Posts

Showing posts from November 19, 2022

जिन्दा व्यक्ति को मृतक बता कर सरकारी अभिलेख में उसकी जमीन किया अपने नाम डीएम ने करायी जांच अब एफआइआर

Image
जमीन के लिए व्यक्ति कितना गिर सकता है इसका जीता जागता यह घटना उदाहरण है। जी हां जनपद मिर्जापुर में जिंदा व्यक्ति काे मृतक दिखाकर अभिलेखों में गलत ढंग से नाम चढ़ाने के मामले को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने गंभीरता से लिया  और उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर चंद्रभान सिंह को जांचकर आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया और शिकायत सही मिलने पर दोषियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने को कहा। उप जिलाधिकारी की जांच में मामला सही पाया गया कि जिंदा काे मृतक दिखाकर अभिलेखों में गलत तरीके से नाम दर्ज कराया गया है। डीएम ने आश्वासन दिया कि किसी भी पीड़ित के साथ अन्याय नहीं होगा। मिर्जापुर के पड़री थाना क्षेत्र के ग्राम कनौरा निवासी मुरली साहनी पुत्र स्व. राम आधार ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके नाना स्व. उदय चंद निवासी ग्राम कनौरा, तहसील सदर ने अपने जीवन काल में एक किता रजिस्टर्ड वसीयतनामा दिनांक 19-6-1996 को उनकी माता कबूतरी देवी के पक्ष में किया था। माता कबूतरी देवी की मृत्यु के बाद उसके दोनों भाई राजेंद्र प्रसाद व कन्हैया लाल ने माता के वसीयतनामा के आधार पर तहसीलदार सदर, न्यायिक के

फैक्ट्री मैनेजर कान्ड:आखिर पुलिस इसे दुर्घटना क्यों मान रही है,जबकि मौके पर हत्या में प्रयुक्त आला कतल राड डन्डा मिला है ?

Image
जौनपुर। थाना जलालपुर क्षेत्र में फैक्ट्री मैनेजर की संदिग्ध हाल में हुई मौत के मामले में अब एक नया मोड़ सामने आ गया। मैनेजर के बेटे संदीप का आरोप है कि उसके पिता की दुर्घटना में मौत नहीं हुई बल्कि साजिश के तहत हत्या की गई है। उसने पुलिस को दुर्घटना में मौत होने की तहरीर देने से साफ इनकार कर दिया।  संदीप ने बताया कि घटना के समय उसे किसी ने सूचना दी कि तुम्हारे पापा लाल मोहन का घर के पास एक्सीडेंट हो गया है। यही जानकारी मैंने पुलिस को दी थी। लेकिन मौके पर रक्तरंजित डंडा व लोहे का राड मिलना हत्या की पुष्टि करता है। दूसरी तहरीर में संदिग्ध स्थिति में मौत की तहरीर दी है। इसे संज्ञान में लेकर पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए। हमें न्याय मिलना चाहिए।  लहंगपुर स्थित अपने घर पर संदीप ने कहा कि गांव के इस मार्ग पर वाहन बहुत कम चलते हैं। जो चलते हैं, उनकी गति बहुत कम होती है। ऐसे में दुर्घटना की मौत की संभावना बहुत कम है। यदि दुर्घटना हुई होती तो शर्ट-पैंट नहीं फटती। पैंट की पीछे की जेब कुछ फटी थी, जिसमें वह अपना पर्श रखकर बटन बंद करते थे। संभवत: पर्स खींचने में फट गया हो। उनकी बाइक भी पूर

आवासीय विद्यालय की कहांनी: छात्राओ से पैर दबवाती है शिक्षिका, बाथरूम कराती है साफ, शिकायत पर जांच शुरू

Image
यूपी के सोनभद्र जिले के एक आवासीय बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं पर कुछ छात्राओं ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दो शिक्षिका रात में उनसे पैर दबवाती हैं और पैर न दबाने पर डराती धमकाती हैं। जबरन बाथरूम साफ करवाया जाता है। नाश्ता व भोजन भी समय के अनुसार नहीं मिलता। मामला सामने आने के बाद जिले के शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। बीएसए ने जांच के आदेश दिए हैं। शनिवार को पड़ताल के लिए पुलिस भी स्कूल पहुंची। आरोपी शिक्षिकाओं पर मुकदमा दर्ज हो सकता है। ये पूरा मामला नगवां ब्लाक के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का है। नंदना गांव में संचालित विद्यालय में कक्षा छह से आठवीं कक्षा तक की छात्राओं के रहने, खाने-पीने एवं पढ़ाई करने की सुविधा है। कक्षा-11 की छात्राओं ने बीते मंगलवार को ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर दो शिक्षिकाओं पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। कहा कि दोनों शिक्षिका रात में उनसे पैर दबवाती हैं और पैर न दबाने पर डराती धमकाती हैं। जबरन बाथरूम साफ करवाया जाता है। नाश्ता व भोजन भी समय से नहीं दिया जाता है शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को ब्लॉक प्रम

शास्त्री पुल पर खींचे गये तार केबल हटाने की पीडब्लूडी ने जारी किया नोटिस,न हटाने पर होगी कार्रवाई

Image
जौनपुर। अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, निर्माण खण्ड ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि लखनऊ मांझीघाट मार्ग (जौनपुर-आजमगढ़ मार्ग) के किमी0 259 में गोमती नदी पर स्थित शास्त्री पुल क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके मरम्मत का कार्य हो रहा है उक्त सेतु के ऊपर से विभिन्न विभागों एवं एजेन्सियों द्वारा विभिन्न प्रकार के केबल (तार) एवं अन्य डिवाइस इस पार से उस पार तक खींचा गया है जिसके होल्डिंग/ग्राउटिंग इत्यादि के कारण भी सेतु को भी डैमेज किया जा रहा है तथा डेड लोड भी बढ़ जाने के कारण सेतु क्षतिग्रस्त हो रहा है। उक्त के सम्बन्ध में इस कार्यालय के द्वारा तार को हटाने हेतु नोटिस दिया गया था परन्तु सम्बन्धित एजेन्सियों द्वारा अभी तक कोई भी केबल या उपकरण नहीं हटाया गया है उपरोक्त के सम्बन्ध में सर्वसाधारण को पुनः नोटिस दिया जाता है कि सेतु के ऊपर इस पार से उस पार तक बिछाये गये समस्त केबल/तार को सम्बन्धित विभाग/एजेन्सी स्वयं हटा लें अन्यथा विभाग द्वारा केबल को काटकर हटा दिया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी होगी और आपका कोई भी दावा मान्य नहीं होगा।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 85 शिकायती पत्रो में 12 को डीएम ने कराया निस्तारित

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बदलापुर तहसील के सभागार में संपूर्ण समाधान का आयोजन किया गया। उन्हाने समाधान दिवस के अवसर पर शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया ।  ग्राम पंचायत उदपुर घाटमपुर के श्रीनाथ के द्वारा शिकायत की गई कि उनकी जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है, जिस पर थानाध्यक्ष बदलापुर जांच कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए 01 सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिए।   फिरतु निषाद द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्रधानमंत्री आवास का लाभार्थी है लेकिन अभी तक नल एवं विद्युत कनेक्शन नही मिला है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी को जांच पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए।   सराय अहमद निवासी बंसराज ने शिकायत किया की आवासीय आवंटन पर लेखपाल के द्वारा सीमांकन नहीं किया गया है जिससे कब्जा लेने में समस्या उत्पन्न हो रही है जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा आज ही टीम मौके पर भेजकर समस्या का निस्तारण के निर्देश दिए। कुल 85 प्रार्थना पत्र प्रा

बैठक में अनुपस्थित रहने पर प्रभारी चिकित्सा धिकारी की संविदा खत्म करने की चेतावनी

Image
जौनपुर। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कटघरा (एमओआईसी) डाॅ देवेंद्र प्रताप सिंह को चेतावनी दी कि भविष्य में बैठक से अनुपस्थित रहने पर इनकी संविदा को खत्म कर दिया जायेगा। डेंगू संभावित तथा एनएस-1 जांच में धनात्मक पाए गए डेंगू के मरीजों की केस बेस्ड एक्टिविटी की जाएगी। जिस घर में डेंगू के मरीज का पता चलेगा उस घर के चारों तरफ 50 घरों में मच्छरों के स्रोत विनष्टीकरण का कार्य किया जाएगा। बुखार के मरीजों का सर्वे होगा और जागरूकता फैलाई जाएगी। वहां पर ग्राम पंचायत एंटीलार्वा का छिड़काव और फागिंग कराएगा जबकि शहरी क्षेत्र में यह काम नगर पालिका कराएगी। यह सारी एक्टिविटी करके शासन से मिली गूगल सीट पर फीड कर देना है। बैठक में जिले में कुल 394 डेंगू के पुष्ट रोगी होने का पता चला। बताया गया कि जिला अस्पताल में 18 डेंगू के मरीज भर्ती हैं।  उन्होंने बख्शा ब्लाक के कौली तथा रामपुर के सहरा में फैल्सीफेरम मलेरिया के मरीज मिलने के कारणों के बारे में जाना। पता चला कि दोनों ही मामलों में मरीज मूल रू

साम्प्रदायिक सद्भाव से ही देश क़ी उन्नति संभव : कुलपति प्रो.निर्मला एस मौर्य

Image
सात दिवसीय राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव सप्ताह का मना उद्घाटन समारोह  जौनपुर। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रकोष्ठ एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान से सात दिवसीय राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव सप्ताह मनाया जा रहा है l यह सप्ताह 19 से 25 नवंबर तक मनाया जायेगा l उद्घाटन समारोह में सभी धर्मों के सम्मानित वक्ता शामिल थे। राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव सप्ताह का उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि सांप्रदायिक सद्भाव से ही देश की उन्नति एवं प्रगति संभव है , जिस राष्ट्र में सांप्रदायिक सद्भाव स्थिर है,वहाँ आर्थिक, राजनैतिक एवं सामाजिक विकास अग्रसर है l भारत को सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल देते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश में हज़ारों वर्षों से विभिन्न प्रकार के धर्म, जाति , भाषा, संस्कृति पनप रही है l प्रो. मौर्य ने आशा जताई कि विश्वविद्यालय के छात्र जहाँ भी जायेंगे अपने कार्यों द्वारा सांप्रदायिक सद्भाव की खुशबू समाज में फैलाएंगे l कार्यक्रम के नोडल अधिकारी

गिरीश चन्द्र यादव के पत्र पर मिली स्वीकृत मानीकला में होगी नवीन पुलिस चौकी की स्थापना

Image
जौनपुर। प्रदेश सरकार खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद यादव के  प्रयास से थाना खेतासराय के अन्तर्गत घनी आबादी वाले क्षेत्र मानीकला में शासन द्वारा एक नवीन पुलिस चौकी की स्थापना की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार द्वारा 17 मई 2022 को एक पत्र सरकार के प्रमुख सचिव संजय कुमार को दिया गया जिसमे उन्होंने थाना खेतासराय के अन्तर्गत मानीकला में एक नवीन पुलिस चौकी की स्थापना की मांग की थी और कहा कि मानीकला एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है यहां से थाना खेतासराय की दूरी लगभग 10 किलोमीटर है मानीकला एक बड़ी बाजार हैं इसलिए मानीकला क्षेत्र में शांति व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए तथा अपराधों पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाये जाने व जनसमान्य को और अधिक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए मानीकला में नवीन पुलिस चौकी की स्थापना जनहित में नितान्त आवश्यक है। उक्त पत्र के अनुपालन में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव संजय कुमार ने 17 नवंबर 2022 को जनपद जौनपुर के थाना खेतासराय के अंतर्गत मानीकला में नवीन पुलिस चौकी स्थापना की स्वीकृति प्रद

बच्चों के पार्क और सामुदायिक भवन का कुलपति ने किया शिलान्यास

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में कुलपति ने नन्हें मुन्नों के सर्वांगीण विकास के लिए पार्क और विभिन्न तरह के उत्सव आदि के लिए सामुदायिक भवन की आधारशिला शनिवार को रखकर श्री गणेश किया। विधि विधान से पूजन कार्यक्रम करके कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य ने कहा कि परिसर के छोटे छोटे बच्चों और उनकी गतिविधियों के सर्वांगीण विकास के लिए इस पार्क बनाया जाएगा, क्योंकि आज बच्चों को मोबाइल फ़ोन से दूर रखना एक बहुत बड़ी चुनौती है  इसलिए ऐसे पार्क को विकसित किया जाना नितांत आवश्यक था। परिसर में उत्सव आदि के लिए सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम में कुलसचिव महेंद्र कुमार , वित्त अधिकारी संजय कुमार राय , डॉ. पीके कौशिक, डॉ लक्ष्मी मौर्य, शीलनिधी सिंह, रामपुकार, दिवाकर तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।

आइए जानते है मोटरसाइकिल के चलते महामना एक्सप्रेस को 40 मिनट तक ट्रैक पर क्यों रूकना पड़ा

Image
जौनपुर। दिल्ली से वाराणसी जा रही महामना एक्सप्रेस को एक बाइक खुद जलने के साथ ही 40 मिनट तक ट्रेन को रोक दिया। जीआरपी पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद अपने गन्तव्य को रवाना हो सकी। घटना को लेकर जहां पुलिस जांच पड़ताल में लगी है वहीं पर मोटरसाइकिल के चलते ट्रेन को रूकने की घटना चर्चा का बिषय बनी है। जी हां खबर मिली है कि लखनऊ वाराणसी रेल मार्ग पर थाना बक्शा क्षेत्र स्थित बक्शा स्टेशन के निकट बेलापार गांव में रेलवे क्रासिंग पर सुबह लगभग सात बजे के आसपास एक युवक रेलवे लाइन पार कर रहा था कि रेलवे ट्रैक के गेट नंबर 17 सी पर अचानक मोटरसाइकिल फंस गयी।उसी समय ट्रैक पर ट्रेन आती दिखी तो मोटरसाइकिल चालक उसे छोड़कर भाग गया। ट्रेन आयी और मोटरसाइकिल को अपने चपेट में लेली घसीटते चली कि मोटरसाइकिल के पेट्रोल के कारण आग लग गयी और ट्रेन चालक बड़ा हादसा बचाने के लिए ट्रेन रोक कर जीआरपी को सूचित किया।  जीआरपी के लोग घटनास्थल पर पहुंच कर किसी तरह मोटरसाइकिल को निकाले फिर ट्रेन अपने गंतव्य को रवाना हो सकी। अब पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।इस पूरी घटना के समय लगभग 40 मिनट तक ट्रेन