Posts

Showing posts from April 19, 2021

आज से 30अप्रैल तक रात्रि 08 बजे से सुबह 07बजे तक रहेगा नाइट कर्फ़्यू,ये सेवायें रहेगी मुक्त

Image
  जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा द्वारा कोविड-19 वायरस जनित महामारी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु स्थानीय प्रतिबंध लगाने जाने संबंधी, जनपद में कोविड-19 के संक्रमण के प्रकरणों पर प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत 19 अप्रैल 2021 से प्रतिदिन रात्रि 8:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक जनपद जौनपुर में रात्रिकालीन आवागमन एवं संव्यवहार तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया है। यह प्रतिबंध 30 अप्रैल 2021 तक प्रभावी रहेगा तथा परिस्थितियों के आधार पर इस आदेश में पुनर्विचार संशोधन भी किया जा सकता है। इस व्यवस्था में समस्त आवश्यक सेवाएं स्वास्थ्य एवं चिकित्सा की सेवाएं, आवश्यक वस्तु यथा दवाएं, सब्जी, फल, दूध, रसोई गैस, सीएनजी, आपूर्ति पूर्व की भांति बनी रहेगी और इन सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों कोरोना वायरस वारियर, स्वच्छता कर्मी व डोर स्टेप जुड़े व्यक्तियों की ड्यूटी संबंधी आवागमन पर प्रतिबंध नहीं होगा तथा उनका परिचय पत्र मान होगा। रेलवे स्टेशन तथा बस स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों के आवागमन पर प्रतिबंध नहीं होगा। रेल, बस अथवा फ्लाइट का टिकट यात्रा दिनांक को पास की भांति मान्य होगा तथा यात्र

यूपी के पांच महानगरों में 26अप्रैल तक लाक डाऊन हाई कोर्ट का आदेश

Image
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की कोर्ट संख्या 07 ने दाखिल पीआईएल संख्या 574 की सुनवाई के पश्चात  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को 26 अप्रैल तक पांच कोरोना प्रभावित महानगरों में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट के आदेशानुसार वाराणसी, कानपुर नगर, प्रयागराज, लखनऊ और गोरखपुर में 26 अप्रैल तक अब लॉकडाउन रहेगा।

बेकाबू कोरोना संक्रमण को देख कल 20 अप्रैल को लाक डाऊन पर हो सकता है बड़ा फैसला

Image
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की रफ्तार दिन ब दिन बेकाबू होती जा रही है। रोजाना रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच कोरोना के हालातों पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने टीम 11 के साथ बैठक की। वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर  मिल रही है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन को साप्ताहिक लाक डाऊन की घोषणा कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, खबर है कि उत्तर प्रदेश में कल यानी मंगलवार को आदेश जारी किए जा सकते हैं। हालांकि बैठक में फिलहाल राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने से इनकार कर दिया गया है। मीटिंग में मुख्यमंत्री ने व्यवस्थाओं को मजबूत रखने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ने से यहां पर एक्टिव केस की संख्या दो लाख के करीब जा पहुंची है। एक दिन में राज्य में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड तोड़ 30 हजार 596 नए केस सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 129 लोगों की जान गई है। दूसरी लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित राजधानी लखनऊ हुई है। यहां तो पिछले 24 घंटे में 5,551 मामले सामने आए हैं, जबकि 22 लोगों की जान गई़

पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रशासन का निर्णयः परीक्षायें 15 मई तक स्थगित, कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर से

Image
जौनपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने सभी परीक्षाओं को 15 मई तक स्थगित कर दिया है। वहीं संबद्ध सभी महाविद्यालयों को कामकाज के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। प्राचार्यों को हिदायत दी गई है कि वह कोविड-19 के बचाव मानकों का कड़ाई से पालन कराएं। कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि विवि की तरफ से आयोजित परीक्षाओं, प्रायोगिक परीक्षाओं को आगामी 15 मई तक के लिए स्थगित कर दिया जाए। पाठ्यक्रम से संबंधित कक्षाएं शिक्षण कार्य संस्थान परिसर में न होकर ऑनलाइन संचालित करें। परिसर में शिक्षकों की उपस्थिति के संबंध में कुलपति व प्राचार्य की तरफ से निर्णय लिया जाएगा। विवि-महाविद्यालय में कार्यरत समूह ख, ग एवं घ के कर्मियों की 50 फीसदी की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए साप्ताहिक रोस्टर इस प्रकार तैयार किया जाए कि ऐसे कर्मी वैकल्पिक रूप से कार्यालय में आए व शेष 50 फीसदी कर्मी घर से ही कार्य निष्पादित करेंगे। कुलसचिव ने कुलपति के आदेश पर सभी राजकीय वित्त पोषित स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों को यह निर्देश जारी किया है।

मरीज अब टेलीमेडसिन के जरिए डाक्टरों से सलाह ले कर करें उपचार - मनीष कुमार वर्मा डीएम जौनपुर

Image
कोरोना मरीजों को क्वारेंटाइन करने के लिये प्राइवेट अस्पताल अधिग्रहित  जौनपुर। जनपद में कोरोना के बढ़ते कहर से निपटने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कोविड कमांड सेंटर का फोन नम्बर जारी कर लोगों से टेलीमेडिसिन के माध्यम से डॉक्टरों से सलाह लेने की अपील की है। उन्होंने टेलीमेडिसिन के लिए डॉक्टरों का नम्बर जारी किया है। साथ ही संबंधित डॉक्टरों से भी अपनी पाली के दौरान मोबाइल फोन आन रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने लोगों से ओपीडी की जगह इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर पर लगी डॉक्टरों की ड्यूटी के अनुसार उनसे सम्पर्क कर स्वास्थ्य संबंधी सलाह लेने का अनुरोध किया है। कमांड सेंटर का नम्बर 05452-260666, 05452-260501 है।  टेलीमेडिसिन फैसेलिटी के लिए प्रातः 6ः00 बजे से अपराहन 2ः00 बजे तक डॉ चंद्रशेखर कनौजिया परामर्शी (6307824516), अपराहन 2ः00 बजे से 10ः00 बजे तक डॉ रमेश कुशवाहा परामर्शी (9415611736), रात्रि 10ः00 बजे से सुबह 6ः00 बजे तक डॉक्टर जायसवाल (9451772800) की डियुटी लगायी गयी है। जिला मजिस्ट्रेट ने निजी चिकित्सकों से परामर्श लेने के लिए लगाया है जिनके मोबाइल नम्बर जारी किय

स्व अशोक सिंह का शिक्षा के क्षेत्र में योगदान मील का पत्थर साबित होगा - प्रो आर एन सिंह

Image
प्रबंधक अशोक जी के निधनोपरान्त श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन   जौनपुर। सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था कार्यालय स्थित जज कॉलोनी में तिलकधारी महाविद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार सिंह के निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।  जिसमें  मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र  सिंह ने कहा कि अशोक सिंह का पूरा  जीवन शिक्षा के प्रति समर्पित रहा है उन्होंने पूरे जौनपुर में शैक्षणिक माहौल वातावरण बनाने का कार्य किया। शिक्षा के क्षेत्र में जनपद उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। साहित्यकार गिरीश श्रीवास्तव गिरीश ने कहा कि उनका जीवन बहुत ही सरल व सहज रहा है वह उच्च कोटी  के विचारक एवं प्रखर वक्ता थे शिक्षा के विकास के लिए सदैव  सतत प्रयत्नशील रहे। अखिलेश चंद्र पांडेय ने कहा कि कबीर के साहित्यिक जीवन से वह बहुत प्रभावित थे। वह महाभारत रामायण व गीता से बहुत प्रभावित थे अपने उद्बोधनओं में इन चौपाइयों का जिक्र प्राय: करते थे। बीएचयू के प्रोफेसर डॉ आर. एन. सिंह ने  कहा कि  तिलक धारी महाविद्यालय के विकास में उनका  योगदान  मील के पत्थर की तरह रहा है

पंचायत चुनावः रोकने के लिए याचिका अब पहुंची सुप्रीम कोर्ट, क्या होगा अंजाम........

Image
  उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना महामारी के कहर के बीच पंचायत चुनाव जारी है। हालांकि इसे स्थगित करने को लेकर विपक्ष सहित सरकार के  कई मंत्री और विधायक मांग कर चुके हैं। इस बीच अब इस पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है।   बतादे इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए अब सुप्रीम कोर्ट में यूपी में हो रहे  पंचायत चुनाव पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता ने इस याचिका में राज्य में जारी पंचायत चुनाव पर रोक लगाने की मांग की है। याचिकाकर्ता ने इलाहाबाद HC के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें कोर्ट ने चुनावों को जारी रखने की अनुमति दी थी।  गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की दस्तक होने के बाद प्रदेश में संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। बेकाबू होते संक्रमण के बीच भी राज्य में पंचायत चुनाव जारी है। आज यानी आज सोमवार को चुनाव के लिये  वोटिंग का दूसरा चरण चल रहा है। आज लखनऊ, वाराणसी, गौतम बुद्ध नगर समेत कुल 20 जिलों में वोटिंग हो रही है। चुनाव के दूसरे चरण में करीब सवा तीन करोड़ लोग वोट दे रहे हैं। अभी पंचायत चुनाव मे

डिप्टी पोस्ट मास्टर कन्हैया गुप्ता की मौत, संगठन के व्यक्तकी शोक संवेदना

Image
जौनपुर। पोस्ट आफिस के मुख्य डाक घर में तैनात डिप्टी पोस्ट मास्टर श्री प्रकाश गुप्ता उर्फ कन्हैया की आज सुबह लम्बी बीमारी के चलते मौत हो गयी है । उनका उपचार वाराणसी स्थित बीएचयू में चल रहा था । उनके मृत्यु की खबर आते ही शुभ चिन्तकों सहित विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। विभाग के अधिकारी कर्मचारी खबर मिलने पर उनके आवास पर पहुंचे थे।  डिप्टी पोस्ट मास्टर श्री प्रकाश गुप्ता उर्फ कन्हैया के निधन पर डाक विभाग के कर्मचारी संगठन अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के तत्वावधान पोस्ट मास्टर राम कुमार यादव की अध्यक्षता में शोक सभा की गयी जिसमें सचिव राम उजागिर यादव, हरिशंकर यादव, सभाजीत पाल, अमरनाथ रजक, पूजा गुप्ता, वीना मौर्या आदि कर्मचारियों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आज विभाग ने एक जुझारू साथी को खो दिया है इसकी कमी आजीवन खलेगी। ईश्वर से प्रार्थना है कि मृत आत्मा को शांति प्रदान करे। 

फैक्ट्री में लगी आग लाखों की सम्पत्ति जल कर हुईं राख

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय से लगभग 20किमी दूर  थाना सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित लपरी के  प्रसाद का पूरा गांव में आज दस बजे दिन में एक ब्रश फैक्ट्री में आग लग जाने से लाखों रुपए का सामान, ब्रश व मशीन तथा उसमें रखे गये अनाज आदि जल कर राख हो गया है । आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।आग बुझाने में दो दमकलों तथा सैकड़ों नागरिकों के बावजूद आग पर दो घंटे के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया है।कोईरी डीहा इटौरी सड़क मार्ग पर लपरी स्थित प्रसाद का पूरा गांव में सडक किनारे सुनील कुमार व सजीत कुमार सोनकर ने पिछले पांच सालों से ब्रश फैक्ट्री लगा रखी है। जिसमें आज दिन में दस बजे एक दर्जन मजदूर काम कर रहे थें फैक्ट्री में ब्रश बनानें के लिए केमिकल रखा गया था जिसमें किसी तरह आग लग गयी।आग लगते ही मजदूर फैक्ट्री से भाग निकले कूछ देर देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को आपने आगोश में ले लिया। घटना की सूचना पर अग्नि शमन दल मौके पर पहुंच कर ग्रामीण जनो के सहयोग से आग पर काबू पाया है। 

कोरोना कहरः पत्रकार को भातृ शोक,जौनपुर प्रेस क्लब ने व्यक्त किया शोक संवेदना

Image
जौनपुर। जौनपुर प्रेस क्लब के महामंत्री एवं वरिष्ठ पत्रकार शम्भू नाथ सिंह के अनुज यश नाथ सिंह साफ्टवेयर इंजीनियर की आज प्रातःकाल लगभग 05 बजे के आसपास कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गयी है। उनके निधन खबर आते ही मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।  इस दुखद घटना पर जौनपुर प्रेस क्लब ने आनन फानन में अध्यक्ष कपिल देव मौर्य की अध्यक्षता में  एक शोक सभा करके मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है और इस असीम पीड़ा को सहन करने के लिए इस परिवार को शक्ति प्रदान करनें के लिए भी प्रार्थना किया है।  बतादे कि दो दिवस पहले यश नाथ सिंह सर्दी जुकाम बुखार से पीड़ित हुए और उपचार शुरू हुआ लेकिन कोरोना का संक्रमण इतना शक्ति शाली रहा कि लंश को ही दो दिन में खत्म कर दिया और उनको अपने आगोश में लेकर काल के गाल में पहुंचा दिया।  शोक सभा में जौनपुर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष गण फूलचन्द यादव, बृजेश यदुबंशी, कोषाध्यक्ष आशीष पाण्डेय, राकेश कान्त पाण्डेय, मंत्री गण अवधेश तिवारी, मो अब्बास, राज कुमार सिंह, अजीत सिंह, कौशल पाण्डेय, अरूण कुमार श्रीवास्तव, सहित डा लल्लन मौर्य, शशिकान्त

कोरोना मरीजों के उपचार हेतु 12प्राइवेट अस्पताल हुए, अधिग्रहित सूची जारी

Image
जौनपुर। जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कहर से मरीजों को बचाने के लिए जिला प्रशासन ने जनपद के एक दर्जन प्राईवेट अस्पतालों को अधिग्रहित करते हुए वहां पर कोरोना मरीजों के उपचार की व्यवस्था किया है। सभी अधिग्रहित प्राइवेट अस्पताल कोविड 19 के गाइड लाइन का पालन करते हुए मरीजों का उपचार सुनिश्चित करेंगे।  अधिग्रहित किये गये अस्पतालों की सूची निम्नवत है। जहां कोरोना संक्रमित व्यक्ति अपना उपचार करा सकते हैं। 

उत्तर प्रदेश में नये किरायेदारी कानून को राज्यपाल की मंजूरी, अब नहीं होगी मनमानी

Image
  उत्तर प्रदेश में किराएदारी को लेकर होने वाला विवाद अब खत्म होगा। मकान मालिक और किराएदार दोनों अब मनमानी नहीं कर पाएंगे। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की मंजूरी के बाद उत्तर प्रदेश नगरीय परिसर किरायेदारी विनियमन (द्वितीय) अध्यादेश-2021 की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही यह प्रभावी हो गया है। इस अध्यादेश के लागू होने के बाद मकान मालिक बिना अनुबंध के कोई भी किराएदार नहीं रख सकेगा। किराएदार रखने की सूचना मकान मालिक को दो माह के अंदर किराया प्राधिकारी को देना अनिवार्य हो गया है। मकान मालिक और किराएदार को लिखित करारनामा करते हुए इसकी जानकारी तीन माह के अंदर किराया प्राधिकारी को देना जरूरी हो गया है। आवास विभाग इसके लिए डिजिटल प्लेटफार्म भी तैयार कराएगा, जिससे लोगों को इसकी ऑनलाइन सुविधा मिल सके। मकान मालिक हर साल आवासीय में पांच फीसदी और गैर आवासीय में सात फीसदी किराया बढ़ा सकेगा। किराए वृद्धि की दर में वार्षिक आधार पर चक्रवृद्धि की जाएगी। किराए में ली गई धनराशि फिर से इस अध्यादेश के लागू होने तक उसी तरीके से हर साल पूर्वत दरों पर बढ़ाया जाएगा। किराया बढ़ाने के मामले में मकान माल