Posts

Showing posts from October 8, 2022

पहले शादी का वादा फिर धर्म परिवर्तन फिर बन्धक बना कर दुष्कर्म अब पहुंचा सलाखों के पीछे

Image
चारबाग इलाके में एक बैंक के चतुर्थश्रेणी कर्मचारी ने शादी का झांसा देकर छात्रा को जाल में फंसाया। फिर लखनऊ से कानपुर लेकर जाकर धर्म परिवर्तन कराया। विरोध पर बंधक बनाकर एक महीने तक शारीरिक शोषण किया। छात्रा के पिता ने नाका थाने में शिकायत की। इसके बाद कानपुर में दबिश देकर पुलिस ने छात्रा को मुक्त कराया, लेकिन आरोपी भाग निकला था। पुलिस ने शुक्रवार को लखनऊ से आरोपी जियाउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक, आरोपित जियाउद्दीन सिद्दीकी मूलरूप से बांदा का रहने वाला है। वह इस समय कानपुर के बेकनगंज में हलीम कंपाउंड परेड पर किराए पर रह रहा था। नाका के अतिरिक्त निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि एक साल पहले जियाउद्दीन चारबाग स्थित एक बैंक में तैनात था। बैंक में खाता खुलवाने के दौरान जियाउद्दीन ने छात्रा की मदद कर उसका नंबर ले लिया था। कुछ समय पहले उसका ट्रांसफर अकबरपुर हो गया था। वह वहां से भी छात्रा से संपर्क में रहा। छात्रा के पिता का आरोप है कि एक महीने पहले आरोपी लखनऊ आया और झांसा देकर होटल में ले जाकर बेटी से दुराचार

परिवार की डांट से नाराज युवती फांसी पर झूली घर में कोहराम

Image
जौनपुर। जनपद के थाना कोतवाली शाहगंज क्षेत्र स्थित हुसैनाबाद गांव में एक युवती परिजनों की डांट से नाराज होकर दुपट्टे के सहारे घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव निवासी 18 वर्षीय रंजना पुत्री बसंत लाल शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद घर के अंदर सोने चली गयी। शनिवार की सुबह जब परिजन जगाने गये तो देखा कि कमरे में पंखे के सहारे युवती फांसी के फंदे पर लटक रही थी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। उपनिरीक्षक प्रभुनाथ यादव ने परिजनों से पूछताछ की। परिजनों के अनुसार युवती की दिमागी हालत ठीक नहीं थी।

शोसल मीडिया पर प्रेम कर प्रेमिका से मिलने आये युवक की जनता ने किया दैहिक समीक्षा

Image
जौनपुर। जनपद के थाना जफराबाद क्षेत्र स्थित  कबुलपुर बाजार में शोसल मीडिया के जरिए प्यार होने पर अपनी कथित प्रेमिका से मिलने भदोही से आये युवक की लोगों ने पिटाई कर दी। बीच बचाव कर लोगों ने उसे ज्यादा पीटने से बचा लिया। मोबाइल के फ़ेसबुक जरिए उक्त युवक का क्षेत्र के ही एक युवती से प्रेम हो गया था। युवक ने बताया कि छह माह पहले फ़ेसबुक के माध्यम से युवती से उसका दोस्ताना सम्बंध हुआ। उसी समय से मेसेंजर पर युवती से बातचीत शुरू हो गयी। पिछले गुरुवार को युवती ने उसे कबुलपुर के लगने वाले में मिलने बुलाया था। जब युवक कबुलपुर के मेले में पहुंचकर उस युवती को अपने आने की सूचना दी। तब युवती तत्काल अपने दो सहेलियों के साथ मेले में आ गयी। उसने युवक को बुला लिया। दोनों एक दुकान पर बैठ कर बातचीत कर रहे थे। उसी समय गांव के कुछ लोग उन दोनों को देख लिया। प्रेम प्रकरण जानकर उसको कुछ लोगों ने पीटना शुरू कर दिया। हांलाकि कुछ लोगों ने पीटने वाले को डांट डपटकर उसे छुड़ाया। लोगों ने युवती की गलती बताकर युवक को भगा दिया।

कांग्रेस को आगे बढ़ाने के लिए दिन रात करूंगा एक,कार्यकर्ताओ का जहां गिरेगा पसीना वहां अपना खून गिराने को हूँ तैयार-बृजलाल खाबरी

Image
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद बृजलाल खाबरी ने कहा कि वह जालौन के खाबरी गांव के मध्यमवर्गीय चमार परिवार में जन्मे हैं। उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह राजनीति में आएंगे लेकिन जब वह कक्षा 9 में पढ़ते थे तो उस समय हुई एक एक घटना ने उन्हें खाबरी बना दिया। उन्होंने कहा कि आज हम जहां खड़े हैं उसमें दीदी प्रियंका गांधी वाड्रा का बड़ा योगदान है। हम हमेशा उनके एहसानमंद रहेंगे। मैं तो कांग्रेस को आगे बढ़ाने के लिए रात दिन एक कर दूंगा। जहां छोटे कार्यकर्ता का पसीना गिरेगा, वहां अपना खून गिराने के लिए तैयार रहूंगा। खाबरी ने कहा कि देश में सबसे बड़ी लड़ाई गैर बराबरी, अधिकारों, महंगाई और बेरोजगारी की है। जब सांसद राहुल गांधी संसद में इसकी चर्चा करते हैं तो मोदी सरकार चर्चा से भागती है। मजबूर होकर राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा निकालनी पड़ी। यह यात्रा नहीं एक व्रत है। 150 दिनों का यह व्रत पूरे देश को एक करेगा। भाजपा सरकार देश में नफरत फैला कर देश को हथियाने का काम कर रही है। खाबरी ने कहा कि राहुल देश को जोड़ऩे के ल

187 लोगों के स्वास्थ्य की जांच व 17 मरीज़ो का हुआ आपरेशन

Image
शरीर को स्वस्थ्य रखना व्यक्ति के हाथ में-डा संदीप मौर्य जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत मेगा निशुल्क संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण एवं सर्जरी शिविर स्थान लक्ष्मी हेल्थ केयर पैरामेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कुत्तुपुर पर आयोजित किया गया। जिसमें 187 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा 17 मरीज़ों का आपरेशन किया गया। वरिष्ठ सर्जन डा संदीप मौर्य व डा चन्द्रकला मौर्या द्वारा मरीज़ों की जांच किया गया।  स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में निशुल्क सभी प्रकार की रक्त जांच, पेशाब जांच, शुगर, ब्लड प्रेशर, एक्सरे, ईसीजी, टीएमटी की जांच किया गया, तथा मरीज़ों का निशुल्क ऑपरेशन बच्चेदानी का तीन, हार्निया का दो, अपेन्डिस का दो, ओविरियन सिस्ट का एक, नसबन्दी तीन, हाइड्रोसिल एक व पित की थैली का पांच, आपरेशन डा संदीप मौर्य द्वारा किया गया ।     इस अवसर पर डा संदीप मौर्य ने कहा कि गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है। उन्होंने महिला पुरुष व बच्चों को स्वस्थ्य रहने की जानकारी देते हुए कहा कि शरीर को स्वस्थ रखना व्यक्ति के हाथ में होता

सीएम योगी ने दिया आदेश प्राथमिक, जूनियर स्कूलो बड़े बदलाव के संकेत

Image
यूपी के सरकारी प्राइमरी और जूनियर स्कूलों की व्‍यवस्‍था में जल्‍द ही बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। योगी सरकार ने यूपी के निजी विश्वविद्यालय, विद्यालय या मान्यता प्राप्त संस्थानों के लिए अपने पास के सरकारी प्राइमरी और जूनियर स्कूलों को गोद लेने का आदेश जारी किया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के ट्विवनिंग के सिद्धांत का पालन करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने यह आदेश जारी किया। इसके तहत 5 से 8 किमी के दायरे में स्थित सरकारी प्राइमरी या जूनियर स्कूलों के साथ ट्यूनिंग की जाएगी। इस योजना के तहत दोनों संस्थानों के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक और शिक्षक विचार विमर्श कर रणनीति तय करेंगे और ट्यूनिंग (युग्मन) करेंगे और पीयर या ग्रुप लर्निंग के लिए वातावरण तैयार करने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी। इससे एक लर्निंग हब बनेगा जिसके माध्यम से दानों संस्थाओं के संसाधनों तक सभी विद्यार्थियों की पहुंच बन पाएगी। ये साझेदारी एक तरह से दो संस्थानों के बीच मेंटरशिप कार्यक्रम की तरह होगी और जिस संस्थान के पास बेहतर संसाधन होंगे। वह दूसरे के साथ साझ

पेट परीक्षा के अभ्यर्थियों यात्रा के लिए रेलवे और रोडवेज की रहेगी यह व्यवस्था सीएम का निर्देश

Image
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 15 व 16 अक्टूबर को प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 (PET) में अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए रेलवे और उत्तर राज्य सड़क परिवहन निगम से उनके आवागमन के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से रेलवे के मंडलीय रेल प्रबंधकों व प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधकों तथा उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार को शुक्रवार को इस आशय का पत्र भेजा गया है। पत्र में उन्होंने कहा है कि पीईटी 2022 के लिए 37,58,209 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। इनमें से 36,60,276 अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के हैं जबकि 97,933 अन्य राज्यों के हैं। यह परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर को प्रदेश के सभी जिलों में दो-दो पालियों में होगी। सभी जिलों के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा में शामिल होने के लिए प्राय: सभी जिलों या आसपास के जिलों के अभ्यर्थी यात्रा करेंगे। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से अभ्यर्थियों की स