Posts

Showing posts from October 2, 2024

छात्रा के साथ अश्लील हरकत के आरोपी शिक्षक पर दर्ज हो गयी एफआईआर,जानिए क्या है आरोप

Image
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने वाले प्राध्यापक सुधीर उपाध्याय की मुश्किले लगातार बढ़ती ही जा रही है। अब सुधीर उपाध्याय के खिलाफ बीएससी एनवायरमेंटल साइंस के द्वितीय वर्ष के छात्र सुमित भारद्वाज पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने संविदा शिक्षक सुधीर उपाध्याय सहित तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बीते सोमवार को सुमित ने सरायख्वाजा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने आरोप लगाया था कि कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर हमला किया और इसके पीछे प्रोफेसर सुधीर उपाध्याय का हाथ है। घटना रविवार शाम करीब पांच बजे की है, जब सुमित अपने घर से शहर की ओर जा रहा था। रास्ते में एक अजनबी ने उससे लिफ्ट मांगी और जैसे ही सुमित ने अपनी बाइक रोकी, तीन नकाबपोश लड़कों ने अचानक खानपुर में उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने सुमित के सिर और छाती पर गंभीर प्रहार किए जिससे वह बेहोश हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से सुमित को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां रातभर उसका इलाज चला। गौरतलब है कि वह संविदा शिक्षक सुधीर कुमार उपाध्याय पर विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने यौन

मंगेश मुठभेड़ काण्ड में अब कानूनी जंग शुरू,मां ने एसपी सहित एसटीएफ प्रभारी के खिलाफ पहुंच गई कोर्ट,हुआ वाद दाखिल

Image
जौनपुर। जनपद सुल्तानपुर में विगत माह 28 अगस्त 24 को भारत ज्वेलर्स के हुई दिन दहाड़े लूट के आरोप में एसटीएफ और सुल्तानपुर की पुलिस द्वारा जनपद जौनपुर स्थित बक्शा थाना क्षेत्र के अगरौरा निवासी मंगेश यादव का एनकाउंटर कर दिया। अब इस प्रकरण में एक नया मोड़ आ गया है मंगेश की मां शीला ने पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर, एसटीएफ प्रभारी डीके शाही और अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या व हत्या के षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए जौनपुर सीजेएम की अदालत में वाद प्रार्थना पत्र दिया है। इस पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने वाद दर्ज रजिस्टर कराते हुए 11 अक्तूबर की तिथि  मुकर्रर कर दी है साथ ही थानाध्यक्ष बक्सा से रिपोर्ट तलब की है। यहां बता दें बक्सा थानाक्षेत्र के अगरौरा गांव निवासी मंगेश यादव को विगत माह दो सितम्बर को गिरफ्तार करने के बाद पांच सितम्बर को मुठभेड़ दिखाकर गोली मार दी और उसकी मौत हो गई। इस मुद्दे को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा उठाए जाने पर पूरे प्रदेश में राजनैतिक सियासी जंग छिड़ गई विपक्ष सरकार और पुलिस प्रशासन को मंगेश यादव के बहाने घेरते हुए कटघरे में खड़ा करने