शिक्षा माफिया के 12 करोड़ की सम्पत्ती पर गरजा जिला प्रशासन का बुलडोजर

भू- माफिया और शिक्षा माफिया के खिलाफ कार्रवाई के तहत गाजीपुर जिला प्रशासन ने सदर कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर छावनी लाइन निवासी एक शिक्षा माफिया राजेंद्र कुशवाहा की सात करोड़ की भूमि को शुक्रवार को मुनादी के बीच कुर्क करने की कार्रवाई की।
सदर क्षेत्राधिकारी ओजस्वी चावला ने बताया कि प्रदेश में भू- माफिया और शिक्षा माफिया के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कार्रवाई की गई। सदर कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर छावनी लाइन निवासी शिक्षा माफिया राजेंद्र कुशवाहा ने अपने पुत्र रमेश कुशवाहा के नाम पर 26 जून 2015 को 1543 रकबा 0.2786 हेक्टेयर भूमि क्रय की थी।
मुनादी के बीच इस जमीन को कुर्क करने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि कुर्क की गई संपत्ति लगभग सात करोड़ की है। कुर्की की कार्रवाई करने वाली टीम में सदर एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह, तहसीलदार अभिषेक राय, सदर कोतवाली दीपेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार रहे। इस दौरान पुलिस फोर्स मौजूद रही।
जिला प्रशासन के आदेश पर बीते वर्ष अगस्त में राजेंद्र कुशवाहा के भाई पारस कुशवाहा के प्रबंधन वाले शिक्षण संस्थान बुद्धम शरणम इंटर क\लेज, ग्लोरियस पब्लिक स्कूल आदर्श गांव छावनी लाइन के अलावा फत्तेहउल्लाहपुर डिग्री कालेज की बिल्डिंग और दस भूखंड और छह बाइक, चार लग्जरी वाहन कुर्क किए गए थे। वह कार्रवाई भी गैंगेस्टर एक्ट के तहत हुई थी। उन संपत्तियों की कीमत 12 करोड़ 31 लाख 59 हजार आंकी गई थी।
परीक्षा में नकल की सुविधा मुहैया कराकर मनचाहे परिणाम दिलाने का ठेका लेने वाले रैकेट के काले कारनामे का खुलासा वर्ष 2016 में उस समय हुआ था जब पालीटेक्निक की प्रदेश स्तर पर हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा में उसके विद्यालय के एक ही कमरे के 12 छात्र प्रदेश में टॉप किए थे। जांच के बाद सारा माजरा जब सामने आया तो 28 छात्रों की प्रवेश परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। 
इस मामले में पारस कुशवाहा सहित अन्य जेल भी भेजे गए थे। उनके खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई भी हुई थी। यही नहीं बुद्धम शरणम इंटर कालेज में हुई टेट परीक्षा में सामूहिक नकल पकड़ी गई थी। यह कार्रवाई एसटीएफ की वाराणसी यूनिट ने की थी। इस दौरान भी पारस कुशवाहा को जेल जाना पड़ा था।

 

 

 

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची