आज की बड़ी घटनाः हेलीकाप्टर हादसे सीडीएस बिपिन रावत सहित 11 लोंगो की मौत

तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार सुबह हेलीकाप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, पत्नी मधुलिका रावत समेत 11 अफसरों के शहीद हो गए, जबकि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का सैन्य अस्पताल, वेलिंगटन में इलाज चल रहा है। हेलीकाप्टर में कुल 14 लोग सवार थे। उनमें से सिर्फ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ही बचे हैं। बाकी अन्य 13 लोगों की मौत हो गई। देश के लोग उनके सकुशल होने की कामना कर रहे हैं। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के बारे में जानकारी देते हुए भारतीय वायुसेना ने बताया कि सैन्य हेलीकाप्टर दुर्घटना में घायल हुए भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को इस साल के स्वतंत्रता दिवस पर 2020 में एक हवाई आपातकाल के दौरान अपने एलसीए तेजस लड़ाकू विमान को बचाने के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। उन्होंने कौशल का प्रदर्शन करते हुए तेजस लड़ाकू को सुरक्षित लैंड कराया था। बुधवार को Mi सीरीज का जो हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उसने सुलुर (Sulur) आर्मी बेस से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद यह तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गय। भारतीय वायुसेना ने ट्विटर पर इस बात की...