Posts

Showing posts from November 15, 2020

माता अन्नपूर्णा के दर्शन मात्र से जाने कैसे होती है धन की वर्षा

Image
जौनपुर।  दीपावली के दूसरे दिन बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में पार्वती स्वरूपा माता अन्नपूर्णा के दरबार में अन्नकूट सजाया गया। इस दौरान माता का भव्य श्रृंगार किया गया जिसे देखने के लिये मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। मान्यताओं के अनुसार आज के दिन बाबा विश्वनाथ ने माता से जगत के भरण पोषण के लिये भिक्षा मांगी थी। लिहाजा आज माता का 56 प्रकार के भोगों से श्रृंगार होता है और कहा ये भी जाता है कि आज जो भक्त माता का दर्शन करता है पूरे साल उसका घर धन वैभव से पूर्ण रहता है। गौरतलब है कि वाराणसी बाबा विश्वनाथ की नगरी कही जाती है जहाँ पार्वती स्वरुप में माता अन्नपूर्णा विराजमान है। पुराणों की माने तो माता के दरबार में खुद बाबा विश्वनाथ ने भी जगत के भरण पोषण के लिये भिक्षा मांगी थी। तभी तो माता के इस दरबार में आने वाले हर भक्त के पूरे साल के भरणपोषण का जिम्मा माँ के हवाले रहता है। दीपावली की सुबह माता का दिव्य श्रृंगार होता है। इस दौरान 56 प्रकार के व्यंजनों से मां के दरबार में अन्नकूट सजता है। अन्नकूट को देखने के लिए हर साल काफी भीड़ उमड़ती है, हाला

संतरा स्वास्थ्य के लिए जाने कितना है फायदेमंद तमाम रोगों से कैसे मिलती है निजात

Image
जौनपुर। पूरी दुनिया में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है, तो वहीं अब सर्दी ने भी दस्तक दे दी है। ऐसे में दुनियाभर के डॉक्टर कोरोना महामारी समेत अन्य बीमारियों से बचने के लिए मौसमी फल खाने की सलाह देते है। सर्दियों में बीमारियों से बचने के लिए मौसमी फलों में से संतरा सबसे बेहतर उपाय है। जैसे कि हम सब जानते है कि संतरा में विटामिन सी होता है, लेकिन इसके अलावा संतरे में विटामिन ए और बी, कैल्शियम जैसे तमाम पौषिक तत्व पाए जाते है। संतरा का सेवन करने से इम्युनिटी पावर मजबूत होता है। वर्तमान में कोरोना महामारी के लिए इसका उपयोग खूब किया जा रहा है। संतरे के सेवन करने से क्या-क्या फायदें होते है, आइए हम आपको बताते हैं… संतरे में काफी मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है। इसके अलावा संतरे में प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स भी होता है, जो इम्यून सिस्टम को स्ट्रॉग बनाता है। अगर आप सर्दी के मौसम से इसका सेवन करते है, तो आपकी इम्युनिटी पावर स्ट्रॉग होगी। साथ ही यह बीमारियों से लड़ने में सहायक भी होगी। संतरे में एंटीऑक्सीडेंटस होने के कारण यह हमारे शरीर के ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करके रखत