Posts

Showing posts from February 27, 2022

भाजपा प्रत्याशी गिरीश चन्द यादव का जन सम्पर्क अभियान हुआ तेज

Image
जौनपुर । भाजपा के सदर विधानसभा के प्रत्यासी गिरीश चन्द्र यादव नगरी क्षेत्र के मैनीपुर व गोपालपुर गांव में जाकर घर घर जनसंपर्क करके भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान की अपील की इस जनसम्पर्क के दौरान नगर अध्यक्ष उत्तरी विकास शर्मा, मनीष सोनकर , इमरान खान, नंदलाल यादव , बसन्त प्रजापति ,  गौरव मिश्रा , हीरालाल मौर्य, देवानंद मौर्य व राजेश मौर्य उपस्थित रहे ।  ईशी क्रम में ग्रामीण क्षेत्र के करंजाकला मण्डल के पदुमपुर , त्रिलोचनपुर, जमुनीपुर , औरही व गिरधर पुर गांव में जन चौपाल को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी गिरीश चन्द्र यादव जी कहा की प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में पूरे प्रदेश में विकाश की गंगा बही है ।  गरीब कल्याण योजना से गरीब लाभान्वित  हो रहा है। चाहे प्रधानमंत्री आवास हो उज्जवला योजना हो निशुल्क राशन वितरण हो करोना कॉल में  श्रमिकों के खाते में अनुदान दिया हो गया हो बहुत सी ऐसी योजना है जिससे गरीब को लाभ पहुंचा है और उनके जीवन स्तर में सुधार हुआ है जनसंपर्क के दौरान माताओं बहनों द्वारा इस बात को कहते हुए सुना गया है कि मोदी जी रहेन  की घर बन गइल , नही तो हम कभ

देश और व्यक्ति के विकास के लिए मातृभाषा जरूरी: प्रो. गिरिश्वर मिश्र

Image
मातृभाषा से ही व्यक्ति के बीच सर्वोत्तम संवाद: प्रो. निर्मला एस. मौर्य जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं गुरु नानक कॉलेज स्वायत्तशासी चेन्नई के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को  सात दिवसीय ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का समापन समारोह  हुआ। इसका मुख्य विषय था शिक्षण, शोध एवं रोजगार में मातृभाषा की उपादेयता। कार्यशाला के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के पूर्व कुलपति प्रो. गिरिश्वर मिश्र ने कहा कि राष्ट्र की पहचान अपनी भाषा  से होती है। भाषा जीवित तभी रहती है जब उसका उपयोग होता है। भाषा के इस्तेमाल न करने से संस्कृति का नाश हो जाता है। उन्होंने कहा कि देश और व्यक्ति के विकास के लिए मातृभाषा जरूरी है। हम अपने ज्ञान, विचार अभिव्यक्ति का प्रस्तुतीकरण मातृभाषा में करते हैं तो उसमें मौलिकता दिखती है। उन्होंने कहा कि मातृभाषा के प्रति हमें जितना सजग रहना चाहिए उतना हम नहीं हैं, यह चिंता का विषय है। समापन समारोह की अध्यक्षता  करते हुए वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मल

अस्पताल के बिस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी नदीम जावेद की जनता से जानें क्या है अपील

Image
जौनपुर। कांग्रेस के टिकट पर जौनपुर की सदर विधान सभा से चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक नदीम जावेद का एक वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें नदीम जावेद अस्पताल के बिस्तर पर लेटे जौनपुर की आवाम से अपना चुनावी प्रचार करते अपने सहयोग की अपील किया है।  जौनपुर में चुनाव प्रचार के दौरान नदीम जावेद की तबीयत अचानक खराब होने के बाद जनपद में प्राथमिक उपचार के बाद मेदान्ता हास्पिटल दिल्ली चले गये और वहीं पर उनका उपचार जारी है। वीडियो में नदीम जावेद ने जनपद की आवाम से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि प्रचार के दौरान बीमार होने पर चिकित्सक की सलाह पर यहां मेदान्ता अस्पताल में उपचार के लिए आया हूँ।  आप सबकी दुआओ से जल्द ही ठीक होकर आप सभी के बीच आऊंगा। उन्होंने कहा 2012 के चुनाव में जौनपुर की जनता ने अपना आशीर्वाद दिया और विधायक बनाया 2017 में भी जनता का आशीर्वाद मिला। फिर कहा हम राजनैतिक लोग वैचारिक लड़ाई लड़ रहे तथा संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे आशा ही नही विस्वास है। जनता का आशीर्वाद इस बार भी मिलेगा। जनपद के भाईचारा और विकास के लिए पूरी उर्जा और दीवानगी के साथ काम करूंगा। 

