फैक्ट्री में लगी आग लाखों की सम्पत्ति जल कर हुईं राख


जौनपुर। जनपद मुख्यालय से लगभग 20किमी दूर  थाना सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित लपरी के  प्रसाद का पूरा गांव में आज दस बजे दिन में एक ब्रश फैक्ट्री में आग लग जाने से लाखों रुपए का सामान, ब्रश व मशीन तथा उसमें रखे गये अनाज आदि जल कर राख हो गया है । आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।आग बुझाने में दो दमकलों तथा सैकड़ों नागरिकों के बावजूद आग पर दो घंटे के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया है।कोईरी डीहा इटौरी सड़क मार्ग पर लपरी स्थित प्रसाद का पूरा गांव में सडक किनारे सुनील कुमार व सजीत कुमार सोनकर ने पिछले पांच सालों से ब्रश फैक्ट्री लगा रखी है।
जिसमें आज दिन में दस बजे एक दर्जन मजदूर काम कर रहे थें फैक्ट्री में ब्रश बनानें के लिए केमिकल रखा गया था जिसमें किसी तरह आग लग गयी।आग लगते ही मजदूर फैक्ट्री से भाग निकले कूछ देर देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को आपने आगोश में ले लिया। घटना की सूचना पर अग्नि शमन दल मौके पर पहुंच कर ग्रामीण जनो के सहयोग से आग पर काबू पाया है। 

Comments

Popular posts from this blog

डीएम कार्यालय के सामने व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान

स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची बिजली टीम पर व्यापारी भड़के

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार