निष्पक्ष मतदान के लिए सपा का प्रतिनिधि मंडल प्रेक्षक से मिल कर दिया पत्रक


जौनपुर। मल्हनी विधानसभा का उप चुनाव निष्पक्ष कराये जाने के लिए समाजवादी पार्टी ने आज आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक आर गिरजा से लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में मिल कर 6 सूत्रीय मांग पत्र देते हुए निष्पक्ष चुनाव की मांग किया है। 
मांग पत्र में कहा गया कि मल्हनी विधानसभा का चुनाव में मतदान प्रक्रिया पैरामिलिट्री बल की देख रेख में कराया जाये। स्थानीय पुलिस बल को मतदान प्रक्रिया से दूर रखा जाये। मतदाता सूची जो भेजी जाये उसका मिलान एजेन्टो की सूची से कराये जाने के बाद मतदान कराया जाये। मांग पत्र में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की विश्वसनीयता पर संदेह व्यक्त करते हुए मतदान प्रक्रिया से दूर रखने की मांग किया गया है ।
सपा प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के साथ पूर्व सांसद तुफानी सरोज, पूर्व मंत्री एवं विधायक शैलेन्द्र यादव ललई, पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर, चुनाव संचालक श्याम बहादुर पाल शामिल रहे है। 

Comments

Popular posts from this blog

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

तेज रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई कार तीन के दर्दनाक मौत