तीन मार्च को मल्हनी विधानसभा के कोलाहलगंज में सपा के लिए वोट मांगेंगे मुलायम सिंह यादव

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव 03 मार्च को 12.30 बजे दिन में मल्हनी विधान सभा क्षेत्र के करंजाकला ब्लाक स्थित कोलाहल गंज में समाजवादी पार्टी के लिए वोट मांगने आ रहे है। इस आशय की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने बताया की जन सभा की तैयारी चल रही है। उन्होंने जन सभा में बड़ी तादाद में जनता को पहुंचने की सम्भावना जतायी है।

संस्थापक दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम से गुंजित हुआ टी डी पीजी कॉलेज

Image
जौनपुर। टीडी कॉलेजके संस्थापक ठाकुर तिलकधारी सिंह की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर संस्थापक दिवस समारोह के पूर्व संध्या पर विगत वर्षों की भाँति सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन  किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना ,गणेश वंदना एवं  भगवती दुर्गा वंदना से हुआ। उसके पश्चात संस्थापक जी को नृत्य गीत द्वारा भावांजलि अर्पित की गई। देशभक्ति गीत एवं सैनिकों के जीवन पर आधारित मूक अभिनय नाटिका ने सभी दर्शकों में देश प्रेम की भावना भर दिया। इस कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा लता मंगेशकर को उनके अविस्मरणीय गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में होली गीत, कव्वाली,  राधा कृष्ण का रास- कान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे. , मोबाइल के साइड इफेक्ट पर कार्यक्रम हुए । महिला सशक्तिकरण पर एक नृत्य नाटिका- बेखौफ आज़ाद है जीना मुझे., छोड़ो मेंहदी खड्ग संभालो ..छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई, रामधारी सिंह दिनकर की कालजई रचना रश्मिरथी से कृष्णके उद्घोष- हाँ हाँ दुर्योधन बाँध मुझे ...का भावपूर्ण प्रस्तुतिकरण किया गया । चुनावी माहौल पर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु नुक्कड़ नाटक

बच्चे अपने माता-पिता व घर के लोगों को मतदान करने हेतु करें प्रेरित

Image
जौनपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में चल रहे स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु ग्राम मेहरावां, इटौरी, सोनिकपुर, उड़ली आदि गांव में चुनावी पाठशाला/चुनावी चौपाल आयोजित कर मतदाताओं को 7 मार्च को मतदान करने के लिए जागरुक किया गया। जागरूकता  को लेकर बस्ती व विधालय में पाठशाला/चौपाल लगाई गई। प्रभारी नोडल संकुल रुपेश सिंह ने लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी मतदाता स्वयं मतदान करें तथा अपने परिवार व समाज के सभी लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित करें।  जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने मतदान के महत्व को समझाते हुए कहा कि लोगों को अपने घरों से निकल कर मतदान करने व मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने के लिए प्रेरित करना और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक मतदाता के रुप में सामने लाना है। लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए सभी मतदाता मतदान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए पीडब्ल्यूडी ऐप है। तथा अन्य सभी आप लोग अपने स्मार्टफोन से वोटर

अंकुश यादव का एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में हुआ चयन, रोशन किया जिले का नाम

Image
जौनपुर। तहस मछलीशहर  के अंकुश कुमार यादव ने खेल विकास समिति भारत द्वारा आयोजित दूसरा अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप में प्रतिभाग लिया और जीत हासिल कर जौनपुर सहित अपने माता-पिता का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया। यह खेल नेपाल के पोखरा में 21 से 24 फरवरी 2022 के बीच खेला गया जिसमें अंकुश यादव ने रवि तामाङ्ग  को हराकर विजय प्राप्त की। उनके द्वारा खेले गए मैच की स्कोरिंग कुछ इस प्रकार रही- 17-21, 21-19, 21-17 इस मैच में जीत हासिल करने के पश्चात् अंकुश एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए चयनित हुए हैं जिसका मैच मलेशिया में 8 से 18 सितंबर 2022 के बीच खेला जाएगा। तत्पश्चात् दूसरा मैच यूरो बैडमिंटन चैंपियनशिप आयरलैंड में 14 से 24 नवंबर 2022 के बीच खेला जाएगा।  बता दें कि विजेता अंकुश यादव के पिता का नाम नरेंद्र प्रताप यादव है वे सवैया मीरगंज, तहसील मछलीशहर, जौनपुर के रहने वाले हैं। इतने बड़े मुकाम को हासिल करने के बाद अंकुश ने अपने कोच बाबा मौर्य, डॉ नरेंद्र पाठक व चन्दन पटवा का दिल से शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मेरे कोच व मेरे माता-पिता के आशीर्वाद व सहयोग से ही आज उन्होंने यह

चाकू घोंपकर युवक की हत्या तालाब में शव मिलने से सनसनी

Image
जौनपुर। चुनावी बेला में थाना खुटहन क्षेत्र के सधनपुर गांव में रविवार की सुबह एक युवक शव तालाब में औंधे मुंह उतराया दिखने से सनसनी फैल गई। मृतक के शरीर पर घाव के निशान बता रहे है कि चाकू घोंपकर नृशंस हत्या के बाद शव को तालाब में फेंका गया था। मृतक की शिनाख्त उसी गांव के प्रवेश शर्मा के रूप मे हुई है। हलांकि हत्या का कारण साफ नहीं हो सका है। पुलिस छानबीन कर रही है। तालाब में शव देख कुछ ग्रामीणों के शोर मचाने पर भीड़ जुट गई ग्रामीणों ने शव निकाला। मृतक की शिनाख्त उसी गांव निवासी 22 वर्षीय प्रवेश शर्मा पुत्र राम मूरत शर्मा के रूप में हुई। उसकी हत्या पीठ, कूल्हे और कंधे पर एक चाकू से एक दर्जन से अधिक गम्भीर जख्म केनिशान है। प्रवेश के हत्या की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का कहना है कि प्रवेश रात के समय लगभग आठ बजे रोज की तरह भोजन करने के बाद बरामदे में सोया था। कब विस्तर गायब हुआ पता नहीं चला सुबह घर से करीब चार सौ मीटर दूरी पर स्थित तालाब में उसकी लाश मिली है पुलिस को तालाब के पानी में फेंका गया एक मोबाइल फोन भी मिला है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज

युक्रेन में फंसे भारतीय नागरिको को लेकर सांसद श्याम सिंह यादव है चिन्तित,वापसी के प्रयास में जुटे मांगा यह डिटेल

Image
जौनपुर। रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के चलते युक्रेन में फंसे भारतीय बच्चो को लेकर जौनपुर के संसद श्याम सिंह यादव ने चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि यह बेहद चिन्तनीय बिषय है। भारत सरकार को इसे गम्भीरता से लेते हुए भारतीय बच्चो के वापसी की सुरक्षित व्यवस्था करनी चाहिए।  श्री यादव ने कहा कि युक्रेन में फंसे बच्चो के परिजनो से अपील है कि वे लोग हमारे मोबाइल नंबर 9013997476 और 7393860037 पर बच्चे का पासपोर्ट एवं  युक्रेन का मोबाइल नंबर वाटसप के जरिये भेजे। हमारे द्वारा भारतीय बच्चो को भारत लाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर विदेश मंत्रालय और एम्बेसी से वार्ता किया जायेगा। मोबाइल नंबर आदि रहने से बच्चे से सम्पर्क करके सभी जरूरी जानकारी ली जा सकेगी ताकि उनकी वापसी करायी जा सके। हम पूरी ताकत लगा कर अपने देश के फंसे नागरिको को सुरक्षित भारत वापसी के लिए लगे हुए है।

दबंगो ने अपना दल एस महिला मंच की जिलाध्यक्ष के चालक को आखिर क्यों पीटा पुलिस कर रही है जांच

Image
जौनपुर । विधान सभा चुनाव में मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के महमदपुर गांव में मनबढों ने अपना दल एस महिला मंच की जिलाध्यक्ष संयोगिता चौहान के ड्राइवर की पिटाई कर स्कॉर्पियो के साथ उसे जलाने का प्रयास किया। विरोध के बाद मनबढ़ों ने ड्राइवर को छोड़ा। इसके बाद जिलाध्यक्ष ने मड़ियाहूं कोतवाली में तहरीर दी है। संयोगिता चौहान का ड्राइवर करन सिंह शिल्पकार स्कॉर्पियो से उनको लेने के लिए बारीगांव जा रहा था। वह जैसे ही महमदपुर स्थित यादव बस्ती के पास पहुंचा, अन्य पार्टी का प्रचार कर रहे यादव बस्ती के युवकों ने उसे रोक लिया। इसके बाद युवकों ने करन सिंह शिल्पकार पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए राड से पिटाई कर दी। इससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद युवकों ने उसे स्कॉर्पियो गाड़ी में रस्सी से बांध दिया और पेट्रोल लाकर स्कार्पियो सहित उसे जलाने का प्रयास करने लगे। सूचना पाकर संयोगिता चौहान, राष्ट्रीय सचिव अर्चना पटेल, प्रदेश अध्यक्ष महिला मंच अलका पटेल, प्रदेश सचिव शीलम कन्नौजिया व मीना चौधरी के साथ पहुंची। विरोध करने के बाद दबंगों ने ड्राइवर को छोड़ दिया। कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि तहरीर मिली

सपा के सपने को चकनाचूर करने में जानें कैसे लगे है चन्द सपाई नेता

Image
जौनपुर। विधानसभा 2022 के आम चुनाव में सपा नेतृत्व प्रदेश में सत्ता पर काबिज होने के लिए भले ही बेकरार हो लेकिन इस पार्टी में जिले के नेता गण इस मुहावरे पर काम करते नजर आ रहे है। "मन में राम बगल में छूरी, मिलिहै राम तो काटो मूरी" जनपद के सदर विधान सभा के प्रत्याशी को लेकर सपा के कुछ युवा पदाधिकारी जो कथित रूप से मीडिया से भी नाता रखते है के द्वारा सपा को हराने के लिए पर्दे के पीछे से जो खेल किया जा रहा है उसका जन सामान्य को अन्दाजा लगाना कठिन ही नहीं नामुमकिन भी है।  यहां बता दे कि सपा प्रत्याशी को अब विपक्षी राजनैतिक दल के साथ साथ अपने पार्टी के भितरधातियों से भी मुकाबला करना पड़ रहा है। भितर धाती सपाई नेता जो पार्टी के पदाधिकारी के रूप में पार्टी के नाम पर अपनी पहचान खड़ी किये और जब पार्टी सत्ता की तरफ बढ़ रही है तो ऐसे नेता जी चुनाव के समय अन्दर खाने में सदर विधान सभा से चुनाव लड़ रहे सपा उम्मीदवार के खिलाफ एक अभियान के तहत अपने निकटस्थ लोंगो में प्रचार भी किये है।  सूत्र की माने तो सपाई नेता जी चूंकि खुद सदर विधान सभा के निवासी भी है अपने इलाके सहित स्वाजातिय ज

आखिर अराजक तत्वों ने पद्मश्री वैज्ञानिक लालजी सिंह के नाम का शिलापट्ट क्यों तोड़ा?

Image
जौनपुर। बरईपार मार्ग पर चौराहा के पास  कलवारी गांव निवासी डीएनए फिगरप्रिट के जनक पद्मश्री अलंकृत वैज्ञानिक डा. लालजी सिंह के नाम का शिलापट्ट को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर गिरा दिया। इस करतूत से परिजन सहित ग्रामीण जनों में गुस्सा हैं। विदित हो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2020 में सिकरारा-बरईपार मार्ग का नामकरण डा. लालजी सिंह के नाम पर किया था और चौड़ी करण का आदेश दिया था जिसके क्रम में अब 3.75 करोड़ की लागत से  चौड़ीकरण व उच्चीकरण का कार्य चल रहा है। पिछले महीने उनके नाम का शिलापट्ट लगा था। लेकिन अचानक बीती रात शिलापट्ट क्षतिग्रस्त और गिरा देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। गांव की प्रधान के पति मोहम्मद असलम ने आशंका जताई है कि शरारती तत्वों ने ऐसी करतूत की है। ग्रामीणों का कहना है कि महज छह इंच गहरी नींव के प्लेटफार्म पर मानक के अनुरूप न बनवाए जाने के कारण क्षतिग्रस्त करना आसान हो गया। उन्होंने जिम्मेदार कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। स्व. लालजी सिंह के भतीजे व जीनोम फाउंडेशन कलवारी के को-आर्डीनेटर अरुण कुमार सिंह ने दुख जताते हुए द