भाजपा प्रत्याशी गिरीश चन्द यादव का जन सम्पर्क अभियान हुआ तेज



जौनपुर । भाजपा के सदर विधानसभा के प्रत्यासी गिरीश चन्द्र यादव नगरी क्षेत्र के मैनीपुर व गोपालपुर गांव में जाकर घर घर जनसंपर्क करके भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान की अपील की इस जनसम्पर्क के दौरान नगर अध्यक्ष उत्तरी विकास शर्मा, मनीष सोनकर , इमरान खान, नंदलाल यादव , बसन्त प्रजापति ,  गौरव मिश्रा , हीरालाल मौर्य, देवानंद मौर्य व राजेश मौर्य उपस्थित रहे । 
ईशी क्रम में ग्रामीण क्षेत्र के करंजाकला मण्डल के पदुमपुर , त्रिलोचनपुर, जमुनीपुर , औरही व गिरधर पुर गांव में जन चौपाल को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी गिरीश चन्द्र यादव जी कहा की प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में पूरे प्रदेश में विकाश की गंगा बही है । 
गरीब कल्याण योजना से गरीब लाभान्वित  हो रहा है। चाहे प्रधानमंत्री आवास हो उज्जवला योजना हो निशुल्क राशन वितरण हो करोना कॉल में  श्रमिकों के खाते में अनुदान दिया हो गया हो बहुत सी ऐसी योजना है जिससे गरीब को लाभ पहुंचा है और उनके जीवन स्तर में सुधार हुआ है जनसंपर्क के दौरान माताओं बहनों द्वारा इस बात को कहते हुए सुना गया है कि मोदी जी रहेन  की घर बन गइल , नही तो हम कभी सोचे ना रहे कि हमार पक्का मकान होई । 
जन चौपाल में मंडल अध्यक्ष राज केसर पाल, प्रशांत सिंह दीपक, अमित श्रीवास्तव ,राजू दादा, शुभम सिंह ,नीरज राय आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे,।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह