Posts

Showing posts from December 8, 2020

भदेठी कान्ड: मुख्य अभियुक्त सपा नेता सात माह बाद सलाखों से निकला बाहर

Image
जौनपुर। भदेठी काण्ड के मुख्य आरोपी सपा नेता जावेद सिद्दीकी को आज लगभग सात माह की जेल काटने के पश्चात हाई कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा से मुक्त करते हुए जेल की सलाखों से बाहर कर दिया है। जेल से रिहा होने के बाद जावेद के समर्थकों उनको माला पहना कर स्वागत किया। तत्पश्चात पूरे काफिले के साथ अपने घर को रवाना हो गये।  यहाँ बता दे कि विगत माह 9 जून 2020 को  थाना सरायख्वाज क्षेत्र स्थित ग्राम भदेठी में हरिजनों एवं अल्पसंख्यक समुदायोंके बीच विवाद को लेकर आगजनी की घटना हुई थी जिसे सरकार ने संज्ञान लेते हुए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए 35 लोगों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया यहाँ तक सभी के उपर रासुका की कार्यवाही किया था। इस पूरे मामले में सपा नेता जावेद सिद्दीकी को मुख्य अभियुक्त करार देते हुए जेल भेजा था।  अपराधिक मामले में जिला अदालतों ने जावेद की जमानत याचिका खारिज कर दिया था जिसके खिलाफ हाई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल किया गया था। हाई कोर्ट ने सोमवार 7 दिसम्बर 20 को जमानत मंजूर करते हुए जिला अदालत में वेल बान्ड भर कर जेल से रिहा करने का आदेश दिया।

क्या गोरखपुर का विकास पूर्वांचल का विकास होगा? जाने योगी सरकार की योजना

Image
प्रदेश की योगी सरकार पूर्वांचल के विकास के नाम पर अपने गृह जनपद गोरखपुर के विकास का ताना बाना बुनने में जुटे हुए हैं। इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। पिछले साढ़े तीन साल के कार्यकाल में उन्होंने इस क्षेत्र के लिए कई योजनाओं की सौगात दी है। मुख्यमंत्री की इसी सोच के आधार पर अब पूर्वांचल के 28 जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का फैसला हुआ है। यह रोडमैप गोरखपुर के दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में “पूर्वांचल का सतत विकास” “पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए एक नई पहल” को लेकर 10 दिसंबर से आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार व संगोष्ठी के दौरान तैयार किया जाएगा। इसे “स्वस्थ्य पूर्वांचल” के रूप में सरकार का नया एजेंडा भी कहा जा सकता है। “पूर्वांचल का सतत विकास” तथा “पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए एक नई पहल” को लेकर 10 से 12 दिसंबर को होने वाले इस राष्ट्रीय वेबिनार व संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं  करेंगे। और समापन सत्र में केंद्रीय आयुष मंत्री स्वतन्त्र प्रभार श्रीपद यशो नाइक की विशिष्ट अतिथि के मौजूदगी होगी। यह समूचा आयोजन मुख्यमंत्री योगी

जौनपुर जंक्शन से अकबरपुर तक जल्द होगा रेलवे लाइन का दोहरी करण - महाप्रबंधक

Image
जौनपुर। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने जौनपुर जंक्शन के निरीक्षण कार्यक्रम के तहत उन्होंने स्टेशन परिसर तथा प्लेटफार्म सहित रेलवे कालोनी का भी निरीक्षण करते हुए  साफ सफाई का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जौनपुर जंक्शन पर प्लेटफार्म 5 का विस्तार किया जायेगा। साथ ही अब एक नया प्लेटफार्म निर्मित किया जाएगा। खबर है कि प्लेटफार्म नम्बर 1 पर सैलून से उतरते ही जीएम आशुतोष गंगल अपनी पूरी टीम के साथ प्लेटफार्म के पूर्वी छोर तक गये। वहां फुट ओवरब्रिज देखा। इसके बाद उन्होंने कहा कि यहां दो और फुट ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव पास हो गया है। टेंडर की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो गई है। शीघ्र ही कार्यदायी संस्था ब्रिज बनाने का कार्य शुरू करेगी। जीएम आशुतोष गंगल ने बताया कि जौनपुर जंक्शन से शाहगंज व अकबरपुर तक रेलवे लाइन का दोहरीकरण शीघ्र शुरू होगा। इस मौके पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार लोहाटी, डीआरएम लखनऊ सतीश त्रिपाठी, प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर मनोज गर्ग, मुख्य परिचालन प्रबंधक, पीसीएमटीई, सीएमई प्रोजेक्ट इंजानियर आदि रहे।

किसानों के पक्ष एम एल सी लीलावती कुशवाहा के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शन

Image
मधुबन मऊ । किसानों के आह्वान पर भारत बन्द के तहत समाजवादी पार्टी की एम एल सी लीलावती कुशवाहा के नेतृत्व में  जोर दार प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि  सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  पूरे प्रदेश देश के किसानों के साथ खड़े है ।(जब तक भूखा इनसान रहेगा, धरती पर तुफान )रहेगा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा ने कहा कि सरकार को किसान बिल वापस लेना होगा  क्योंकि जिस देश प्रदेश का किसान, नौजवान, एवं व्यापारी दुःखी  रहेगा वह देश ,प्रदेश कभी तरक्की नहीं कर सकता है । श्रीमती कुशवाहा ने नोट बंदी और जीएसटी से किसानों के हाथ खाली हैं किसानों का न्यूनतम ,समर्थन मूल्य तो नहीं मिल पाया, आय दोगुनी कैसे होगी? सदस्य विधान परिषद ने कहा कि भाजपा सरकार ताना शाह बनकर किसानों की कमर तोड़ दिया। सपा के वरिष्ठ नेता भीमल कुशवाहा ने कहा कि किसान आवारा पशुओ से परेशान है खेत बचाना मुश्किल है । आगे कहा बीज खाद डीजल महंगा है श्री कुशवाहा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि किसान का धान बीचौलिए  औने पौने दाम में खरिद रहे हैं। सपा के वरिष्ठ नेता मुसाफिर याद

भारत बन्द के आन्दोलन को विफल करने हेतु सरकारी मशीनरी ने विपक्षी नेताओं को किया कैद

Image
जौनपुर । किसानों के आन्दोलन का साथ देने का ऐलान करने वाले राजनैतिक दलों के नेताओं को शासन के आदेश पर यहाँ जनपद में उनके घरों एवं थानों पर कैद कर भारत बन्द को सरकारी मशीनरी द्वारा असफल करने का प्रयास किया गया है। सरकारी मशीनरी के इस तरह की कार्यवाहियों की जबर जस्त आलोचना विपक्षी दलों के नेताओं ने किया है।  इस क्रम में सपा के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है। प्रदेश की वर्तमान सरकार दमनकारी हो गयी है लोकतंत्र में हमारे अधिकारों का हनन अपनी मशीनरी के माध्यम से कर रही है। सपा नेताओ को उनके आवास पर गिरफ्तार करके भारत बन्द को विफल करने का सरकारी खेल यदि सरकारी गुन्डई कहा जाये तो किसी भी नजरिए से अतिशयोक्ति नहीं होगा। सपा के पूर्व मंत्री जगदीश नरायन राय का कहना है कि वर्तमान सरकार किसानों की विरोधी सरकार है आज देश में यह स्थिति उत्पन्न हो गयी है कि देश की आवाम अपना विरोध भी किसी मुद्दे पर नहीं जता सकता है। किसान आन्दोलन के समर्थन में भारत बन्द के आह्वान पर घरों बाहर निकलने वाले पूर्व विधायक गुलाब चन्द सरोज, श्रवण जायसवाल, लोहिया वाहिनी के

भारत बन्द आन्दोलन को बिफल करने में जुटा सरकारी तंत्र,राजनैतिक दलों के नेताओं पर पुलिस का पहरा

Image
  आज किसान संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है। किसानों के बुलाये गये बंद का 11 राजनीतिक दलों ने समर्थन किया है। भारत बंद को देखते हुए गृह मंत्रालय ने पहले ही राज्यों को एडवाइजरी जारी कर किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि भारत बंद के नाम पर किसी को भी कानून हाथ में न लेने दिया जाये। अगर कोई जानबूझकर ऐसा करने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ सख्ती से निपटा जाए। सीएम योगी के निर्देश के बाद पुलिस कार्रवाई भी शुरू हो गई है। राजधानी लखनऊ में पुलिस ने किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को हिरासत में ले लिया। कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका में पुलिस ने उन्हें उनके ऑफिस से हिरासत में लिया। उधर, वाराणसी में भी भारत बंद के दौरान माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए दर्जन भर से ज्यादा समाजवादी पार्टी के नेताओं को उनके घर में ही नजरबंद किया गया है। उनके घरों के बाहर पुलिस ने डेरा डाल दिया है। प्रयागराज में किसानों के समर्थन में विपक्षी पार्टिय