मच्छर जनित बीमारी से बचाने के लिए 22 नवम्बर से चलेगा अभियान,जनपद में 156 डेंगू मरीज- सीएमओ

जौनपुर। फाइलेरिया एक प्रकार के कृमि परजीवी द्वारा होने वाली बीमारी है। यह मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है। यह हाथ-पैर, स्तन या अण्डकोश के सूजन (हाइड्रोसील) आदि के रूप में दिखायी देता है। भारत सरकार के विशेषज्ञों का मानना हैं कि आयु वर्ग के अनुरूप वर्ष में एक बार पांच वर्षो तक फाइलेरिया की दवा (डी0ई0सी0) का सेवन करने से फाइलेरिया रोग नहीं होता है। सीएमओ डा जीएसबी लक्ष्मी ने मीडिया से रूबरू होते हुए इस आशय की जानकारी देते बताया कि इससे बचाव के जनपद में वर्ष 2004 से चलाया जा रहा हैं। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी जनपद में 22 नवम्बर 2021 से 07 दिसम्बर 2021 तक मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम (एम0डी0ए0) चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के अन्तर्गत दवा खाली पेट नहीं खाना हैं। 02 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलायें एवं अत्यधिक बीमार लोगों को दवा नहीं खाना हैं। कार्यक्रम के अन्तर्गत 01 टीम (दो सदस्यीय) द्वारा प्रतिदिन 125 लाभार्थियों को घर-घर जाकर अपने सामने दवा खिलाया जायेगा। कार्यक्रम सप्ताह के 04 दिनों सोमवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार को प्रातः 11 बजे से सा...