Posts

Showing posts from November 11, 2021

सौ साल पहले चोरी कर कनाडा भेजी गयी मां अन्नपूर्णा की मूर्ति भारत आयी,15 नवंबर को काशी विश्वनाथ मन्दिर में होगी स्थापित

Image
भारत से 100 साल पहले चोरी कर कनाडा भेजी गई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति वापस लाई जा चुकी है। मूर्ति को काशी विश्वनाथ मंदिर में 15 नवंबर को स्थापित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश राणा और नीलकंठ तिवारी ने आज मां अन्नपूर्णा की मूर्ति को नई दिल्ली से प्राप्त किया। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी और जीके रेड्डी ने यूपी सरकार को मूर्ति सौंपी। इस मौके पर मीनाक्षी लेखी ने कहा कि एक समय था जब भारत की परंपराएं टूटे हुए घड़े के समान रिसरिस कर देश के बाहर जा रही थीं और आज उसको मरम्मत और मजबूत करके वापस संजोने का काम हो रहा है।  मां अन्नपूर्णा की पुनर्स्‍थापना यात्रा 13 नवंबर को लखनऊ पहुंचेगी। प्रदेश के विभिन्न जिलों से होते हुए यात्रा लखनऊ पहुंचेगी। यात्रा को यादगार बनाने के लिए विभिन्न तरह की तैयारियां की गई हैं। इसके तहत अलग-अलग स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ता व श्रद्धालु फूलों की वर्षा करेंगे। इसके अलावा पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण व आरती करते हुए प्रसाद वितरण भी किया जाएगा।  मां अन्नपूर्णा की मूर्ति को 15 नवंबर को वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ बाबा दरबार क्षेत्र में आगवानी

छठ पूजा में गयी किशोरी के साथ दरिन्दो ने किया गैंगरेप,अब पहुंचे सीखचों के पीछे

Image
बेहद शर्मनाक एवं जघन्य अपराध है कि छठ घाट घूमने गई किशोरी के साथ चार युवकों ने जबरिया पकड़कर गैंगरेप कर दिया है। घटना जनपद देवरिया के थाना सलेमपुर क्षेत्र की है। पीड़‍ित लड़की के पिता की तहरीर पर सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, मारपीट, पाक्सो और एसटी-एससी का मुकदमा दर्ज कर उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया है । सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीया किशोरी नौ नवम्बर को पड़ोस में आए एक रिश्तेदार के साथ नदावर तट पर छठ घाट देखने गई थी। आरोप है कि वहां पर मौजूद चार युवक किशोरी को पकड़ कर झाड़ी में ले गए। विरोध करने पर किशोरी के साथ गए लड़के के साथ मारपीट की। चारों आरोपियों ने किशोरी के साथ गैंगरेप किया। वारदात के बाद पीड़िता घर पहुंची और घटना की जानकारी परिवारवालों को दी। पीड़िता के पिता ने थाने पहुंचकर घटना की तहरीर दी। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 376 डी, 323, 504 आईपीसी ,5/6पाक्सो, एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी सलेमपुर कपिलमुनि सिंह ने कहा कि पुल

सपा हमेशा देश द्रोहियों आतंकवादियों की सरपरस्त रही - मनीष शुक्ला

Image
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव देशद्रोहियों और देश तोड़ने वालों के साथ खड़े हैं। भारत को अखंडता के सूत्र में बांधने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल से देश को तोड़ने वाले जिन्ना की तुलना देश व राष्ट्रीयता का अपमान है। यह बताता है कि सपा और उसके मुखिया देश द्रोहियों के साथ खड़े हैं। प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला आज गुरुवार को जौनपुर जिले के बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के सलामतपुर, ढेमा,  तुलापुर, लेदुका गौरा व बदलापुर बाजार में पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि सपा हमेशा से ही आंतकियों और देशद्रोहियों की सरपरस्त रही है। सपा मुखिया ने सत्ता में रहते हुए देश को असुरक्षित करने की साजिश करने वाले आंतकियों के मुकदमे वापस लेने का प्रयास किया था। जिस आजम खां ने भारत माता के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया था वह सपा की आंखों के तारे हैं और सरकार में उन्हें हमेशा अहम पदों पर बनाए रखा गया था। प्रदेश प्रवक्ता श्री शुक्ला ने कहा कि जिन्ना का समर्थन इस देश की एकता के लिए बलिदान होने वाले हर सेनानी, हर सैनिक और हर राष्ट्

जौनपुर डाक मंडल में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का छात्रवृत्ति खाता खोलने हेतु विशेष अभियान

Image
जौनपुर । डाक मंडल के द्वारा 12 नवम्बर को जनपद में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से नए खाते खोलने का विशेष अभियान चलाया जायेगा । ऐसे छात्र जिनका खाता किसी भी बैंक में नही है यह अभियान उनके लिए विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध होगा । ज्ञातव्य है कि छात्रवृत्ति हेतु आवेदन की तिथि 30 नवम्बर तक बढ़ाई जा चुकी है । छात्रों के अलावा अन्य लोग भी इस पूर्णतया डिजिटल खाते का लाभ ले सकते है । खाता खोलने हेतु किसी भी प्रकार का फॉर्म नही भरना होता है । श्री पी. सी. तिवारी अधीक्षक डाकघर जौनपुर मंडल द्वारा जनपद के सभी नागरिकों से आह्वान किया गया है कि डाकघर द्वारा आयोजित इस अभियान का हिस्सा बनकर डिजिटल खाते के साथ डीबीटी, UPI, बिल पेमेंट्स इत्यादि का लाभ उठाए  डाकघर सदैव आपकी सेवा में तत्पर है।                           

खेल से बच्चों का शारीरिक एवम मानसिक विकास - डॉ0 गोरखनाथ पटेल

Image
जौनपुर । कम्पोजिट विद्यालय नाथूपुर के परिसर में न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर डॉ गोरखनाथ पटेल ने कहा कि खेल के माध्यम से बच्चों के अंदर स्वच्छता जागरूकता के साथ-साथ बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है । खेल प्रतियोगिता में बालक वर्ग के कबड्डी प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर में अहमदपुर, जूनियर वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय नाथूपुर, खो खो में कंपोजिट विद्यालय नाथूपुर, दौड़ में प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में अहमदपुर बालिका वर्ग में जमैथा प्रथम स्थान प्राप्त किया । निर्णायक की भूमिका जिला व्यायाम शिक्षक रविचंद्र यादव एवम वीरेंद्र प्रताप सिंह ने किया । प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत भाषण से किया। क्रीडा प्रतियोगिता में संजीव सिंह ,श्रीमती छाया सिंह,श्रीमती उषा सिंह, राधेश्याम यादव, अनिल प्रजापति, सुनील सिंह, निशा सिंह, सुषमा सिंह ,भारती सिंह,  धीरेंद्र प्रताप सिंह, गीता यादव ,साजेश सिंह सहित सभी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित र

दीवानी न्यायालय के युवा अधिवक्ता का हृदयाघात से निधन, कचहरी में छाया शोक

Image
जौनपुर। जनपद दीवानी न्यायालय के युवा अधिवक्ता एवं थाना जफराबाद क्षेत्र स्थित सरैया  नम्बर दो गांव के मूल निवासी कृष्ण कुमार गिरी एडवोकेट 28 साल पुत्र राजपति गिरी की आज दीवानी न्यायालय परिसर में हृदयाघात के चलते निधन हो गया है।  खबर है कि कृष्ण कुमार पूरे दिन दीवानी न्यायालय में मुकदमें देखे सायंकाल के समय वह अपनी सीट पर बैठकर आराम करने की मुद्रा में हुए और अचानक कुर्सी पर लुढ़क गये साथी अधिवक्ता गण आनन-फानन में उठाकर जिला अस्पताल ले गये जहां चिकत्सकों ने युवा अधिवक्ता को मृत घोषित कर दिया। शव का पुलिस संरक्षण में पोस्टमार्टम कराया गया है।  इस युवा अधिवक्ता के निधन से परिवार सहित दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता जनों में शोक छा गया है। बताया गया कि एक अधिवक्ता के रूप में कृष्ण कुमार गिरी अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन पूरी इमानदारी कै साथ करते रहे है। 

उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ उपासना का महापर्व आज हुआ सम्पन्न

Image
जौनपुर। उदीयमान भगवान भास्कर को अ‌र्घ्य देने के साथ ही आज गुरुवार को लोक आस्था का चार दिवसीय सूर्य उपासना का महापर्व छठी माता का पर्व संपन्न हो गया। आज भोर से ही जनपद में गोमती के पावन तट सहित अन्य नदियों, जलाशयों, पोखरों आदि के किनारे आस्था का जन सैलाब उमड़ा हुआ था। व्रती महिलाओं ने पूजन सामग्री से सजे सूप को हाथ में लेकर  घन्टों जल में खड़े रहकर भगवान भास्कर के उदय होने का इंतजार करते नजर आये सूर्योदय होते उनको जल व दूध से अ‌र्घ्य दिया गया। इसके बाद पूजन-अर्चन कर व्रतियों ने अखंड सौभाग्य के साथ ही पुत्रों के दीर्घजीवी व यशस्वी होने की भगवान सूर्य से प्रार्थना किया। इसके बाद पूजन में शामिल सुहागिनों को सिदूर भेंट कर घाटों पर मौजूद लोगों में प्रसाद का भी वितरण किया। महापर्व के अंतिम दिवस भोर में पौ फटने के पूर्व ही महिलाएं गीत गाती हुई गोमती, सई तट के अलावा गांवों के जलाशयों के किनारे पहुंच गईं। इसके बाद घाटों पर बनाई गई वेदी की देवखरी में गन्ने को गाड़कर छठ माता का विधिवत पूजन किया। इसके बाद छठ माता की कहानियां सुनीं और गीत गाए। एक-दूसरे को सिदूर लगाकर सदा सुहागन की कामना

लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब प्रत्येक नागरिक अपने मताधिकार का सदुपयोग कर सकेगा

Image
जौनपुर। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता बनाने व निर्वाचन साक्षरता बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज विकास खण्ड सिकरारा में खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव के नेतृत्व में ब्लाक के सभी 123 परिषदीय विद्यालयों पर चुनावी पाठशाला आयोजित हुई। जिसके माध्यम से लोगों को वोटर बनने हेतु जागरूक व प्रेरित करते हुए निर्वाचन से सम्बंधित जानकारियां दी गई।   इस अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय डीहजहनिया में चुनावी पाठशाला में खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने उपस्थित अभिभावकों से कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब प्रत्येक नागरिक अपने मताधिकार का सदुपयोग करेगा और मतदान तभी कर पायेंगे जब आप वोटर होगें। इसलिए प्रत्येक युवा को चाहिए जिनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर है, वो अपना व  परिवार के लोगों को वोटर बनवाए। 30 नवम्बर तक वोटर बनने का अभियान चलेगा, इस बीच अपने बी एल ओ से सम्पर्क करें या एन वी एस पी पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कर वोटर बनने हेतु आन लाइन आवेदन कर सकते हैं तथा ऐप से निर्वाचन से सम्बंधित अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने बच्चों को भी प्रे

मुख्यालय पर चौराहों के सुंदरीकरण करण के लिए परिषद का जानें क्या है प्लान

Image
जौनपुर । जनपद मुख्यालय पर नगर पालिका परिषद के द्वारा चौराहों के सुंदरीकरण का प्लान तैयार किया जा रहा है। जल्द ही काम शुरू कराया जाएगा। इसके तहत चौराहों का सुंदरीकरण व मरम्मत दोनों ही काम पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तर्ज पर किया जाएगा। ऐसे में बदहाल पड़े चौराहे आकर्षक डिजाइन में तैयार किए जाएंगे। इसको लेकर निजी संस्थाओं से बातचीत की जा रही है। इस आशय की जानकारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद संतोष कुमार मिश्रा ने दी है।  ईओ नगर पालिका के अनुसार जेसीज चौराहे पर अमरावती ग्रुप की तरफ से पहले ही सुंदरीकरण किया गया था। यहां चौराहे का सेंटर सही न होने पर जाम लगता था, ऐसे में इसको तोड़ दिया गया है। अब यहां पर दूसरे सेंटर में चौराहा बनाया जाएगा। इसके बाद ही सुंदरीकरण किया जाएगा। इसकी डिजाइन तैयार हो रही है। इसी तरह सिपाह तिराहे पर आभूषण व्यवसायी गहना कोठी की तरफ से आकर्षक झरना का सुंदरीकरण कराया गया था। यह वर्तमान में टूटा व बंद पड़ा हुआ है। इसकी मरम्मत कराई जाएगी। पचहटिया व वाजिदपुर तिराहे पर सुंदरीकरण का कार्य कराया जाना है। इसके लिए नगर पालिका की ओर से प्राइवेट पार्टनरशिप की तर्

बड़ा रेल हादसा: वाराणसी लखनऊ रेलमार्ग पर पर श्रीकृष्णा नगर रेलवे स्टेशन के पास पलटी ट्रेन

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय से लगभग 40 किमी दूर वाराणसी लखनऊ रेल मार्ग पर स्थित श्रीकृष्णा नगर रेलवे स्टेशन के पास उदपुर घाटमपुर में बड़ा रेल हादसा हो गया है। माल गाड़ी की 21 बोगियां रेल की पटरी से नीचे उतर गयी है रेल मार्ग जाम हो गया और तमाम रेल गाड़ियां जहां की तहां खड़ी कर दी गयी है घटना की सूचना पर रेल विभाग घटना स्थल पर पहुंच कर यातायात व्यवस्था बहाल करने के लिए जुट गया है। । मिली खबर के अनुसार आज गुरुवार की सुबह  मुगलसराय से कोयला लाने के लिए सुल्तानपुर से सुबह 06:58 बजे मालगाड़ी रवाना हुई। मालगाड़ी में 59 बोगी लगी थीं। मालगाड़ी श्रीकृष्ण नगर रेलवे क्रॉसिंग को पार करने के बाद सुबह लगभग 07:58 बजे उदपुर घाटमपुर के पास पहुंची थी कि अचानक बीच की कुछ बोगीयां  ट्रैक से नीचे उतर गईं। ट्रेन की गति अधिक होने के कारण आगे से 16 और पीछे से 21 बोगी को छोड़कर बची 21 बोगी पलट गईं।  हैं। घटना के कारण वाराणसी-सुल्तानपुर रेल मार्ग जाम हो गया है। महामना एक्सप्रेस, सुल्तानपुर जौनपुर वाराणसी पैसेंजर बीच में ही खड़ी है। इसके चलते यात्री परेशान हैं। घटना के बाबत श्रीकृष्ण नगर रेलवे

मां ने बेटी के हत्या की खबर सुनी तो कर ली आत्म हत्या, जानें क्या है पूरी कहानी

Image
मऊआइमा के किरांव चौहान का पूरा गांव में नंदिनी सिंह (15) की घर के अंदर ही हत्या कर शव को आंगन में दफन कर दिया। नंदिनी की मां ने जब बेटी की हत्या के बारे में सुना तो उन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों शवों के अंत्येष्टि की तैयारी की जा रही थी तभी पुलिस को भनक लग गई। पुलिस पहुंची तो नंदिनी के दफन शव को बाहर निकाला जा चुका था। हालांकि पुलिस के आने से पहले ही बड़ा भाई फरार हो गया। पुलिस ने परिवार के अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया है।  किरांव चौहान का पूरा गांव के रहने वाले नरेंद्र सिंह अपने दूसरे नंबर के बेटे दरोगा सिंह के साथ सूरत में रहकर नौकरी करता है। बाकी परिवार गांव में रहता है। गत दिवस तड़के नरेंद्र सिंह के बड़े बेटे सरदार सिंह ने सोरांव पुलिस को सूचना दी कि उनकी मां सुशीला देवी (50) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव घर वालों को सौंप दिया गया लेकिन सुशीला की अंत्येष्टि नहीं की गई। रात में किसी ने पुलिस को सूचना दी कि सुशीला की बेटी नंदिनी की हत्या करके घर में दफन कर दिया गया है। घर वालों ने देर रात सु

प्रदूषित शहरो की सूची में पहले नम्बर पर गाजियाबाद रहा,हवा होती जा रही है दमघोंटू

Image
दिवाली में जलाए गए पटाखोंं और पराली के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर की हवा में सांस लेना जोखिम भरा हो गया है। इन शहरों की हवा दमघोंटू होती जा रही है। गाजियाबाद में तो लगातार हवा की क्वालिटी गंभीर श्रेणी में दर्ज की जा रही है। कल यानी बुधवार को देश के 141 प्रदूषित शहरों की लिस्ट में पहले नंबर पर गाजियाबाद रहा। बीते दिन गाजियाबाद का एक्यूआई 428 रहा। इसके अलावा दिल्ली में भी वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। 10 नवंबर को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 372 रहा।  इसके साथ ही कई अन्य शहरों में हालात गंभीर बने हुए हैं। इस बीच अगले दो दिन हवा के बिगड़ने का अनुमान है। ऐसा कहा जा रहा है कि 14 नवंबर से दिल्ली-एनसीआर में एयर क्लालिटी बेहतर हो सकती है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी सफर का कहना है कि पड़ोसी राज्यों में लगातार पराली जलाई जा रही है, जिसके चलते हवा की गुणवत्ता बिगड़ रही है। बीते 24 घंटे में ही 5317 पराली जलाई गई हैं, जिससे उत्पन्न होने वाले पीएम 2.5 की प्रदूषण में 27 फीसदी हिस्सेदारी रही। बताया गया है कि हवा की दिशा उत्तर पश्चिम बनी हुई है और रफ्तार

सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी पूर्व मंत्री दोषी करार हो सकती है सजा

Image
चित्रकूट की महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसकी नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकत के आरोपी पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति और उसके सहयोगी आशीष शुक्ला व अशोक तिवारी को एमपी-एमएलए कोर्ट ने दोषी ठहराया है। विशेष न्यायाधीश पवन कुमार राय की अदालत ने दोषियों को सजा सुनने के लिए 12 नवंबर को जेल से तलब किया है। कोर्ट ने इसी मामले में आरोपी रहे अमरेंद्र सिंह उर्फ  पिंटू सिंह, विकास वर्मा, चंद्रपाल व रुपेश्वर उर्फ  रुपेश को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है। इन सभी के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था। सभी आरोपी जेल में बंद हैं। कोर्ट में सरकारी वकीलों ने बताया कि चित्रकूट की पीड़ित महिला ने 18 फरवरी, 2017 को लखनऊ के गौतम पल्ली थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि सपा सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रजापति समेत सभी आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसकी नाबालिग बेटी के साथ भी दुष्कर्म का प्रयास किया। खनन का पट्टे दिलाने के नाम पर शोषण रिपोर्ट में कहा गया कि खनन का कार्य दिलाने के लिए आरोपियों ने महिला को लखनऊ बुलाया। इसके बाद कई जगहों पर