दीवानी न्यायालय के युवा अधिवक्ता का हृदयाघात से निधन, कचहरी में छाया शोक


जौनपुर। जनपद दीवानी न्यायालय के युवा अधिवक्ता एवं थाना जफराबाद क्षेत्र स्थित सरैया  नम्बर दो गांव के मूल निवासी कृष्ण कुमार गिरी एडवोकेट 28 साल पुत्र राजपति गिरी की आज दीवानी न्यायालय परिसर में हृदयाघात के चलते निधन हो गया है। 
खबर है कि कृष्ण कुमार पूरे दिन दीवानी न्यायालय में मुकदमें देखे सायंकाल के समय वह अपनी सीट पर बैठकर आराम करने की मुद्रा में हुए और अचानक कुर्सी पर लुढ़क गये साथी अधिवक्ता गण आनन-फानन में उठाकर जिला अस्पताल ले गये जहां चिकत्सकों ने युवा अधिवक्ता को मृत घोषित कर दिया। शव का पुलिस संरक्षण में पोस्टमार्टम कराया गया है। 
इस युवा अधिवक्ता के निधन से परिवार सहित दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता जनों में शोक छा गया है। बताया गया कि एक अधिवक्ता के रूप में कृष्ण कुमार गिरी अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन पूरी इमानदारी कै साथ करते रहे है। 


Comments

Popular posts from this blog

स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची बिजली टीम पर व्यापारी भड़के

डीएम कार्यालय के सामने व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान

सिकरारा पुलिस और स्वाट टीम की कार्रवाई , 32 बोरी अवैध पटाखे के साथ दो गिरफ्तार