खेल से बच्चों का शारीरिक एवम मानसिक विकास - डॉ0 गोरखनाथ पटेल



जौनपुर । कम्पोजिट विद्यालय नाथूपुर के परिसर में न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर डॉ गोरखनाथ पटेल ने कहा कि खेल के माध्यम से बच्चों के अंदर स्वच्छता जागरूकता के साथ-साथ बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है ।
खेल प्रतियोगिता में बालक वर्ग के कबड्डी प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर में अहमदपुर, जूनियर वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय नाथूपुर, खो खो में कंपोजिट विद्यालय नाथूपुर, दौड़ में प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में अहमदपुर बालिका वर्ग में जमैथा प्रथम स्थान प्राप्त किया । निर्णायक की भूमिका जिला व्यायाम शिक्षक रविचंद्र यादव एवम वीरेंद्र प्रताप सिंह ने किया ।
प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत भाषण से किया।
क्रीडा प्रतियोगिता में संजीव सिंह ,श्रीमती छाया सिंह,श्रीमती उषा सिंह, राधेश्याम यादव, अनिल प्रजापति, सुनील सिंह, निशा सिंह, सुषमा सिंह ,भारती सिंह,  धीरेंद्र प्रताप सिंह, गीता यादव ,साजेश सिंह सहित सभी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे । क्रीडा प्रतियोगिता कार्यक्रम  आभार खंड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी शशांक सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्रीमती सुचिता सिंह एवं संचालन राममिलन द्वारा किया गया ।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम