निष्पक्ष मतदान के लिए सपा का प्रतिनिधि मंडल प्रेक्षक से मिल कर दिया पत्रक


जौनपुर। मल्हनी विधानसभा का उप चुनाव निष्पक्ष कराये जाने के लिए समाजवादी पार्टी ने आज आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक आर गिरजा से लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में मिल कर 6 सूत्रीय मांग पत्र देते हुए निष्पक्ष चुनाव की मांग किया है। 
मांग पत्र में कहा गया कि मल्हनी विधानसभा का चुनाव में मतदान प्रक्रिया पैरामिलिट्री बल की देख रेख में कराया जाये। स्थानीय पुलिस बल को मतदान प्रक्रिया से दूर रखा जाये। मतदाता सूची जो भेजी जाये उसका मिलान एजेन्टो की सूची से कराये जाने के बाद मतदान कराया जाये। मांग पत्र में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की विश्वसनीयता पर संदेह व्यक्त करते हुए मतदान प्रक्रिया से दूर रखने की मांग किया गया है ।
सपा प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के साथ पूर्व सांसद तुफानी सरोज, पूर्व मंत्री एवं विधायक शैलेन्द्र यादव ललई, पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर, चुनाव संचालक श्याम बहादुर पाल शामिल रहे है। 

Comments

Popular posts from this blog

कबीरूद्दीनपुर में खूनी संघर्ष पुराने विवाद में युवक पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर सीसीटीवी असलहा लहराने का वीडियो हुआ वारयल

मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से 2 लाख लाभार्थियों के खातों में भेजी 2000 करोड़ की अनुदान राशि

बोलेरे की टक्कर से बाइक सवार युवक की गई जान साथी घायल