शोसल मीडिया पर प्रेम कर प्रेमिका से मिलने आये युवक की जनता ने किया दैहिक समीक्षा


जौनपुर। जनपद के थाना जफराबाद क्षेत्र स्थित 
कबुलपुर बाजार में शोसल मीडिया के जरिए प्यार होने पर अपनी कथित प्रेमिका से मिलने
भदोही से आये युवक की लोगों ने पिटाई कर दी। बीच बचाव कर लोगों ने उसे ज्यादा पीटने से बचा लिया। मोबाइल के फ़ेसबुक जरिए उक्त युवक का क्षेत्र के ही एक युवती से प्रेम हो गया था।
युवक ने बताया कि छह माह पहले फ़ेसबुक के माध्यम से युवती से उसका दोस्ताना सम्बंध हुआ। उसी समय से मेसेंजर पर युवती से बातचीत शुरू हो गयी। पिछले गुरुवार को युवती ने उसे कबुलपुर के लगने वाले में मिलने बुलाया था। जब युवक कबुलपुर के मेले में पहुंचकर उस युवती को अपने आने की सूचना दी। तब युवती तत्काल अपने दो सहेलियों के साथ मेले में आ गयी। उसने युवक को बुला लिया। दोनों एक दुकान पर बैठ कर बातचीत कर रहे थे। उसी समय गांव के कुछ लोग उन दोनों को देख लिया। प्रेम प्रकरण जानकर उसको कुछ लोगों ने पीटना शुरू कर दिया। हांलाकि कुछ लोगों ने पीटने वाले को डांट डपटकर उसे छुड़ाया। लोगों ने युवती की गलती बताकर युवक को भगा दिया।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार