Posts

Showing posts from March, 2024

कांग्रेस ने जारी किया स्टार प्रचारकों की जारी की सूची नदीम जावेद बने कांग्रेस के स्टार प्रचारक

Image
 उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीट पर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज़ कर दी है । 19 अप्रैल को प्रथम चरण संपादित हो रहे चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है । कांग्रेस की कम्पैनिंग लिस्ट में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक नदीम जावेद का नाम शामिल किया गया है,सूचना मिलते ही सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर शीर्ष नेतृत्व को नदीम समर्थक धन्यवाद दे रहे है ।  ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की तरफ़ से रविवार को उत्तर प्रदेश के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी हुई है जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, प्रदेश अध्यक्ष अजय रॉय,सचिन पायलट, राजीव शुक्ला, के साथ नदीम जावेद का नाम भी इन दिग्गजों में शामिल किया गया है, मीडिया को जारी पत्र के माध्यम से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सत्यवीर सिंह ने कहा कि हमारे जैसे कार्यकर्ताओं के लिए गर्व की बात है कि पार्टी के शीर्षस्थ नेतृत्व ने जौनपुर की माटी के लाल को स्टार प्रचारक बनाकर जौनपुर की माटी का सम्मान किया है जो हम सबके लि

पार्टी कोई भी हो हर जगह फल फूल रहा है परिवारवाद, आखिर राजनैतिक दल इससे बाहर क्यों नहीं निकल पा रहे है ?

Image
राजनीति की दुनियां में बातें सिद्धांत और जन हित चाहे जितनी हो रही हो लेकिन ये चमक- ये दमक-फुलों जैसी महक...सब कुछ सरकार तुम्ही से है.। सियासत की दुनिया में दस्तक देने वाले कई सियासतदानों के लिए चुनाव भर जनता जनार्दन (भगवान) की तरह नजर आने वाली जनता नजर आती है। सफलता मिलते ही सभी पीछे छूट जाते है और परिवार प्रथम हो जाता है। राजनीति की चमक, दमक और फुलो जैसी महक संकुचित होकर समाज से ज्यादा परिवार तक सीमित हो जाती है। मसीहा हो या फिर माफिया सबकी चाहत पॉवर और सरकार नजर आने लगती है। जिसके सहारे वे परिवार को बढ़ा सकें और अपनी शक्ति का विस्तार कर सकें। यूपी की सियासत में कई ऐसे सियासतदां उभरे जिन्होंने समाजसेवा, सिद्धांत और मूल्य जैसे तमाम आदर्शवादी विचारों की बात की लेकिन अंत में परिवार को ही चुना। नेतागिरी हो या माफियागिरी, जहां जरूरत पड़ी परिवार को ही सुरक्षित करने में लगे रहे। यूपी की सियासत में ऐसे ढेरों किस्से भरे पड़े हैं। खास बात ये है कि सत्ता व विपक्ष के परिवारवाद की परिभाषा भी अलग-अलग देखने को मिल रही है। सत्ताधारी भाजपा के नेता परिववारवाद पर हमला बोलना शुरू करते हैं तो

देर रात जौनपुर में तड़तड़ाई गोलियां: शराब पीने को मना करने पर बदमाशो ने गोली मारकर युवक को उतारा मौत के घाट

Image
जौनपुर। जनपद के थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित आजमगढ़ जौनपुर मार्ग पर चोरसंड गांव में बने लकी ढाबा पर बीती रात 12 बजे के आसपास गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत फैल गई और इस घटना में बदमाशो ने 24 वर्षीय युवक शहजाद पुत्र अनवर अहमद निवासी लाल दरवाजा जनपद मुख्यालय थाना क्षेत्र कोतवाली की गोलियों से भून कर हत्या कर दिया गया है। लकी ढाबे का संचालन एजाज उर्फ पप्पू नामक व्यक्ति द्वारा किया जाता है।शहजाद उसका भांजा बताया जा रहा है। घटना की खबर मिलने पर थाना गौराबादशाहपुर की पुलिस एवं उप पुलिस अधीक्षक केराकत घटनास्थल पर पहुँच गये घायल शहजाद को जिला अस्पताल भेजा लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहला रास्ते में शहजाद की मौत हो गई है। पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर सुरक्षा का पहरा भी लगाया गया है। घटना के संदर्भ में उप पुलिस अधीक्षक ( सीओ ) केराकत से बात करने पर सीओ ने बताया कि रात के समय तीन चार की संख्या में बदमाश आये और लकी ढाबा पर बैठकर शराब पीने लगे।  शहजाद ने शराब पीने से मना किया तो सभी उठ कर चले गए फिर वापस लोटे और शहजाद को गोलि

योगी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा के रूख के विपरीत मुख्तार को बता दिया गरीबो का मसीहा

Image
मुख्तार अंसारी की मौत के लंबी चुप्पी के बाद अब यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का चौकाने वाला बयान सामने आया है। उन्होंने मुख्तार को गरीबों का मसीहा बताया और कहा कि वो क्रांतिकारी थे। मैंने उन्हें लेकर जो भी बयान दिया है मैं उस पर कायम हूं। ओम प्रकाश राजभर का ये बयान ऐसे समय में आया है जब वो एनडीए के सहयोगी हैं और बीजेपी का रुख इस मुद्दे पर एकदम अलग है। मुख्तार के निधन पर दो दिन तक तो बचते रहे लेकिन शनिवार को अपनी प्रतिक्रिया दे दिए है। सुभासपा प्रमुख् ओम प्रकाश राजभर ने मुख्तार अंसारी को लेकर खुलकर बयान जारी किया और कहा,'ये एक दुखद घटना है और ईश्वर के आगे किसी की नहीं चलती। डॉक्टरों का कहना है जो उनकी मेडिकल रिपोर्ट में हार्ट अटैक को बताया गया है। परिवार का जो आरोप है उसकी सरकार ने जाँच के आदेश दे दिए हैं। जो होगा वो सामने आएगा। मुख्तार को जहर देने के आरोप पर राजभर ने कहा, "कोर्ट में उन्होंने इस बात जिक्र किया था, उसे कोर्ट ने संज्ञान में भी लिया और कहा था कि इसकी जांच कराई जाएगी लेकिन, इधर

समाज विकास क्रान्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कथित उद्योग पति अशोक सिंह जानें क्यों हुए गिरफ्तार

Image
जौनपुर। विगत कई चुनावो से चर्चा में रहने वाले कथित उद्योग पति एवं समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बता दे कि अशोक सिंह जौनपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए आज शनिवार को जनपद मुख्यालय स्थित बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में एक जन सभा कर रहे थे। जन सभा के मुख्य अतिथि खुद अशोक सिंह उपस्थित जनो को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच लाइन बाजार थाने के प्रभारी केके चौबे पुलिस बल के साथ पहुंचकर उन्हें हिरासत में ले लिया। इस संबंध में अशोक ने बयान जारी किया कि भाजपा के दबाव में पुलिस उनको गिरफ्तार की है। भारतीय जनता पार्टी नहीं चाहती है कि वह जौनपुर लोकसभा सदर से चुनाव लड़ सकूं। अशोक सिंह के हिरासत में लिए जाने के बाद कार्यकर्ता विरोध किए लेकिन उसका कोई असर पुलिस पर नहीं हुआ।   इसे लेकर सीओ सिटी देवेश सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा कि थाना लाइन बाजार अन्तर्गत बीआरपी इंटर कालेज के मैदान पर समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह की अध्यक्षता में एक जनसभा का आ

अशोका इंस्टीट्यूट और अल्ट्राटेक सीमेंट के बीच हुआ एम0ओ0यू0 एवं सेंटर आफ एक्सिलेंस का हुआ उद्घाटन

Image
अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेंट और अल्ट्राटेक सीमेंट के बीच आधिकारिक तौर पर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आपसी विकास और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ जिसमें अशोका इंस्टीटयूट की तरफ से चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य एवं अल्ट्राटेक सीमेंट की तरफ से जोनल हेड श्री सुप्रित सिंह धडवाल, तकनीकी एवं ग्राहक समाधान मुंबई द्वारा प्रतिनिधित्व किया गया और साथ ही इण्डियन इण्डस्ट्रीज एशोसियेशन सचिव श्री नीरज पारीख, डीजीएम तकनीकी और ग्राहक समाधान मुंबई श्री हेमंत जैन, क्षेत्रीय प्रमुख टीसीएस काशी अल्ट्रा टेक सीमेंट श्री आदिश सिंह मोदी, और जीएम बिक्री और विपणन श्री सोवेश जैना, के साथ संस्थान के चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य, वाइस चेयरमैन डा0 अमित मौर्य, डायरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव एवं डायरेक्टर फार्मेसी डा0 बृजेश सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया।  कार्यक्रम का शुभारम्भ दीपप्रज्जवलन व राष्ट्र गान के साथ किया गया तथा संस्थान की डायरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान के परिचय को सभा के समक्ष प्र

जानिए किस न्यूज पोर्टल के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में दाखिल किया अभियोग पत्र (चार्जशीट)

Image
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। पुलिस ने पहली चार्जशीट दायर की है। पुलिस का आरोप है कि न्यूज पोर्टल को चीन समर्थक प्रचार के लिए भारी मात्रा में पैसा मिला था। आरोप पत्र पटियाला हाउस कोर्ट में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डॉ. हरदीप कौर की कोर्ट में पेश किया गया। न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक और इसके संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है। बीती 23 फरवरी 2024 को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने गैरकानूनी प्रावधानों के तहत दर्ज मामले में न्यूज पोर्टल के संस्थापक और एडिटर इन चीफ प्रबीर पुरकायस्थ और न्यूज पोर्टल के एचआर हेड अमित चक्रवर्ती के खिलाफ जांच पूरी करने के लिए पुलिस को 20 दिन का और समय दिया था। गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967, इन आरोपों के बाद कि न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक को चीन समर्थक प्रचार के लिए भारी धन प्राप्त हुआ। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पवन कुमार ने जांच की समय बढ़ाते हुए जांच पूरी करने में लंबा समय लेने के लिए दिल्ली पुलिस की खिंचाई भी की थी। उन्होंने पूछ

हिरोइन की तश्करी से अर्जित की गई 15 करोड़ रूपए के सम्पत्ति हुई कुर्क

Image
मिर्जापुर के सबसे बड़े हेरोईन और मादक पदार्थ के तस्कर महेश सोनकर की लगभग 15 करोड़ की संपत्ति को जिला प्रशासन ने शनिवार को कुर्क कर दिया। नगर में उसका कई जगह पर मकान है। पुलिस प्रशासन उसके मकान और वाहनों को कुर्क किया। जिसकी कीमत 15 करोड़ 64 लाख रुपये है। जिले के महुवरिया निवासी महेश सोनकर पिछले तीन दशक से इलाके से हेरोईन, गांजा आदि मादक पदार्थ की तस्करी करता है। इसमें इसका पूर परिवार शामिल हो गया था। मादक पदार्थ की कमाई से महेश सोनकर ने करोड़ों रुपये कमाया। जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा 19 मार्च को महेश सोनकर के खिलाफ गिरोहबंध व असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई का आदेश दिया। गैंग लीडर नगर के महुवरिया विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी महेश सोनकर द्वारा मादक पदार्थ गांजा, हेरोईन आदि की बिक्री से अपनी मां, भाई, बहन व पिता के नाम पर जमीन, मकान, दुकान, आरओ प्लांट, वाहन आदि क्रय किया गया है। जिसकी अनुमानित  कीमत 15 करोड़ 64 लाख रुपये है। सीओ सिटी मनोज गुप्ता ने बताया कि इस संपंत्ति को मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के द्वारा शनिवार को कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है। ब

मुख्तार के जनाजे में शामिल होने वालो को लेकर डीएम और मुख्तार के भाई अफजाल के बीच नोक झोंक जानें क्या रहा मुद्दा

Image
मुख्तार अंसारी के भाई सांसद अफजाल अंसारी की डीएम गाजीपुर के साथ तीखी बहस का वीडियो सामने आया है। डीएम गाजीपुर ने धारा 144 का हवाला देते हुए कहा कि मिट्टी देने केवल परिवार के लोग जाएं, पूरा कस्बा नहीं जाएगा। अगर धारा 144 का उल्लंघन हुआ तो सबके खिलाफ एफआईआर करेंगे।  अफजाल अंसारी वीडियो में बोलते हुए दिख रहे हैं कि किसी के जनाजे में जाने और मिट्टी देने के लिए किसी की परमिशन लेने की जरूरत नहीं है। जितने लोग चाहे मिट्टी से सकते हैं। डीएम ने कहा कि वो जिला निर्वाचन अधिकारी हैं और नियम तोड़ने वालों पर एफआईआर कराएंगी। ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल है।

मूक बधिर किशोरी के बलात्कारी को पुलिस ने मारी गोली, मुठभेड़ के साथ गिरफ्तार

Image
आजमगढ़ में मूक बधिर लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपियों व पुलिस के बीच बीती रात रौनापार थाना क्षेत्र के बघवार बनकटा रोड पर भैसाड़े पुल के पास मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आरोपी घायल हो गए। वहीं, एक मुख्य आरोपी मौके से बाइक लेकर फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा भी बरामद किया है। रौनापार थाने में एक बेटी के पिता ने तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि उनकी 18 वर्षीय बेटी जो गूंगी-बहरी है, वह 27 मार्च को गांव के सीवान में बकरी चरा रही थी। आरोप है कि कुछ लोग उसे गुमराह करके अपने साथ ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं उक्त लोगों द्वारा उसे बेहोशी के हालत में गांव के सीवान में तड़पता छोड़कर फरार हो गए। जब कुछ लोगों की नजर उसपर पड़ी तो इसकी सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन उसका दवा-उपचार कराएं। भुक्तभोगी पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई। बीती देर रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी राहुल चौहान, शिवशंकर व शैलेश यादव कहीं भागने की फिराक में हैं।

जानिए विगत 56 वर्षो से पूर्वांचल की धरती पर कहां सजता है एक अप्रैल को महामूर्ख मेला,होता है धोबिया डांस

Image
सात वार नौ त्योहार की नगरी काशी में त्योहारों और मेलों की लंबी शृंखला है। इन्हीं मेलों में अनोखा मेला है महामूर्ख मेला। हर साल पहली अप्रैल को काशी की जनता महामूर्ख बनने के लिए इस मेले में जुटती है। साढ़े पांच दशकों से महामूर्ख मेला सजता आ रहा है। धोबिया नृत्य और गर्दभ ध्वनि सुनने के लिए गंगा के मुक्ताकाशीय मंच पर जनता की जुटान होती है। पहली अप्रैल को 56वें महामूर्ख मेले में डॉ. राजेंद्र प्रसाद घाट की सीढि़यों पर हजारों श्रोता सिर्फ ठहाका लगाने और महामूर्ख बनने के लिए एकत्र होंगे। कार्यक्रम में धोबिया नृत्य के अलावा बेमेल शादी, नगाड़े की थाप पर डांस और गर्दभ की चीपो-चीपो सुनने के लिए लोग जुटेंगे। महामूर्ख मेले के संयोजक कवि पं. सुदामा तिवारी सांड़ बनारसी ने बताया कि भारतेंदु हरिश्चंद्र के बाद हास्य व्यंग्य व पहली अप्रैल को कोई सार्वजनिक उत्सव नहीं होता था। शनिवार गोष्ठी ने हास्य व्यंग्य के मेले की शुरूआत की। महामूर्ख मेले की शुरुआत 1969 में दशाश्वमेध घाट पर बजड़े पर हुई। इसमें यूपी के राज्यपाल सर होमी मोदी के पुत्र सांसद पीलू मोदी दूल्हा व काशी के रईस

सुबह ही काल ने लील लिया चार जिन्दगियां गैस सिलेंडर फटने से मां और तीन बच्चो कुल चार की दर्दनाक मौत

Image
उत्तर प्रदेश के देवरिया के बरहज तहसील इलाके के भलुअनी स्थित डुमरी गांव में शनिवार की सुबह करीब पांच बजे चाय बनाने के दौरान गैस सिलेंडर भभक गया। जिससे सिलेंडर फट गया। चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। डुमरी गांव निवासी शिवशंकर गुप्त पावरोटी बेचते हैं। सुबह वह दुकान पर जाने के लिए तैयार हो रहे थे। उनकी पत्नी आरती देवी चाय बनाने लगी। इसी बीच गैस सिलेंडर भभकने लगा। सिलेंडर भभक कर फट गया। जिसकी चपेट में आने से शिवशंकर गुप्त की पत्नी आरती देवी (42), पुत्री आंचल (14), सृष्टि (11), पुत्र कुंदन (12) की मौके पर ही मौत हो गई।  सूचना पर इंस्पेक्टर अर्चना सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गईं। डीएम अखंड प्रताप सिंह, एसपी डॉ.संकल्प शर्मा, एडीशनल एसपी डॉ.भीम कुमार गौतम, एसडीएम दिशा श्रीवास्तव, सीओ आदित्य कुमार गौतम आदि ने मौके का जायजा लिया। फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। इतने बड़े हादसे की जानकारी होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। विधिक कार्यवाई जारी है।

हवस के दरिन्दो ने गूंगी बहरी किशोरी के साथ किया सामुहिक दुष्कर्म,एफआईआर दर्ज

Image
हवस के अंधे लोग किस कदर तक गिर सकते हैं, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। दरिंदगी पर उतारू कुछ युवको ने गूंगी, बहरी एक लड़की के साथ दुष्कर्म किया और उसे रात के अंधेरे में गांव के सीवान में तड़पता छोड़कर फरार हो गए। घटना जनपद आजमगढ़ की है। लड़की के साथ हैवानियत करने वाले कुछ लोगों के खिलाफ पिता ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा है। रौनापार थाने में पिता ने तहरीर दी है।  बताया कि उनकी 18 वर्षीय बेटी जो गूंगी-बहरी है, वह 27 मार्च को गांव के सीवान में बकरी चरा रही थी। आरोप है कि कुछ लोग उसे गुमराह करके अपने साथ ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं उक्त लोगों द्वारा उसे बेहोशी के हालत में गांव के सीवान में तड़पता छोड़कर फरार हो गए। जब कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ी तो इसकी सूचना परिजनों को दी।  मौके पर पहुंचे परिजन उसका दवा-उपचार कराएं। जब आराम हुआ तो गूंगी-बहरी लड़की ने अपनी आपबीती इशारा करते हुए बताई। एसओ रौनापार विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के लिए भेज दिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

नगर पालिका के 28 हजार घरो को मिल रहा है दूषित जल,जिम्मेदार है खामोश जल की वसूली है जारी

Image
जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर क्षेत्र में जल मूल्य देना उपभोक्ताओं की मजबूरी है। पानी का कनेक्शन लेने वाले नगर के 28 हजार उपभोक्ताओं से जल मूल्य भी वसूला जाता है, जो जल कर के अतिरिक्त है। जल मूल्य समय से जमा करने के बावजूद लोगों को शुद्ध पानी नसीब नहीं हो रहा है। पानी में गंदगी और बदबू है। शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती है। नगर पालिका परिषद जौनपुर में तीन लाख से अधिक की आबादी है। यहां 28 हजार घर ऐसे हैं जहां पानी के कनेक्शन दिए गए हैं। हर महीने इनसे जलकर वसूला जाता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक नगर पालिका की ओर से सुबह और शाम दो समय पानी की आपूर्ति की जाती है। न तो सुबह पानी उपयोग लायक आता है और ना ही शाम को। पानी में पीलापन और बदबू होती है। बार-बार शिकायतों के बावजूद भी नगर पालिका की ओर से कोई इंतजाम नहीं कराए जा रहे हैं। मधारे टोला, मुफ्ती मोहल्ला, ताड़तला, ढालगर टोला आदि क्षेत्रों में सप्लाई में गंदा पानी आता है। पूर्व सभासद अरुण यादव ने बताया कि यह समस्या मधारे टोला हाट मिलियन वाली गली में, चकप्यार अली, सिपाह में जिन जगहों पर सीधे मिनी ट्यूबवेल से प

जिस मुख्तार के इशारे पर सरकारें अपना बदलती थी निर्णय अब वह गहरी नींद में सो गया,जानें क्या रहा इतिहास

Image
कहते हैं एक ना एक दिन वक्त जरूर बदलता है। ये वक्त ही है कि किसी को अर्श तो किसी को फर्श पर ला पटकता है। हम बात कर रहे हैं बाहुबली मुख्तार अंसारी की। पूर्वांचल में कभी जिस मुख्तार अंसारी के इशारे पर सरकारें अपना निर्णय बदल लेती थीं, आज उसी मुख्तार का बांदा में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। परिवार को इस बात की जानकारी दे दी गई है। देर रात परिवार यहां पहुंचेगा, फिर पांच डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा। इसके बाद मुख्तार का शव परिवार सौंप दिया जाएगा। आइए जानते हैं कैसे एक उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी का भतीजा और स्वतंत्रता सेनानी डॉक्टर मुख़्तार अहमद अंसारी का पोता माफिया बना... अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी को पहली बार उम्रकैद की सजा सुनाई गई। इससे पहले उसे अधिकतम 10 साल की सजा मिली थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पंजाब की रोपड़ जेल से वापस यूपी आने के बाद मुख्तार पर कानून का शिकंजा कसता चला गया। उसे डेढ़ साल के भीतर आठ बार अलग-अलग अदालतों ने सजा सुनाई, जिससे दो बार आजीवन कारावास की सजा भी शामिल थी। इससे उसका जिंदा जेल से बाहर आना नामुमकिन हो गया था। मुख्ता

मुख्तार अंसारी की मौत: साढ़े आठ बजे पहुंचा अस्पताल, नौ डॉक्टरों की टीम इलाज में लगी,साढ़े दस बजे हुई मौत

Image
करीब ढाई साल से बांदा जेल में बंद पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात हार्ट अटैक (कार्डियक अरेस्ट) से मौत हो गई। मुख्तार को मौत से करीब तीन घंटे पहले ही इलाज के लिए मंडलीय कारागार से मेडिकल कॉलेज लाया गया था। जहां नौ डॉक्टरों की टीम उसके इलाज में जुटी थी। रात करीब साढ़े दस बजे जिला प्रशासन ने मुख्तार की मौत की सूचना सार्वजनिक की। तब तक मुख्तार के परिवार का कोई सदस्य मेडिकल कॉलेज नहीं पहुंचा था। गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे मुख्तार की जेल में तबीयत बिगड़ी थी। इसके बाद प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और करीब साढ़े आठ बजे के आसपास उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया था। जहां दो घंटे तक उसका इलाज चला। उसे आईसीयू से सीसीयू में शिफ्ट किया गया। जहां रात साढ़े दस बजे के आसपास उसकी मौत हो गई। तीन दिनों से बीमार चल रहे जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत बृहस्पतिवार रात अचानक फिर बिगड़ गई। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी अंकुर अग्रवाल कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मंडलीय कारागार पहुंचे। करीब 40 मिनट तक अधिकारी जेल के भीतर रहे। इसके ब