल सिंह, वैभव वर्मा, राजा अग्रहरि, मुकेश सोनी, श्रेयश जायसवाल, राकेश वर्मा, सत्यम प्रजापति, रोहन जायसवाल सहित तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।

शीतलपुर टिकरी में चला मिशन शक्ति जागरूकता अभियान 5.0

Image
महिलाओं एवं बेटियों को किया गया जागरूक  थरवई / मंगलवार को थाना क्षेत्र थरवई के नया पुरवा शीतलपुर टिकरी में मिशन शक्ति व एंटीरोमियो टीम द्वारा जाकर गांव की महिलाओं व बेटियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में  जानकारी दी गई। कन्या सुमंगला योजना, विधवा पेंशन योजना, शादी अनुदान योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। नारी सुरक्षा नारी सम्मान पर भी विशेष बल देते हुए उनकी सुरक्षा व अधिकार को लेकर जागरूक किया गया। जिसके लिए बनाए गए वूमेन हेल्प लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 के बारे में बताते हुए साइबर अपराध को लेकर जानकरी देते हुये दिए गए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर बताया गया। इस मौके पर मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी निधि पटेल, दिव्या यादव आदि मौजूद रहे।   कृष्णा मोहन मौर्या  ( सच खबरें )