बी०आर०पी० इण्टर कालेज के मैदान में लगाये जायेंगे स्वदेशी उत्पादों के 50 स्टाल
09 से 18 अक्टूबर 2025 के मध्य लगाया जाएगा स्वदेशी मेला
वोकल फॉर लोकल के तहत दिवाली पर आम जनमानस को स्वदेशी सामानों की खरीददारी का अवसर
जौनपुर ,उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र जौनपुर संदीप कुमार ने अवगत कराया है कि आयुक्त एवं निदेशक महोदय उत्तर प्रदेश कानपुर के पत्र द्वारा इण्डिया एक्सपो सेन्टर एण्ड मार्क ग्रेटर नोएडा में आयोजित यू०पी०आइ०टी०एस० 2025 की भाँति दिनांक 09 से 18 अक्टूबर 2025 के मध्य प्रत्येक जनपद में यू०पी० इन्टरनेशनल ट्रेड शो-2025 के अंतर्गत स्वदेशी मेला आयोजित कराने के निर्देश दिये गये है, जिससे हस्तशिल्पियों, कारीगरों, उद्यमियों द्वारा स्थानीय स्तर पर उत्पादित किये जा रहे उत्पादो का विपणन दिपावली महापर्व के अवसर पर आम जनमानस को स्वदेशी वस्तुओं की खरीददारी का अवसर प्राप्त हो सके।
उक्त मेले में उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग/माटीकला बोर्ड, हथकरघा / रेशम विभाग, एवं ग्रामीण आजिविका मिशन, सी०एम० युवा, ओ०डी०ओ०पी०, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, पी०एम०ई०जी०पी०, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आदि के लाभार्थियो, वित्त पोषित इकाईयों, स्वयं सहायता समूहों व अन्य उत्पादको को निःशुल्क स्टाल आवंटित कराये जायेंगे। कार्यक्रम को उल्लासपूर्ण एवं रोचक बनाये जाने हेतु स्थानीय स्तर पर विभिन्न विभागों से समन्वय करते हुए कार्यक्रम आयोजित कराये जायेंगे।
जिलाधिकारी के अनुमोदन उपरांत उक्त स्वदेशी मेले का आयोजन 09 से 18 अक्टूबर 2025 के मध्य कार्यक्रम का आयोजन बी०आर०पी० इण्टर कालेज के मैदान में आयोजित किया जायेगा, जिसमें लगभग 50 स्टाल लगाये जायेंगे।
उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि जनपद के विभिन्न विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों / उद्यमियों को उक्त मेले में अपने उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय हेतु मेले में प्रतिभाग कर सकते है।
अधिक जानकारी हेतु जय प्रकाश एवं नन्दलाल (सहायक आयुक्त) मो० नं-7007637063/9452412841 पर सम्पर्क कर सकते है।
Comments
Post a Comment