शिक्षा में अग्रणी हों रहीं बेटियों शिक्षा से ना हों वंचित : एसीपी चंद्रपाल सिंह
मिशन शक्ति बेटियों का बढ़ा रही है हौसला : निडरता के साथ निकल रहीं हैं बेटियां
थरवई / सम्मान भी जीवन के प्रमुख अंग के रूप में माना जाता है जहाँ सम्मान वही अधिकार। जो वर्तमान में सरकार द्वारा सभी महिलाओं एवं बेटियों की सुरक्षा को लेकर सरकार ने मिशन शक्ति जागरूकता अभियान चलाया जो धीरे धीरे बेहतर व सफल साबित हो रहा आज वर्तमान में मिशन शक्ति ही महिलाओं के लिए एक वरदान की तरह साबित हो रही है। जिसके लिए प्रत्येक जनपद में सभी थानों व एंटी रोमियो टीम द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा। पूर्ण रूप से महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान को लेकर हर थानों में एक मिशन शक्ति केंद्र की स्थापना की गई है। जहां पर एक महिला एस आई को मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी भी नियुक्त किया गया है। आज देखा जा रहा चाहे शिक्षण संस्थान हो या ग्राम पंचायत हर जगह बड़े ही बेहतर तरीके से महिलाओं एवं बेटियों को जागरूक किया जा रहा। बुधवार को थरवई स्थित स्वामी विवेकानंद विद्याश्रम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह रहे। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को बैच लगाकर एवं उपहार के साथ सभी का सम्मान बढ़ाया। कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उपस्थित सभी बालिकाओं को एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह द्वारा बेटियों की सुरक्षा व सम्मान को लेकर बड़े ही विस्तार से बताते हुए वीमेन हेल्प लाइन 1090, महिला हेल्प लाइन नंबर 181, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर 1076, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 बताया गया की अगर कोई भी नंबर याद ना रहे तो कॉमन नंबर पुलिस आपात कालीन डायल 112 के बारे में जानकारी दी गई। सभी छात्राओं को शिक्षा पर विशेष बल दिया गया व बताया की अगर किसी भी छात्रा को पढ़ाई में बाधा डाला जा रहा हो या रास्ते में चलते में आते जाते कोई मनचला परेशान करें तो घबरायें नहीं और बताये गए हेल्प नंबर का प्रयोग कर सहायता ले सकते हैं और परेशान करने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी। इसी दौरान साइबर अपराध को लेकर जागरूक किया एवं 1930 हेल्प लाइन का प्रयोग करने की बात कही। इस मौके पर तीन छात्राओं को मिशन की कार्यक्रम में बेहतर प्रस्तुति पर अदिति द्विवेदी कक्षा नौ, सैमी यादव कक्षा 12 वीं कक्षा व खुशी दूबे कक्षा 12 वीं की छात्रा हैं तीनों छात्राओं को एसीपी थरवई द्वारा बेहतर प्रस्तुति पर उन्हें प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। इंस्पेक्टर थरवई संतोष कुमार पाण्डेय ने मिशन शक्ति पर बच्चों को जानकरी दी। वही मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी निधि पटेल ने भी हेल्प लाइन नंबरों के बारे में जानकरी दी। एस आई रिचा वर्मा, दिव्या यादव द्वारा भी मिशन शक्ति को लेकर बताया गया। कार्यक्रम में मौजूद रहे कार्यक्रम के मुख्य संयोजक स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार पाण्डेय, आशुतोष पाण्डेय, तुंग नाथ, बाल जी मिश्र, यादवेन्द्र, व अनुराधा त्रिपाठी, सरोज त्रिपाठी, विनीता शर्मा, अपर्णा सिंह, सिद्धिदात्री आदि रहीं। इसी दौरान स्वामी विवेकानंद में वृक्षारोपण भी बड़े भव्य तरीके से हुआ। एसीपी थरवई ने बताया की वृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी है जो जिससे हमें शुद्ध वायु एवं स्वच्छ वातावरण हर तरह से वृक्ष की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment