Posts

Showing posts from August 10, 2021

यथाशीघ्र अपनी पात्रता के संदर्भ आपत्ति दर्ज कराये शहरी आवास के अपात्र लाभार्थी

Image
 जौनपुर। परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अन्तर्गत 36 वीं से लेकर 51वीं सी.एस.एम.सी. में स्वीकृत आवासों के सापेक्ष डीपीआर में शामिल एवं विभिन्न कारणों से अपात्र हुए लाभार्थियों को उसमें से हटाकर पात्र लाभार्थियों की रिवाइज डीपीआर प्रस्तुत करने के निर्देश शासन स्तर से प्राप्त हुए है। डीपीआर से हटाये गए अपात्रो की सूची सभी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के कार्यालय के सूचना बोर्ड पर चस्पा करा दी गई। विभिन्न कारणों अपात्र हुए लाभार्थियों को एक अंतिम अवसर प्रदान करते हुए उनसे अपील की जाती है कि नगर निकाय के सूचना बोर्ड पर चस्पा सूची का अवलोकन कर अपनी पात्रता के सम्बन्ध में यथाशीघ्र अपना पक्ष ईओ के समक्ष प्रस्तुत करें, ताकि उनका नाम अपात्र की सूची से हटाकर पात्र लाभार्थियों की सूची में शामिल किया जा सके। परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा ने सभी ईओ से भी चस्पा की सूची के संदर्भ में अपने स्तर से प्रचार-प्रसार कराने हेतु आग्रह किया है।

दुखःद : शहनाई बजने से पहले ही सड़क दुर्घटना में बैंक कर्मी की हुई मौत, शोक में डूबे कर्मचारीगण

Image
ओबरा थाना क्षेत्र के ओबरा चोपन रोड पर सोमवार की देर रात बोलेरो की चपेट में आकर इंडियन बैंक के सहायक शाखा प्रबंधक नवीन कुमार 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मंगलवार को शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटनास्थल के पास पहुंची पुलिस बैंक कर्मियों में हड़कंप की स्थिति रही हादसे की खबर को लेकर जहां बैंक कर्मियों में हड़कंप की स्थिति रही। वहीं पुलिस की तरफ से परिवार के लोगों को सूचना भिजवाई गई। उधर, घटना के बाद लोगों के पीछा करने पर चालक, बोलेरो को सड़क किनारे खड़ा कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करा लिया है। चालक की तलाश जारी है।  बताया जाता है कि पश्चिमी चंपारण (बिहार) जिले के छनपटिया गांव निवासी नवीन कुमार वर्ष 2019 में मिर्जापुर से स्थानांतरित होकर ओबरा आए थे। यहां वह इंडियन बैंक (पूर्व म़े इलाहाबाद बैंक) में सहायक प्रबंधक के रूप में कार्य कर रहे थे और गजराज नगर स्थित आवास पर निवास कर रहे थे। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व उनका श

बैंक पहुंच कर 10 हजार का ऋण प्राप्त करें पथ विक्रेता - मनीष कुमार वर्मा डीएम

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी वर्मा मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि पीएम स्व निधि योजना के अंतर्गत भारत सरकार के संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत 11 एवं 12 अगस्त को दो दिवसीय विशेष कैंप का आयोजन सभी बैंक एवं समस्त नगर निकायों के अधिकारियों द्वारा अपनी निकायों पर किया जा रहा है। पीएम निधि के जो भी आवेदक पथ विक्रेता अभी तक किसी कारणवश बैंक से अपना स्वीकृत ऋण नहीं प्राप्त कर सके हैं वह उपरोक्त कैंप में आवश्यक कागजात के उपस्थित होकर बैंकों से ऋण प्राप्त कर सकते हैं और छूटे हुए पथ विक्रेता भी ऋण हेतु आवेदन कर सकते है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी एल.डी.एम. बैकर्स, समस्त ईओ को निर्देशित किया कि इन दो दिनों में सभी स्वीकृत ऋण को प्रत्येक दशा में वितरण कराये और मार्केट प्लेस पर पड़े आवेदनों को वहां उठाकर उसे स्वीकृत कर ऋण का वितरण सुनिश्चित कराये। परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा को प्रगति की समीक्षा और बैंकों का पर्यवेक्षण करने हेतु निर्देशित किया।

75वां स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए अधिकारियों डीएम ने जानें क्या दिया निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस पर्व को धूमधाम से मनाए जाने के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक किया। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि 75वां स्वतंत्रता दिवस का पर्व 15 अगस्त को जनपद में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर सरकारी भवनों, स्कूलों और निजी संस्थानों में तिरंगा फहराया जाएगा। आजादी के शहीदों की याद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।   उन्होंने निर्देशित किया की सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण कर ली जाए और 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर सरकारी और गैर सरकारी भवनों को सुसज्जित किया जाए। राजकीय कार्यालयों में विद्युत लाइटिंग की सजावट की जाए और प्रत्येक गांव में विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई एवम्  जनपद के सभी शहीद स्थलों पर साफ-सफाई एवं लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। शहीद के परिवारजनों को झंडारोहण कार्यक्रम में अवश्य सम्मिलित किया जाए। नारी सशक्तीकरण से संबंधित आयोजन कर महिलाओ के उत्साह वर्धन का काम किया जाये। मलिन बस्तियों में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाये, साथ ही जिला कारागार में बन्दियों

नई शिक्षा नीति शोध और नवाचार के लिए मील का पत्थर साबित होगा - डॉ० रामदीन पवार

Image
जौनपुर। नई शिक्षा नीति 2020 के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय मे थीम बेस्ड वेबीनार के सातवें दिन प्रो० राजेंद्र सिंह रज्जू भैया भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान द्वारा  "अनुसंधान नवाचार और सूचकांक" विषय पर एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन सोमवार को किया गया। इस संगोष्ठी के मुख्य संरक्षिका कुलपति प्रो.निर्मला एस. मौर्य रहीं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मरेगांव (यवतमाल) महाराष्ट्र के डॉ० नामदेव रामदीन पवार ने  नई शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं की चर्चा किया ।  डॉ० पवार ने अपने व्याख्यान में नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत शोध में नवाचार के विभिन्न पहलुओं पर अपना मत रखा । नई शिक्षा नीति के द्वारा स्नातक व परास्नातक स्तर पर शोध परक शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाने की बात कही जो कि शोध एवं नवाचार के लिए मील का पत्थर साबित होगा ।  नागपुर विश्वविद्यालय के वक्ता डॉ० विजय बी०  पावडे ने बताया कि नई शिक्षा नीति में शोध के अनुरूप व्यावसायिक व शोध परक शिक्षा को विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में सम्मिलित किए जाने पर जोर दिया गया है ।  उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं शोध एक

भाजपा विधायक ने आप सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने में दिया तहरीर जाने क्या है आरोप

Image
प्रदेश में अब भाजपा और आम आदमी पार्टी के बक कानूनी जंग छिड़ गयी है। मामला थाना पुलिस तक पहुंच गया है। जी हां हर्रेया विधानसभा के भाजपा विधायक अजय सिंह ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के खिलाफ राजधानी लखनऊ स्थित हज़रतगंज कोतवाली में तहरीर दी है। उनका आरोप है कि संजय सिंह द्वारा की गयी प्रेस वार्ता में लगाये लगे आरोप बेबुनियाद हैं। दरअसल AAP सांसद संजय सिंह जलशक्ति मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। तहरीर में मुकदमा पंजीकृत करने की मांग किया गया है। 

चुनावी साल में योगी सरकार बेघरो को जमीन और मकान देने की जानें कैसे कर रही है

Image
चुनावी साल में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भूमिहीन बेघरों को मकान के लिए जमीन मुहैया कराने की कोशिश में शिद्दत से जुटी है। जिनके पास खेती के लिए अपनी जमीन नहीं, उन्हें इस प्रयोजन के लिए भूमि उपलब्ध कराने का भी इरादा है। सरकार इस साल प्रदेश के 10,370 बेघर परिवारों को मकान के लिए ग्राम सभा की जमीन पट्टे पर देने की तैयारी कर रही है। वहीं भूमिहीनों को खेती के लिए विभिन्न जिलों में कुल 543 हेक्टेयर भूमि पट्टे पर देने का इरादा है। गरीबों को आजीविका के साधन सुलभ कराने के मिशन के तहत मत्स्य पालन के लिए भी 3000 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैले तालाब के पट्टे देने की मंशा है तो कुम्हारी कला के लिए सूबे में कुल 1355 स्थल पट्टे पर आवंटित किये जाएंगे। ग्राम सभा की अनुपयोगी विभिन्न प्रकार की जमीनों को भूमि सुधार कार्यक्रमों के तहत पट्टे पर आवंटित करने के लिए राजस्व परिषद ने जिलावार लक्ष्य तय कर दिया है। जिलाधिकारियों को इन लक्ष्यों को अमली जामा पहनाने का भी निर्देश दे दिया गया है। योगी सरकार ग्राम सभा की जमीनों और सार्वजनिक संपत्तियों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने का अभियान चला रही है

गंगा के बढ़ते जल स्तर से मच गया हाहाकार प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का दौरा शुरू

Image
बनारस में देर रात एक बजे गंगा का जलस्तर खतरे के निशान 71.26 मीटर के उपर तक पहुंचा। रात दो बजे गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार करते हुए 71.28 मीटर पर पहुंच गया। सुबह तक गंगा का जलस्तर 71.42 मीटर दर्ज किया गया। इसके बाद गंगा के जलस्तर में एक से डेढ़ सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ाव जारी रहा।  गंगा में बढ़ाव तेज हो गया और रफ्तार दो सेंटीमीटर प्रति घंटा हो गया। सात बजे तक गंगा का जलस्तर 71.55 मीटर पहुंच गया। चार अगस्त को कोटा बैराज धौलपुर से 22 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद चंबल नदी के जलस्तर में नौ मीटर तक वृद्धि हो गई है। इससे जुड़ी यमुना में छह मीटर बढ़ाव दर्ज किया गया है। शवदाह के लिए नावें बनी सहारा  मणिकर्णिका घाट पर शवदाह करने वालों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। गलियों तक पानी भर जाने के कारण नावों के जरिए शवों को घाट तक ले जाना पड़ रहा है। मणिकर्णिका घाट का निचला इलाका जलमग्न होने के कारण छतों पर ही शवदाह किया जा रहा है। वहीं हरिश्चंद्र घाट पर सीढ़ियां भी डूब गई हैं। गलियों और ऊंचे स्थानों पर शवदाह कराया जा रहा है।  सामनेघाट की कॉलोनियां की ओर बढ़ चली गंगा  गं

धनियांमऊ हत्याकांड के बदमाशो को पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया

Image
जौनपुर। जनपद के थाना बक्शा क्षेत्र स्थित धनियामऊ बाजार में सोमवार की दोपहर वन इंडिया बैंक के बाहर एटीएम पर गार्ड की गोलियों से छलनी कर हत्या की सनसनीखेज घटना को अंजाम देने के बाद फरार बाइक सवार  दो लुटेरों को आज मंगलवार की भोर में लगभग  04 बजे के आसपास पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। मुठभेड़ सिंगरामऊ थाना क्षेत्र में तड़के हुई जिसमें दोनों बदमाशों को अस्‍पताल ले जाया गया जहां उन दोनों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक के अनुसार पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों का नाम क्रमश:अभिषेक गौतम और नितिन मौर्य हैं। जबकि मुठभेड़ में तीसरा बदमाश पुलिस के चंगुल में आने से पहले ही फरार हो गया। पुलिस उसकी भी तलाश में जुटी हुई है। बता दे  सोमवार की दोपहर ढाई बजे एजीएस कंपनी के कर्मी व गार्ड कैश वैन से उक्त एटीएम में ट्रांजैक्शन करने गए थे। कैशियर के बैग लेकर एटीएम में घुसने के बाद शटर बंद कर गार्ड अवध नारायण चौबे निवासी बीरबलपुर कोतवाली मड़ियाहूं बाहर रखवाली कर रहे थे। उसी समय पल्सर बाइक से पहुंचे गमछे से मुंह ढंके बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर अवध नारायण चौबे की हत्या कर दी। गोलियां लगने से पहले गार्ड ने भी

धनियांमऊ लूट कान्ड के दो बदमाशो को पुलिस मुठभेड़ में मारने का दावा

Image
जौनपुर। धनियामऊ कांड के दो बदमाशों को पुलिस ने आज भोर में मुठभेड़ में मार गिराया । इनकाउंटर होने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है । मारे गए बदमाशो में एक अभिषेक गौतम , दूसरे का नाम नितिन मौर्य है । दोनों सिंगरामऊ और बदलापुर थाने के हिस्ट्रीशीटर है । इनके ऊपर लूट डकैती के कई मुकदमे दर्ज है । मुठभेड़ के बाद काफी समय तक पुलिस का मीडिया से दूरी बनाये रखना पुलिस को सवालों के कटघरे में खड़ा करता है। मामला उच्च स्तरीय जांच से स्पष्ट हो सकेगा। हलांकि इस मुठभेड़ में पुलिस अमित राय नामक सिपाही को बदमाशो की गोली से घायल होने बात बतायी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने दोनो बदमाशो को सिंगरामऊ और बदलापुर थाने का एच एस बताया और कहा इनके ऊपर एक दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमें है।