हिरोइन की तश्करी से अर्जित की गई 15 करोड़ रूपए के सम्पत्ति हुई कुर्क



मिर्जापुर के सबसे बड़े हेरोईन और मादक पदार्थ के तस्कर महेश सोनकर की लगभग 15 करोड़ की संपत्ति को जिला प्रशासन ने शनिवार को कुर्क कर दिया। नगर में उसका कई जगह पर मकान है। पुलिस प्रशासन उसके मकान और वाहनों को कुर्क किया। जिसकी कीमत 15 करोड़ 64 लाख रुपये है।
जिले के महुवरिया निवासी महेश सोनकर पिछले तीन दशक से इलाके से हेरोईन, गांजा आदि मादक पदार्थ की तस्करी करता है। इसमें इसका पूर परिवार शामिल हो गया था। मादक पदार्थ की कमाई से महेश सोनकर ने करोड़ों रुपये कमाया। जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा 19 मार्च को महेश सोनकर के खिलाफ गिरोहबंध व असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई का आदेश दिया।
गैंग लीडर नगर के महुवरिया विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी महेश सोनकर द्वारा मादक पदार्थ गांजा, हेरोईन आदि की बिक्री से अपनी मां, भाई, बहन व पिता के नाम पर जमीन, मकान, दुकान, आरओ प्लांट, वाहन आदि क्रय किया गया है। जिसकी अनुमानित  कीमत 15 करोड़ 64 लाख रुपये है।
सीओ सिटी मनोज गुप्ता ने बताया कि इस संपंत्ति को मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के द्वारा शनिवार को कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है। बताया कि इसमें विश्वकर्मा कॉलोनी महुवरिया में जमीन व मकान, आरओ प्लांट, विश्वकर्मा कॉलोनी महुवरिया में तीन दुकान, उसके ऊपर दो मंजिला मकान, विश्वकर्मा कालोनी, मोहल्ला शुक्लहा कोतवाली कटरा में दो मंजिला दुकान, ग्राम हरिहरपुर चुरीराम कोतवाली देहात में स्थित जमीन जिसमें झोला बनाने की फैक्ट्री व तीन मशीने लगी हैं।
दो मंजिला आवासीय भवन, सीमेन्ट की ईट निर्मित कारखाना लगवाया है। कटरा कोतवाली रतनगंज में दुकान व मकान, कंतित में जमीन, महुवरिया मोहल्ले में मकान, भरुहना बैंक कालोनी में दो मंजिला रिहायशी मकान, चार पहिया लोडर गाड़ी, एक बाइक को कुर्क किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

जल्द शुरू हो सकता जफराबाद रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण !

कूड़े और गंदगी से बढ़ती जा रही है , आस्था की केंद्र शीतला चौकियां धाम मन्दिर का परिसर

वेल्डिंग शॉप के अंदर चल रहा था अवैध असलहा फैक्ट्री, गिरफ्तार