Posts

Showing posts from October, 2020

सरकारी तंत्र की अनदेखी से शहर के वरिष्ठ नागरिको स्वास्थ्य को बढ़ रहा है खतरा

Image
जौनपुर।  जिले के हुक्मरान एवं पुरातत्व विभाग की हिटलर शाही के चलते अब शहर के वरिष्ठ नागरिक इस समय अपने स्वास्थ्य को लेकर खासे परेशान व चिन्तित है। तमाम पत्राचार के बाद भी कोई इनकी सुधि लेने वाला नहीं है। जिला प्रशासन तो आंख कान दोनों बन्द कर लिया है किला बन्द होने से वरिष्ठ नागरिक घरों में कैद पड़े हैं। सड़क पर वाक करना सुरक्षित नहीं है।  यहाँ बता दे कि शहर के मध्य यहाँ के वरिष्ठ नागरिको को स्वास्थ्य रहने के लिए प्रातः मार्निग वाक के लिये मात्र एक सुरक्षित एवं शुद्ध वातावरण युक्त स्थान है शाही किला। जिसमें बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक सुबह के समय वाक एवं व्यायाम आदि करके स्वस्थ रहने का प्रयास करते थे। वरिष्ठ नागरिको को वाकिंग के लिये जनपद के निवर्तमान जिलाधिकारी अनुराग यादव ने ऐसी व्यवस्था किया था कि किला का द्वार प्रतिदिन सुबह 5 से 6 बजे तक खुल जाता रहा लोग स्वास्थ्य लाभ करते रहे। लेकिन कोरोना संक्रमण के दौरान जिलाधिकारी के आदेश पर किला गेट में ऐसा ताला बन्द हुआ कि आज तक खुलने का नाम नहीं ले रहा है।  शाही किला को वरिष्ठ नागरिको को वाकिंग के खोलने ह

सरकारी तंत्र ने राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया सरदार पटेल की जयंती

Image
जौनपुर  शासन के निर्देश के तहत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती जनपद में जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा   राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता दिवस के रूप में मनाई गई। जिसके अंतर्गत जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट के अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता अखंडता की शपथ दिलाई गई।   इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रयासों के फलस्वरूप ही आज हमारा देश गणतंत्र बना है तथा अनेक धर्म एवं भाषाओं के होते हुए भी हमारे देश में एकता कायम है। उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया है। इस अवसर पर उन्होंने सरदार बल्लभ भाई पटेल के दिखाए हुए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ करें तभी हमारे देश का विकास संभव है।   इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0 एवं राजस्व रामप्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट सहदेव मिश्र, अध्यक्ष कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ शिवमोहन श्रीवास्तव सहित अधिकारी एवं कर्मचारीगण

पुण्यतिथि पर कांग्रेसियो ने स्व इन्दिरा गाँधी को याद किया,साथ ही सरदार पटेल को भी नमन किया

Image
जौनपुर।  जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती अवसर पर उनके कृतित्व का भावपूर्ण स्मरण करते हुए नमन् किया गया‌। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी फैसल हसन तबरेज ने कहा कि साहस एवं सामर्थ्य का प्रतिनिधित्व करने वाली, शक्ति एवं स्वाभिमान की प्रतिमूर्ति, देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री ने देश सेवा में अपना संपूर्ण जीवन अर्पित कर दिया था । स्व. श्रीमती इंदिरा जी ने अपनी दूरदर्शिता, बुद्धिमता एवं दक्षता से देशहित में कई अहम निर्णय लिए। संपूर्ण देश को एकता एवं अखंडता के सूत्र में पिरोने वाले भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के अथक प्रयासों के फलस्वरूप ही अखंड भारत के निर्माण का सपना साकार हुआ।आज हम अपने नेता का भावपूर्ण स्मरण करते हुए नमन करते हैं। तत्पश्चात सदर विधानसभा के पूर्व विधायक नदीम जावेद के पिता पूर्व मंत्री महाराष्ट्र सरकार डॉ जावेद खान के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उक्त

किसानों के प्रति भाजपा सरकार की मानसिकता ठीक नहीं - लीलावती कुशवाहा

Image
जौनपुर। मल्हनी विधानसभा उप चुनाव में सपा प्रत्याशी लकी यादव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगा वोट मांगने निकली पार्टी की एमएलसी लीलावती  कुशवाहा ने गोपालापुर, लखमीपुर,जागनपुर भटपुरवा, बक्सा गांव में उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार अब किसानों की जमीन हड़पने के लिए नया कानून ला रही है  किसान अन्न दाता है अपने खून पसीने से कमाकर अमीर गरीब सभी का पेट की भूख दूर करता है । श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि सरकार का किसानों की प्रति मानसिकता ठीक नहीं है। किसान के बच्चे पढ़ लिखकर आज सड़कों पर ठोकर खा रहे हैं। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार जनता को भ्रमजाल में फंसाकर उलझा दिया है । आज भाजपा की सरकारों ने लोकतंत्र की गला घोंटकर घंटा बजवा दिया। 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही  नौजवानो की चेहरे पर मुस्कान आयेगी।इस लिए यह उप चुनाव सेमी फाइनल है इसमें साइकिल वाली बटन दबा कर लकी यादव को विजयी बनाये और अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने का काम करें।  वरिष्ठ नेता भीमल कुशवाहा ने कहा कि नौजवानों महिलाओं की हित

भाजपा सरकार अपने तीन साल के शासन काल में साढ़े तीन लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दिया - योगी आदित्य नाथ

Image
छद्म भेष में बहन बेटियों की इज्जत लूटने वाले सुधर जाये अन्यथा होंगे राम नाम सत्य    जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल में साढ़े तीन लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी देने का काम किया है। भाजपा की सरकार किसी जाति धर्म के आधार पर काम नहीं करती है बल्कि सबका साथ सबका विकास के आधार पर काम करते हुए कल्याणकारी योजनाओं सहित विकास को गति देने का काम कर रही है। ये बातें आज जनपद जौनपुर में स्थित मल्हनी विधानसभा के उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह के पक्ष में प्रचार करने आये प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने  विधानसभा क्षेत्र के सिकरारा स्थित ताहिरपुर  गांव के बगीचे में जन सभा को संबोधित करते हुए कहा है।  अपने सम्बोधन में विपक्षी दल सपा बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व प्रदेश की सत्ता में रहने वाली सपा बसपा की सरकारों के शासन काल किसानों गरीबों को क्षतिपूर्ति दो दो साल नहीं मिलती रही लेकिन भाजपा के शासन काल में 24 घन्टे के अन्दर मुआवजा लाभार्थी के घर पहुंच रहा है। प्रदेश में सबसे अधिक सरकार कांग्रेस और सपा बसपा की

सरदार पटेल समाज के लिए प्रेरणास्रोत: कुलाधिपति

Image
राज्यपाल ने विश्वविद्यालय में ऑनलाइन सरदार पटेल की मूर्ति का किया अनावरण  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में लौह पुरुष भारतरत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रदेश की राज्यपाल  ने विश्वविद्यालय में ऑनलाइन सरदार पटेल की मूर्ति का अनावरण किया । इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश की राज्यपाल एवं माननीय कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा कि सरदार पटेल का व्यक्तित्व और कृतित्व न केवल विद्यार्थियों के लिए अपितु समस्त युवा पीढ़ी, प्रबुद्धजन एवं राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति श्रद्धा रखने वाले समस्त भारतवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि आज के दिन विश्वविद्यालय में सरदार पटेल की प्नतिमा का अनावरण वास्तव में देश और प्रदेश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक जो हम अखंड भारत देख रहे हैं वह सरदार पटेल की ही देन है, इसलिए हम उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हैं। उनके व्यक्तित्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ही गुजरात में 182 मीटर ऊंची उनकी प्रतिमा स्थापित की गई जो कि

एक नवम्बर से हो रहा है बहुत बदलाव,जाने इसका क्या असर पड़ेगा जीवन पर

Image
हमारी जिंदगी में समय के साथ बदलाव होते रहते हैं जिसके कारण हमारी दिनचर्या भी बदल जाती है। कई बार इन बदलावों से हमारी आर्थिक स्थिति पर असर पड़ता है। कल से यानी कि 1 नवंबर रविवार से रसोई गैस के सिलेंडर से लेकर ट्रेनों के टाइम टेबल तक सबकुछ बदलने वाला है। इन बदलावों के बारे में हमें जानकारी होनी चाहिए तो आइए जानते हैं इन नए नियमों के बारे में। बता दें कि एक नवंबर से LPG सिलेंडर की डिलिवरी का नियम बदल जाएगा। तेल कंपनियां एक नवंबर से डिलिवरी ऑथेंटिकेशन कोड (DAC) सिस्टम लागू करेंगी। यानी गैस की डिलिवरी से पहले उपभोक्ता के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। जब सिलेंडर आपके घर आएगा तो उस OTP को डिलिवरी ब्वॉय के साथ शेयर करना होगा।जब OTP सिस्टम से मैच होगा तभी आपको सिलेंडर की डिलिवरी होगी। इंडेन के ग्राहकों के लिए जानना जरुरी है कि आज से अब आप पुराने नंबर पर गैस बुक नहीं करा पाएंगे। इंडेन ने अपने एलपीजी ग्राहकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर गैस बुकिंग करने के लिए नया नंबर भेजा है। अब इंडेन गैस के देश भर के ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के लिए 771

आखिर कब रूकेगी दुष्कर्म की घटनायें, अब जौनपुर में गैंगरेप

Image
जौनपुर। महिला अपराध को लेकर सरकार की सभी शक्तियां कागजी साबित होती जा रही है क्योंकि इस अपराध में कोई कमी नहीं नजर आ रही है। ताजा मामला जनपद जौनपुर के पंवारा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव का है एक महिला के साथ गुरुवार की रात तीन लोगों ने रेप किया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है।  पंवारा थानाध्यक्ष को दी गई तहरीर में महिला ने आरोप लगाया कि रात लगभग साढ़े 9 बजे वह घर से शौच के लिए खेत की ओर गई थी । वहां से वापस लौटने पर जब वह घर के सामने अपने नल पर हांथ पांव धो रही थी कि तभी तीन लोग पहुंच गए। मेरे शाल से ही मेरा मुंह बंद कर उठा ले गए और तीनों ने बारी बारी से  दुष्कर्म किया। किसी तरह मुंह खुलने पर शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े। लोगों को आता देख तीनों भागने लगे ग्रामीणों ने एक को पकड़ कर पिटायी की। पति राकेश कुमार ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपित का नाम विनोद कुमार निवासी सवाईरामपुर थाना पंवारा है। डायल 112 पुलिस विनोद को लेकर चली गयी। इस बाबत पूछे जाने पर हलांकि पंवारा थाना

राज्यपाल करेंगीं वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण

Image
विश्वविद्यालय में कार्यक्रम की तैयारियां पूरी जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण राज भवन लखनऊ से शनिवार को कुलाधिपति एवं प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ऑनलाइन करेंगी। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित मूर्ति अनावरण कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास विश्वविद्यालय में शुक्रवार को हुआ। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यह कार्यक्रम शनिवार को प्रातः 10 से 11:15 बजे तक ऑनलाइन होगा। विश्वविद्यालय परिसर में सरस्वती सदन के प्रांगन में सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति लगाई गई है। कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने बताया कि मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के पश्चात शनिवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शिक्षकों एवं कर्मचारियों को परिसर के मुक्तांगन में अपराहन एक बजे शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि समस्त कर्मचारी शिक्षक एवं अधिकारी कोविड-19 के संबंध में दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर राष्ट्र

भाजपा ने केवल जनता को ठगने का किया काम,खत्म हो रहे हैं रोजगार के अवसर - लीलावती कुशवाहा

Image
जौनपुर। मल्हनी विधानसभा के उप चुनाव में सपा प्रत्याशी के प्रचार की कमान संभाले हुए सदस्य विधान परिषद लीलावती कुशवाहा ने आयोजित चौपाल कार्यक्रम में जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने आम जनता को ठगा है एक वर्ष से जनता भूख और  करोना जैसी बिमारी से जूझ रही है आज तक जनता उससे नहीं उबर पाई है । वर्तमान भारत का लोकतंत्र जनता की खुशहाली के लिए बनाया गया था लेकिन आज जनता के साथ छल प्रपंच झुठ के बल पर जनता के साथ धोखा मिल रहा है । श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनने का सपना दिखाने वाली भाजपा सरकार किसानों की जमीन हड़पने  का षड्यंत्र रची जा रही है सरकार जनता के अधिकार को छिन रही है सरकार ने सभी को धोखा दिया है। उन्होंने  कहा मौका अच्छा है उपचुनाव में मल्हनी के साथ प्रदेश की सभी सीट सपा जीतेगी। भाजपा सरकार के शासन काल में सरकारी संस्थानों को बेचा जा रहा है रोजी रोजगार के अवसर खत्म किये जा रहे हैं। युवा सड़क पर आने को मजबूर हैं। ऐसी सरकार को सत्ता से बेदखल करने की जरूरत है जो आम जनता की जरूरतोंको पूरा नहीं कर सकतीं हैं। एम एल सी श्रीमती कुशवाहा ने

निष्पक्ष मतदान के लिए सपा का प्रतिनिधि मंडल प्रेक्षक से मिल कर दिया पत्रक

Image
जौनपुर। मल्हनी विधानसभा का उप चुनाव निष्पक्ष कराये जाने के लिए समाजवादी पार्टी ने आज आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक आर गिरजा से लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में मिल कर 6 सूत्रीय मांग पत्र देते हुए निष्पक्ष चुनाव की मांग किया है।  मांग पत्र में कहा गया कि मल्हनी विधानसभा का चुनाव में मतदान प्रक्रिया पैरामिलिट्री बल की देख रेख में कराया जाये। स्थानीय पुलिस बल को मतदान प्रक्रिया से दूर रखा जाये। मतदाता सूची जो भेजी जाये उसका मिलान एजेन्टो की सूची से कराये जाने के बाद मतदान कराया जाये। मांग पत्र में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की विश्वसनीयता पर संदेह व्यक्त करते हुए मतदान प्रक्रिया से दूर रखने की मांग किया गया है । सपा प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के साथ पूर्व सांसद तुफानी सरोज, पूर्व मंत्री एवं विधायक शैलेन्द्र यादव ललई, पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर, चुनाव संचालक श्याम बहादुर पाल शामिल रहे है। 

मल्हनी उप चुनाव को लेकर राजनैतिको के बीच जबर जस्त वाक युद्ध शुरू

Image
जौनपुर। मल्हनी विधानसभा के उप चुनाव को लेकर अब राजनैतिको के बीच जबर जस्त वाक युद्ध शुरू हो गया है। सत्ता पक्ष एवं विपक्षी दल सपा के नेता गण आमने-सामने होते जा रहे हैं। जिससे दोनों दलों के नेताओं अब तल्खी तेज होती जा रही है।  बतादे कि प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की जन सभा में नौपेड़वा स्थित यादवेश इन्टर कालेज के परिसर में भाजपा सरकार के आवास विकास राज्य मंत्री गिरीश चन्द यादव ने अपने सम्बोधन में जिले के पांच कुनबों को लेकर व्यक्ति गत टिप्पणी किया।तो इसकी खबर सपा नेता एवं पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई को लगी तो उनके द्वारा भी गिरीश चन्द यादव पर जबरदस्त पलट वार किया है।  शैलेन्द्र यादव ललई ने कहा कि उसके पास तो पहले धनियां बोने की जमीन नहीं थी मंत्री बनने के बाद भ्रष्टाचार करके अपने रिस्तेदारो के नाम सम्पत्तियों बना लिया है। इसकी जांच लोकायुक्त से करायी जायेगी पता चल जाएगा आम चुनाव में सदर की सीट से अब समाजवादी इसकी जमानत जप्त करायेगे तब इसको इसकी औकात पता चल जायेगी। 

मल्हनी उपचुनाव: प्रत्याशियों द्वारा हो रही है वोटों की खरीद,जिम्मेदारोजिम्मेदारों के आंख कान बन्द क्यों ?

Image
जौनपुर। मल्हनी विधानसभा के उप चुनाव में मतदाताओं के बीच दावे और वादे के साथ स्थानीय एवं स्टार प्रचारकों के जरिए अपने पक्ष में वोट करने की अपील करने के उपरांत अब मतदान की तिथि करीब आते ही प्रत्याशी एवं समर्थकों द्वारा वोटों के खरीद फरोख्त का खेल शुरू कर दिया गया है। निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए भेजे गये आयोग के अधिकारी प्रेक्षक आंख कान दोनों बन्द किये हुए पड़े हैं।  मतदाता भी अवसर का लाभ उठाते हुए अपना डेढ़ साल पांच सौ से एक हजार रुपये मे बेंच भी रहा है। बतादे वोटों बेचने वाले मतदाताओं मे दलित समाज एवं अति पिछड़े समाज के मतदाताओं की संख्या अधिक बतायी जा रही है। इसके अलावां अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी इस चुनाव में पैसे को तरजीह देते सुने जा रहे हैं। खबर यह भी मिली है कि भाजपा से नाराज कुछ सवर्ण मतदाता भी इस खेल में शामिल हो गये है। इस तरह जिसे जहां भी अवसर मिल रहा है धनोपार्जन करने से नहीं चूक रहा है।   यहाँ बतादे कि सत्ता धारी दल भाजपा के प्रत्याशी एवं समर्थकों द्वारा खुले आम वोटों की खरीद फरोख्त करते वीडियो फोटो वायरल हुआ शोसल मीडिया से शुरू हो कल सभी मीडिया पर द

कोविड 19 के चलते 98 साल के इतिहास में पहली बार नहीं निकला जुलूस

Image
जौनपुर। मछली शहर पड़ाव स्थित शाही ईदगाह के प्रांगण में जश्ने ईद उल मिलाद उल नबी का कार्यक्रम किया गया जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया, कार्यक्रम का आगाज तिलावते कलाम ए पाक से शेर मस्जिद के इमाम कारी जिया साहब ने किया। इस मौके पर नात पढ़ते हुए कारी जिया ने कहा कि सुर्खरू होता है वही जो शाहे बे ईमान होता है वही अजीम जौनपुरी ने भी अपनी नात से महफिल में समा बांधा हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो वसल्लम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए मोहम्मद शोएब खाँ ने बताया कि 532 ईसवी में इस्लामी तारीख के 12 रबी उल अव्वल को अबू मत्तालीब के यहां अरब के मक्का शहर मे एक पोता पैदा हुआ जिसने पूरे एशिया और यूरोप में ही नहीं पूरी दुनिया में इल्म का प्रकाश फैलाया बाद में उनको खातेमूल नबी का लक़्ब मिला उन्होंने बताया कि अब कयामत तक दुनिया में कोई भी नबी या पैगंबर या अवतार नहीं आएगा उन्होंने जो धर्म की शिक्षा, इंसानियत की शिक्षा दुनिया को दी है उसी पर अमल करके दुनिया में अमन कायम किया जा सकता है आज पूरी दुनिया में पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो सल्लम का योमें पैदाइश यानी जन्म दिवस

बसपा के गिरते जनाधार को देख मयावती एक बार फिर भाजपा की चौखट पर जाती दिख रही

Image
राज्यसभा चुनाव के दौरान बसपा में हुई बगावत से तिलमिलायी बसपा सुप्रीमों मायावती का सपा को सबक सिखाने के लिए आगमी चुनाव में भाजपा को वोट करने का एलान कहीं भाजपा बसपा का आपसी मिलन तो नहीं है अथवा भाजपा के दबाव में आकर झुकने वाली स्थिति है यह एक बड़ा सवाल खड़ा होता है। मयावती ने ऐलान किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ खड़े होने में उन्हे कोई गुरेज नहीं है ।हलांकि  बसपा जब-जब कमजोर हुई है तो उसने फिर से मजबूती पाने के लिए किसी न किसी दल का सहारा लिया है। अब बसपा एक बार फिर कमजोर हुई है, चुनावों में उसे मिलने वाला मत प्रतिशत लगातार गिरता जा रहा है। पार्टी की सियासी हैसियत भी लगातार गिरती जा रही है और उसके नेता दूसरे दलों का दामन थामने को बेकरार नजर आ रहे है। इसके अलावा भीम आर्मी जैसे सियासी खतरे भी पैदा हो गए है जो उनके कैडर वोट बैंक पर निशाना लगा रहे हैं। यूपी में मौजूद मुख्य सियासी दलों में कांग्रेस की वह धुर विरोधी है तो सपा के साथ गठबंधन का प्रयोग भी बीते लोकसभा चुनाव में बुरी तरह असफल हो चुका है। ऐसे में एक बार फिर बसपा के पास भाजपा के साथ जाने के अलावा और को

सात साल की मूक बधिर हुईं हैवानियत का शिकार,कहां गयी मिशन शक्ति

Image
प्रदेश में सरकार द्वारा मिशन शक्ति चलाये जाने के बाद भी यूपी में बच्चियों व महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। हैवान अपराधी मूक बधिर बेटियों तक को अपनी हैवानियत का शिकार बनाने से नहीं चूक रहे है। ताजा मामला जनपद कन्नौज के सौरिख थानाक्षेत्र का है।  एक हैवान युवक द्वारा एक दिव्यांग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। हालांकि पीड़िता के पिता ने पुलिस पर मेडिकल परीक्षण में देरी करने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते  गुरुवार की  सुबह कन्नौज के सौरिख थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक मूक-बधिर सात साल की बच्ची को उसी गांव में रहने वाला युवक बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया। इसके बाद उसने मासूम के साथ हाइवे के किनारे झाड़ियों में दुष्कर्म किया और भाग गया। दुष्कर्म के दौरान बच्ची के बुरी तरह से खून बहने लगा और वह खून से लथपथ अपने घर पहुंची तो परिजनों को इसकी जानकारी हुई। परिजन आरोपी युवक के खिलाफ कार्

भाई ने फरसे से बहन का गला काट कर उतार दिया मौत के घाट, खुद को किया पुलिस के हवाले

Image
जनपद गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र की है यहाँ पर एक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। जहां बहन की आदतों से नाराज भाई ने उसे फावड़े से गला काट डाला और खुद ही पुलिस को फोनकर बोला, ‘बहन को मार डाला हूं, आओ गिरफ्तार कर लो।’ चिलुआताल क्षेत्र के रामबुझारथ निषाद रेलवे में कार्यरत हैं। उनकी छोटी बेटी का गांव के ही एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की पहले भी अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी थी। जिसके बाद परिवार वालों ने उसे नवरात्र में मौसी के घर भेज दिया था। चंद दिनों पहले लड़की घर लौटी तो उसके प्रेमी ने चुपके से सिंदूर और मंगलसूत्र भिजवाया। यह बात बड़े भाई गोविन्द को नागवर गुजरी। गुरुवार को दिन में करीब तीन बजे इसी बात को लेकर भाई और बहन में कहासुनी हो गई। नाराज भाई ने घर में रखे फावड़े से बहन के गले पर प्रहार कर दिया। लड़की जमीन पर गिर गई। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही लड़की की मौत हो गई। बहन की हत्या करने के बाद भी भाई के चेहरे पर कोई अफसोस नहीं था। बहन के लाश के पास से ही भाई ने पुलिस को 112 नंबर पर पूरे प्रकरण की जानकारी दी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर

फिर एक बलात्कार: सरकार बताये आखिर होंगी महिलायें सुरक्षित

Image
जनपद औरैया फफूंद थाना क्षेत्र की निवासी एक युवती ने अपने गांव के ही दो युवकों के ऊपर बंधक बनाकर कई दिनों तक दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि वह किसी तरह से उनके चंगुल से बचकर भाग निकली तब उसने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी थी। युवती के अनुसार विगत 8 अगस्त को अपने घर से झगड़ा कर इटावा जाने के लिये निकली थी। रास्ते में  गांव के दो युवक उसे सफेद रंग की अपाचे बाइक पर  इटावा जाने की बात कह कर बैठा लिए और वहां पहुचने  पर उन्होंने रात का हवाला देते हुए यहीं पर रुक जाने की बात कही और उन्होंने नाश्ते के लिए समोसे व कोल्ड ड्रिंक मंगाया तथा साथ में जबरन उसे बीयर भी पिलाई।  युवती ने बताया कि वह इटावा अपने मामा के यहां जा रही है। इस पर युवक मोनू व शेखर ने उसे बाइक पर बैठा लिया और इटावा छोड़ देने की बात कही। पीड़ित ने बताया कि इटावा पहुंचते हुए रात हो गई। इस पर उन लोगों ने अपने दोस्त के यहां रुक जाने की बात कही। रात में उसके साथ नशे की हालत में गलत काम किया। युवती ने बताया इसके बाद वह लोग उसे दिल्ली की ओर ले गए। गाजियाबाद पहुंच कर उसे कोल्ड ड्रिंक प

चुनावी तैयारियों की समीक्षा में कमिश्नर एवं आईजी जोन ने शान्ति पूर्ण चुनाव कराने का दिया निर्देश

Image
जौनपुर। मल्हनी विधानसभा के उप चुनाव को लेकर आज वाराणसी मंडल के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल एवं पुलिस महानिरीक्षक विजय सिंह मीणा ने उपचुनाव को शांतिपूर्ण एवं सकुशल तरीके से संपन्न कराने एवं  चुनाव की तैयारियों की समीक्षा थाना सिकरारा परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश सहित समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक किया।     आयुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव की पूरी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव में लगे समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी निष्पक्ष होकर कार्य करे। उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न होने दी जाए, इसके लिए पूरी सतर्कता बरतना आवश्यक है। आईजी वाराणसी रेंज ने निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन तथा सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट चुनाव वाले दिन बूथों पर भ्रमण करते रहेंगे तथा किसी भी घटना होने की आशंका हो तो तत्काल वहां पर पहुंचकर व्यवस्था को संभालने का कार्य करें।  उन्होंने कह

पेसमेकर की नि:शुल्क जांच कृष्ण हार्ट केयर सेन्टर पर एक नवम्बर को

Image
 जौनपुर। कृष्णा हार्ट केयर एवं इन्फ़र्टिलिटी सेंटर तथा लखनऊ की संस्था के सौजन्य से कृष्णांजलि ट्रस्ट की तरफ़ से कोरोना  काल में निःशुल्क पेसमेकर की जाँच का आयोजन रविवार 01 नवम्बर को कृष्णा हार्ट केयर पर डाक्टर हरेन्द्र देव सिंह कार्डियोलॉजिस्ट एवं डाक्टर मधु शारद की देख रेख में  पूर्णतया कोरोना के प्रति सतर्कता के साथ आयोजित होग़ा। आप सब जानते है पेसमेकर  एक जीवन प्रदान करने वाली विधा है। सटीक प्रत्यारोपण से मरीज़ की उम्र २० साल तक बढ़ाई जा सकती है। जनपद में लगभग १५०० से २००० पेसमेकर पर जीवन यापन करने वाले मरीज़ों की संख्या होगी। कृष्णा हार्ट केयर कैथ लैब २००९ से पेसमकर  लगा रही है  समय समय पर यह मुफ़्त भी मरीज़ों को लगाई जाती है। यह  शिविर बोस्टन एवं मट्रानिक्स कम्पनी के द्वारा प्रत्यर्पित पेशकर की जाँच करेगा। इस शिविर में जौनपुर भदोही मिर्ज़ापुर प्रतापगढ़ सुल्तानपुर अम्बेडकर नगर आज़मगढ़ आदि जनपदों  के मरीज़ों के पेसमेकर की जाँच करेगा। पहले आए पहले पाए की तर्ज पर जाँच। होगी विदित हो की यह जाँच महानगरों में १५००रु में होती है लेकिन यहाँ पर मुफ़्त होगी।  कृपया रेजिस्ट्रेशन प

जहां भाजपा के विधायक वहां हो रहा है काम विकास चाहिए तो भाजपा को करे मतदान - डा दिनेश शर्मा

Image
मल्हनी का चुनाव तय करेगा प्रदेश में विकास की दिशा - स्वामी प्रसाद मौर्य  जौनपुर। मल्हनी विधान सभा के उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह के प्रचार करने आये प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा यहाँ यादवेश इन्टर कालेज के परिसर में चुनावी जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने अब तक अपने शासन काल में जो कहा जो वादा किया उसे पूरा किया है। सड़क और विकास की बातें कहते हुए श्री शर्मा ने कहा कि जहां भाजपा के विधायक नहीं थे वहां पर काम नहीं किया है। इससे भाजपा की मानसिकता का अनुमान सहज लगाया जा सकता है । श्री शर्मा ने कहा पहले लखनऊ जाने के लिए लोग घूम कर लखनऊ पहुंचते थे हमारी सरकार ने गोमती नदी पर पुल बनवा दिया अब सीधे लखनऊ जा सकते हैं। लेकिन यह नहीं बताया पुल बना कहाँ है। बताया जहाँ हमारे पार्टी के विधायक है वहां की सड़कें चमक रही है। विकास चाहते हैं तो भाजपा को वोट दे मनोज कुमार सिंह को विधायक बनाये। पहले की सरकारें बाहुबलियों को प्रश्रय देती थी हमारी सरकार उनको समाप्त कर रही है। पहले बिजली के संकट से जनता जूझ रही थी लेकिन भाजपा 24सो घन्टे बिजली

गुन्डो माफियाओ की संरक्षण दाता बन गयी है भाजपा सरकार - लीलावती कुशवाहा एमएलसी

Image
जौनपुर । मल्हनी विधानसभा के उप चुनाव में सपा प्रत्याशी लकी यादव के पक्ष में प्रचार करते हुए विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा ने आयोजित चौपाल कार्यक्रम में जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा के शासन काल में गुन्डे माफिया सक्रिय हैं और गरीबों की जमीन पर कब्जा करने से लेकर बहू बेटियों की अस्मत को लूट रहे है और प्रदेश की योगी सरकार गुन्डो का समर्थन करते हुए घन्टा बजा रही है तो जनता की सुरक्षा कैसे कर सकती है।  श्रीमती कुशवाहा ने कहा सरकार छुट्टा जानवरों को छोड़कर किसानों की खेती पर डाका डाल रही है । एक तरफ यूरिया खाद 50 किलो बोरी की जगह 45 किलो करके दाम भी बढ़ा दिया वहीं  किसानों को आय दुगुनी करने का झूठा  आश्वासन दिया है। हम लोग सरकार से जानना चाहते हैं आज दुगुनी कैसे होगी ?   श्रीमती कुशवाहा ने कहा पूरे प्रदेश में सांड के हमले से किसान मर रहे है परंतु सरकार ने एक पैसे का मुआवजा किसानों को नहीं दिया । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी ने किसानों के लिए कानून बनाकर  दुर्घटना होने पर उसके परिवार को ₹5 लाख रुपए देने का कार्य किया था ।  जिला पंचायत