ड्यूटी के दौरान मुख्य आरक्षी की अचानक तबीयत बिगड़ी,अस्पताल ले जाते समय मौत


घटना जनपद भदोही की है जिला कारागार से कुछ बंदियों को न्यायालय पेशी पर ले जाने के लिए पहुंचे एक मुख्य आरक्षी की आज बुधवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वह बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र स्थित सिकिया गांव का निवासी था।
शैलेंद्र सिंह(32) की तैनाती ज्ञानपुर में ही थी। हर दिन की तरह बुधवार सुबह करीब सवा दस बजे जिला जेल पहुंचे और बंदियों को पेशी पर ले जाने के लिए बाहर निकाल रहे थे। तभी अचानक तबीयत बिगड़ी और तड़पने लगे। देखते ही देखते वहीं जमीन पर बैठ गए।
जब तक साथी सिपाही कुछ समझ पाते तब तक लेट गए। आनन-फानन महाराज चेत सिंह जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सीओ एके सिंह ने बताया कि परिवार के लोगों को सूचना दे कर बुलाने के पश्चात शव परिजनो के हवाले कर दिया गया है। 

 

 

 

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

*जौनपुर के केराकत थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी सिंह के उपर पर गिरफ्तारी वारंट जारी,*

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह